DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Sunday, August 13, 2017

सीतापुर : बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में 05 सितंबर 2017 से TPL-4 का होगा आयोजन, इच्छुक खिलाड़ी जल्द करें संपर्क : पूरा विवरण क्लिक करके देखें TEACHER's PREMIER LEAGUE-4

TEACHER's PREMIER LEAGUE-4
बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन(BTCU) के तत्वावधान में 05 सितंबर 2017 से TPL-4 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

■ 🏏8 टीम और उनके कप्तान निम्नवत है-

सीतापुर वारियर्स
कप्तान-रत्नेश मिश्रा (9839397171)
सुपर जम्बोज
कप्तान-पवन कुमार सिंह (9559877877)
रॉयल लायंस
कप्तान-राजकुमार सिंह (9839744744)
रॉयल पैंथर्स
कप्तान-अनिल अवस्थी (8858804758)
रॉयल चैलेंजर्स
कप्तान-मोहम्मद वाइज़ (8896420420)
किंग्स XI
कप्तान-मदन मोहन त्रिवेदी(9415580835)
सुपर स्ट्राइकर्स
कप्तान-मदनेश मिश्रा(9454186106)
राइजिंग स्टार्स
कप्तान-नित्यानन्द (8853271303)




🏏आयोजन समिति के 9 सदस्यो में से श्री आशीष पांडेय जी ने पूर्णकालिक आयोजन समिति में रहने का निर्णय लिया है।
◆ 🏏टीम में खिलाड़ियो के चयन हेतु Registration फार्म किसी भी कप्तान से प्राप्त कर 400/- शुल्क के साथ श्री आशीष पांडेय जी (मो. 9450375384) या श्री मदन मोहन त्रिवेदी जी (मो. 9415580835) या किसी कप्तान के पास 25.08.2017 दिन शुक्रवार शाम 5 बजे तक अवश्य जमा करना होगा।
◆ 🏏TPL-4 में खेलने हेतु वह सभी खिलाडी अर्ह होंगे जो TPL-1 या TPL-2 या TPL-3 खेल चुके है या वर्तमान में बेसिक विभाग में अद्यापक/अनुदेशक/शिक्षामित्र पद पर कार्यरत है।
◆ 🏏25.08.2017 तक प्राप्त फॉर्म के सभी खिलाडी 26.08.2017 दिन शनिवार को गुलजार शाह मेला मैदान बिसवां पर शाम 4 बजे एवम 27.08.2017 दिन रविवार को RMP ग्राउंड पर प्रातः 10 बजे आमंत्रित रहेंगे। जहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के प्रतिभाग से ट्रायल होगा।
◆ 🏏27अगस्त2017 दिन रविवार को शाम 4 बजे सभी चयनित खिलाड़ियो की सूची जारी कर दी जायेगी।
◆ 🏏27अगस्त2017 दिन रविवार को शाम 5 बजे से HAPPY HOME Enclave में सभी कप्तान श्री आशीष पाण्डेय के दिशानिर्देशन में चयन प्रक्रिया के नियमानुसार अपनी टीम हेतु खिलाड़ियो का चयन करेगे।
◆ 🏏28अगस्त2017 दिन सोमवार को टीम के समस्त खिलाड़ियो की घोषणा BTCU द्वारा की जायेगी।
◆ 🏏प्रत्येक टीम अन्य 3 टीम से एक एक लीग मैच खेलेंगी फिर सेमीफाइनल और फाइनल होंगे
◆ 🏏GROUP A और GROUP B की टीम और सभी लीग मैच ,सेमीफाइनल्स और GRAND FINAL की तिथियां 29 अगस्त को घोषित की जायेगी।
◆ 🏏 05 सितंबर 2017 को BTCU XI एवं UPPSS XI के मध्य उद्घाटन मैच होगा।
◆ 🏏 07 सितंबर 2017 को TPL-4 का प्रथम लीग मैच खेला जाएगा।
◆ 🏏 30 सितंबर 2017 के पूर्व TPL-4 का समापन हो जाएगा।
◆ 🏏 TPL-4 के सभी मैच गुलजार शाह मेला मैदान-बिसवां(सीतापुर) में खेले जाएंगे।


सौजन्य-
बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन  (BTCU)
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶


No comments:
Write comments