DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Friday, July 14, 2017

बाराबंकी : राजधानी के सीमावर्ती परिषदीय विद्यालयों में भारी उलटफेर की तैयारी, करीब 500 शिक्षकों का हटना तय

ब्लॉकप्राइमरीजूनियरशिक्षक

देवा 14360738

दरियाबाद13846511

मसौली10846430

सिद्धौर16862624

सिरौली 11747558

गौसपुर

त्रिवेदीगंज14166640

ब्लॉकवार स्कूल व शिक्षक
शासन से मिले निर्देशों के अनुसार स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती करने की तैयारी की जा रही है। स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अधिक होने पर जूनियर को हटाया जाएगा।

- पीएन सिंह,बीएसए

बेसिक शिक्षा परिषद में स्टूडेंट्स के अनुपात में तैनाती संबंधी नए आदेश से सैकड़ों शिक्षकों की नींद उड़ गई है। शिक्षकों को इधर से उधर करने के लिए स्कूलवार ब्योरा तैयार करवाया जा रहा है। जिले के 15 ब्लॉक व एक नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में तैनात शिक्षकों में सबसे ज्यादा लखनऊ के सीमावर्ती बंकी, निंदूरा व हरख ब्लॉक से हटाए जाएंगे। बंकी व निंदूरा से ही करीब 500 शिक्षकों का हटना तय हैं।

बंकी ब्लॉक के 151 प्राइमरी व 56जूनियर मिलाकर कुल 207 स्कूलों में 920 शिक्षक तैनात हैं। ऐसे में यह औसत करीब साढ़े चार शिक्षक प्रति विद्यालय निकलता है। निंदूरा ब्लॉक की भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। राजधानी की सीमा से सटे ब्लॉक के 150 प्राइमरी व 63 जूनियर स्कूलों में 909 शिक्षक तैनात है। दोनों ही ब्लॉक के स्कूलों में तैनाती के लिए शिक्षकों में मारामारी रहती है। तकरीबन सभी स्कूलों में स्वीकृत पदों से ज्यादा तैनाती है। हालांकि शासन में पहुंच के चलते अधिकारी भी किसी शिक्षक को हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे। ऐसे में पहली बार होगा जब दोनों ब्लॉक से 250-250 शिक्षकों को दूसरे ब्लॉकों में भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कुछ ऐसा ही हाल हरख ब्लॉक का भी है। यहां के 145 प्राइमरी व 58 जूनियर हाईस्कूल में 635 शिक्षक तैनात हैं। देवा समेत अन्य कई ब्लॉकों में भी शिक्षकों की संख्या कहीं ज्यादा है। बनीकोडर में भी 239 स्कूलों में 769 शिक्षक तैनात है। जबकि रामनगर, पूरेडलई व सूरतगंज ब्लॉक में स्कूलों की संख्या में औसत में दो शिक्षक भी तैनात नहीं हैं। रामनगर के 177 स्कूल में 471, सूरतगंज के 235 स्कूल में 482 व पूरेडलई में 127 स्कूल में महज 286 शिक्षक तैनात हैं।

No comments:
Write comments