DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Monday, April 24, 2017

हरदोई : डीएम के आदेश पर हुआ सघन निरीक्षण, डॉक्टरों, टीचरों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ती, सफाई कर्मियों पर हुई कार्यवाही

अनुपस्थित डॉक्टरों व टीचरों पर कार्रवाई
डीएम के आदेश पर किया गया था निरीक्षण, कई विद्यालय मिले बंद तो अस्पतालों से नदारद थे चिकित्सक
22 सफाई कर्मियों का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, हरदोई: चलो देर से ही सही। अधिकारियों को शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान तो आया। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को कराए गए सघन निरीक्षण अभियान में विद्यालयों से मास्टर और अस्पतालों से डाक्टर गायब मिले। अधिकारियों ने शनिवार की देर शाम तक निरीक्षण आख्या दी। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिले शिक्षक शिक्षिकाओं पर कार्रवाई का आदेश देते हुए चिकित्सकों से कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 1जिलाधिकारी के आदेश पर हुए निरीक्षण अभियान की अलग-अलग विकास खंडों के विद्यालयों की अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय सवायजपुर की अंजूलता, जूनियर विद्यालय सवायजपुर के अनुदेशक नीतिश कुमार अनुपस्थित मिले। सेलापुर में विद्यालय बंद मिला। शुक्लापुर भगत में भी विद्यालय बंद मिला। जूनियर गोसवां की अंकिता देवी, प्राथमिक विद्यालय उमरापुर के रामकुमार सिंह, हरपालपुर आलोक मिश्र, प्राथमिक विद्यालय बिल्सरी की निमिश गुप्ता, प्राथमिक बावन की अलबीना अनुपस्थित, राघवपुर के नदीम अहमद व अभित्र तिवारी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा ऐंचा प्राथमिक विद्यालय की रेखा देवी, प्राथमिक विद्यालय करीम नगर के शैलेंद्र कुमार, जूनियर करीम नगर के अतुल कुमार शुक्ला व प्रमोद कुमार अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय भदिरावां बेरुआ की रेखा देवी पांडेय, जूनियर अश्वनीपुर की शहनाज बानो, प्राथमिक विद्यालय आदमपुर की वंदना अवस्थी, जूनियर टड़ियावां के कृष्ण बिहारी, प्राथमिक विद्यालय भदैचा की गीता पांडे प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिली। प्राथमिक विद्यालय का कालाआम के एक अध्यापक, बक्शापुर के योगेश कुमार सिंह, डही की संगीता सिंह अनुपस्थित रहीं। बड़ागांव में मिड्डे मील नहीं बना मिला। सेमरिया प्राथमिक विद्यालय के अनुदेशक मिले थे। बताया गया कि डीएम ने सभी का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लूमामऊ सांडी में डा. विवेक कुमार कनौजिया, कासिमपुर बेंहदर में डा. रश्मि श्रीवास्तव, कछौना की डा. साहनी व बिलग्राम के डा. राजीव सक्सेना अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा के वार्ड ब्वाय आकाश शुक्ला, अन्नू भारद्वाज, सचिन कुमार सिंह, अमित पटेल, अविनाश गुप्ता, अनिल कुमार वर्मा, छुहारी देवी, दिनेश कुमार दीक्षित व इंद्रभूषण अनुपस्थति मिले थे।1कोटेदारों की भी हुई पड़ताल1निरीक्षण अभियान में राशन की दुकानों पर हरपालपुर में वितरण नहीं पाया, बेहटा मुर्तजा, पलिया, बावन, वीरम पट़्टी, करीम नगर, बेरूआ एक, बेरूआ दो, खसौरा, अश्वनीपुर, कुरसेली में वितरण नहीं पाया गया। शाहपुर नाऊ में दुकान बंद मिली, भदैचा में अनुपस्थित पाया गया। बक्सापुर में राशन वितरण असंतोषजनक मिला, डही में राशन का संतोषजनक, भदार में शराब पीकर र्दुव्‍यवहार कर रहे थे।जागरण संवाददाता, हरदोई: चलो देर से ही सही। अधिकारियों को शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान तो आया। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को कराए गए सघन निरीक्षण अभियान में विद्यालयों से मास्टर और अस्पतालों से डाक्टर गायब मिले। अधिकारियों ने शनिवार की देर शाम तक निरीक्षण आख्या दी। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिले शिक्षक शिक्षिकाओं पर कार्रवाई का आदेश देते हुए चिकित्सकों से कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 1जिलाधिकारी के आदेश पर हुए निरीक्षण अभियान की अलग-अलग विकास खंडों के विद्यालयों की अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय सवायजपुर की अंजूलता, जूनियर विद्यालय सवायजपुर के अनुदेशक नीतिश कुमार अनुपस्थित मिले। सेलापुर में विद्यालय बंद मिला। शुक्लापुर भगत में भी विद्यालय बंद मिला। जूनियर गोसवां की अंकिता देवी, प्राथमिक विद्यालय उमरापुर के रामकुमार सिंह, हरपालपुर आलोक मिश्र, प्राथमिक विद्यालय बिल्सरी की निमिश गुप्ता, प्राथमिक बावन की अलबीना अनुपस्थित, राघवपुर के नदीम अहमद व अभित्र तिवारी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा ऐंचा प्राथमिक विद्यालय की रेखा देवी, प्राथमिक विद्यालय करीम नगर के शैलेंद्र कुमार, जूनियर करीम नगर के अतुल कुमार शुक्ला व प्रमोद कुमार अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय भदिरावां बेरुआ की रेखा देवी पांडेय, जूनियर अश्वनीपुर की शहनाज बानो, प्राथमिक विद्यालय आदमपुर की वंदना अवस्थी, जूनियर टड़ियावां के कृष्ण बिहारी, प्राथमिक विद्यालय भदैचा की गीता पांडे प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिली। प्राथमिक विद्यालय का कालाआम के एक अध्यापक, बक्शापुर के योगेश कुमार सिंह, डही की संगीता सिंह अनुपस्थित रहीं। बड़ागांव में मिड्डे मील नहीं बना मिला। सेमरिया प्राथमिक विद्यालय के अनुदेशक मिले थे। बताया गया कि डीएम ने सभी का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लूमामऊ सांडी में डा. विवेक कुमार कनौजिया, कासिमपुर बेंहदर में डा. रश्मि श्रीवास्तव, कछौना की डा. साहनी व बिलग्राम के डा. राजीव सक्सेना अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा के वार्ड ब्वाय आकाश शुक्ला, अन्नू भारद्वाज, सचिन कुमार सिंह, अमित पटेल, अविनाश गुप्ता, अनिल कुमार वर्मा, छुहारी देवी, दिनेश कुमार दीक्षित व इंद्रभूषण अनुपस्थति मिले थे।1कोटेदारों की भी हुई पड़ताल1निरीक्षण अभियान में राशन की दुकानों पर हरपालपुर में वितरण नहीं पाया, बेहटा मुर्तजा, पलिया, बावन, वीरम पट़्टी, करीम नगर, बेरूआ एक, बेरूआ दो, खसौरा, अश्वनीपुर, कुरसेली में वितरण नहीं पाया गया। शाहपुर नाऊ में दुकान बंद मिली, भदैचा में अनुपस्थित पाया गया

No comments:
Write comments