DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Monday, May 15, 2017

यूपी बोर्ड ने संशोधित पाठ्यक्रम में किया शामिल, 9वीं कक्षा के छात्रों को दी जाएगी जानकारी, अर्थव्यवस्था का पाठ पढ़ेंगे छात्र

परिवहन एवं संचार तंत्र, विद्युत और सिंचाई तथा मौद्रिक एवं वित्तीय संस्थाओं के संकेतक व उनसे जुड़ी जानकारी 9वीं कक्षा के छात्रों को दी जाएगी। इसमें देशी बैंक अथवा साहूकार, रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैंक, विशिष्ट बैंकिंग संस्थाओं और गैर बैंकिंग संस्थाओं से जुड़ी अहम जानकारियों को भी छात्रों को पढ़ाया जाएगा। यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ के सामाजिक विज्ञान के संशोधित पाठ्यक्रम में इसे शामिल किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने सभी जिलों के डीआइओएस को ऑनलाइन संशोधित पाठ्यक्रम भेजा है। जिसमें उन्होंने शिक्षकों को अध्ययन कर पहली जुलाई से पढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 1छात्रों को राष्ट्रीयकृत बैंक एवं प्राइवेट बैंकों में बचत खाता खोलने से लेकर उनके संचालन के बारे में शिक्षित किया जाएगा। आरेखित चेक, पूर्व दिनांकित चेक, अदेय चेक, रेखांकित चेक तथा उत्तरांखित चेक को भरने की जानकारी के साथ ही डेबिट व क्रेडिट कार्ड के आवेदन से लेकर भुगतान तक में निपुण किया जाएगा। नागरिक जीवन में संघ लोक सेवा आयोग व राज्य लोक सेवा आयोग के बारे में भी छात्रों को शिक्षा दी जाएगी। गृह विज्ञान के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य की देखरेख व बचाव के अलावा स्वच्छता के बारे में शिक्षित किया जाएगा। अनाज, फल, मेवा, दाल, सब्जी, दूध व दूध से बने पदार्थों, मांस, मछली, अंडे, वसा और तेल तथा जंक फूड में कौन से पौष्टिक तत्व तथा विटामिन हैं यह भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। संतुलित आहार से एनीमिया, सूखा रोग, रतौंधी, स्कर्वी व अतिसार जैसे कुपोषण जनित व्याधियों से बचाव की शिक्षा भी मिलेगी। विज्ञान के पाठ्यक्रम में टायफाइड, हेपेटाइटिस, टीबी , दाद, रेबीज, पोलियो, मलेरिया, चिकनगुनियां, डेंगू, हाथी पांव, पीत ज्वर तथा मस्तिष्क ज्वर के कारण, रोकथाम व उपचार को शामिल किया गया है। >स्वच्छता के साथ संघ लोक सेवा आयोग के बारे में भी दी जाएगी शिक्षा>डेबिट व क्रेडिट कार्ड के आवेदन से लेकर भुगतान तक में छात्र होंगे निपुणमाध्यमिक शिक्षा सचिव द्वारा भेजा गया संशोधित पाठ्यक्रम विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन है। सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि इसका अवलोकन करके एक जुलाई से इसे लागू कराएं

No comments:
Write comments