DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, August 24, 2017

बरेली : अधर में लटका 5.52 लाख बच्चों का आधार, परिषदीय स्कूलों में विद्युत व्यवस्था न होने से नहीं लग पा रहे कैंप

अधर में लटके 5.52 लाख बच्चों का ‘आधार’

मंडल में कक्षा एक से आठ तक 12.38 लाख विद्यार्थी हैं नामांकित, अब तक 6.86 लाख का बन पाया आधार

लापरवाही

यह आ रहीं दिक्कतें

अधूरी तैयारियों से बच्चों को दिया जा रहा उनका आधार, शासन द्वारा तय समय में काम पूरा होना नजर आ रहा है नामुमकिन


Click here to enlarge image
पीयूष दुबे, बरेली1बेसिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को उनका ‘आधार’ देने के लिए सरकार तेजी दिखा रही है लेकिन उसका असर धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। इससे उन बच्चों को आधार अधर में लटक गया है, क्योंकि शासन की ओर से दिये गए वक्त में सभी बच्चों का आधार बन पाना नामुमकिन नजर आ रहा है। 1मंडल में संचालित हो रहे परिषदीय स्कूल के साथ राजकीय एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक पढ़ रहे बच्चों की संख्या 12 लाख 38 हजार 543 है। विद्यार्थियों की यह संख्या 30 सितंबर 2016 की नामांकन के आधार पर है। इन बच्चों के आधार कार्ड का नामांकन 30 अगस्त तक कराया जाना है। लेकिन अब तक पांच लाख 52 हजार 401 विद्यार्थियों के आधार कार्ड नहीं बन सके। वहीं गुरुजनों का ध्यान शिक्षण कार्य से भटककर आधार पर अटक गया है। 1मंडल में आधार कार्ड का आंकड़ा 1जिला >>आधार कार्ड बने >>बाकी 1बरेली >>83829 >>>>277498 1बदायूं >>238767 >>>>130272 1पीलीभीत >>137246 >>>>30233 1शाहजहांपुर >>225300 >>>>114398 1कुल >>686142 >>>>5224011बरेली की सबसे खराब स्थिति 1आधार कार्ड बनवाने के मामले में बरेली मंडल में सबसे पीछे है। जिले में दो लाख 77 हजार 498 विद्यार्थियों के आधार बनने के लिए रह गए हैं।’>>अधिकांश परिषदीय स्कूलों में विद्युत व्यवस्था नहीं होने से कैंप लगाने में मुश्किल हो रही है। 1’>>जन सेवा केंद्रों पर भीड़ ज्यादा होने से बच्चों के लिए मुसीबत होती है। 1’>>बच्चों को स्कूल से जन सेवा केंद्र तक कई बार ले जाने में भी हो रही दिक्कतें। 1’>>सर्वर डाउन होने की वजह से नहीं हो पाता काम। 130 अगस्त तक का वक्त दिया गया है। सभी बीएसए को तेजी से आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उम्मीद है कि समय रहते आधार कार्ड बना लिए जाएंगे। 1शशि देवी शर्मा, एडी बेसिक

No comments:
Write comments