DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, June 30, 2016

श्रावस्ती : शिक्षक गायब मिले तो नपेंगे बीईओ, नए शैक्षिक सत्र में शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में दर्ज करानी होगी छुट्टी, बिना छुट्टी दर्ज कराये यदि शिक्षक गायब मिले तो कार्यवाही तय

नए शैक्षिक सत्र में शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में दर्ज करवानी होगी छुट्टी

बिना छुट्टी दर्ज कराए गायब मिले शिक्षक तो भुगतेंगे दंड, जिम्मेदारी तय

शिक्षकों पर सख्ती

जागरण संवाददाता, श्रवस्ती: नए शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अवकाश लेने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब छुट्टी लेने पर शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में निर्धारित पंजिका में अपना अवकाश दर्ज कराना होगा। बिना छुट्टी दर्ज कराए यदि कोई शिक्षक स्कूल से गायब मिला तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक की इस लापरवाही का खामियाजा खंड शिक्षा अधिकारियों को भी भुगतना पड़ेगा। बीएसए ने इस आशय का फरमान जारी कर छुट्टी दर्ज करने के लिए कर्मचारी की तैनाती कर दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में स्कूल से गायब शिक्षकों के बारे में पड़ताल करने पर यह पाया जाता है कि शिक्षक अवकाश पर हैं। अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र उपस्थिति पंजिका में रखा मिलता है। कभी-कभार तो बिना तिथि डाले ही प्रार्थना पत्र रखकर शिक्षक फरार हो जाते हैं। 1शिक्षकों के इस रवैये से विद्यालय के साथ प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की भी छवि धूमिल हो रही है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की गई है। बीएसए ने बताया कि एक जुलाई से छुट्टी लेने की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत आपात कालीन अवकाश से लेकर किसी भी तरह के अवकाश के लिए बीएसए कार्यालय में निर्धारित पंजिका में अपनी छुट्टी दर्ज करानी होगी। बीएसए ने बताया कि निर्धारित पंजिका में यदि अवकाश दर्ज नहीं है तथा औचक निरीक्षण में संबंधित शिक्षक अनुपस्थित पाया गया तो उसके अवकाश पर होने की दशा में भी अवकाश मान्य नहीं होगा। ऐसे शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों का यह दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र के सभी शिक्षकों को इस व्यवस्था के बारे में विस्तार से समझा दें। शिक्षकों की अनुपस्थित की दशा में खंड शिक्षा अधिकारियों को भी लापरवाह मनाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 1बीएसए ने बताया कि कार्यालय में तैनात सर्वशिक्षा अभियान के सहायक लेखाकार विनोद पांडेय को शिक्षकों का अवकाश दर्ज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छुट्टी लेने की दशा में शिक्षक उनके मोबाइल नंबर-9453009402 पर फोन अथवा एसएमएस कर अपना अवकाश दर्ज कराएंगे।

No comments:
Write comments