DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Friday, October 13, 2017

महराजगंज : टीईटी परीक्षा में हुई नकल तो जिम्मेदार के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही, भविष्य में होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए सम्बन्धित केंद्र तथा अभ्यर्थी होंगे वंचित

महराजगंज : जिले के 12 केंद्रों पर रविवार को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी व शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। केंद्र व्यवस्थापक तथा परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। यदि कहीं भर भी गड़बड़ी मिली तो खैर नहीं। वहां पर कभी केंद्र नहीं बनाया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह बातें जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आयोजित जिला स्तरीय बैठक में कही। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र पैकेट खोलते समय वीडियोग्राफी कराई जाए तथा उसकी सीडी भी बनाई जाए। केंद्र पर यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया तो उसे भविष्य में होने वाली टीईटी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। केंद्रों पर शौचालय, पेयजल आदि सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। एएसपी आशुतोष शुक्ल ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल तैनात रहेगा। किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुल 14380 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दो पालियों में परीक्षा होगी, प्रथम पाली की परीक्षा 10 से 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2.30 बजे से पांच बजे तक होगी। केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा की निर्देश पुस्तिका का अध्ययन कर लें तथा उसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान वरिष्ट कोषाधिकारी गिरीशचंद चौबे, सभी एसडीएम, बीएसए, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक तथा परीक्षा से जुड़े लोग मौजूद रहे। 
         तीन जोनल व 24 पर्यवेक्षक की देखरेख में होगी परीक्षा : 
जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए तीन जोनल, चार मजिस्ट्रेट तथा 24 पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।परीक्षा के लिए 12 प्रशासनिक पर्यवेक्षक तथा 12 शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक को लगाया गया है। 
        तीन सचल दल गठित : 
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए तीन सचल दल गठित किए गए हैं। डायट प्राचार्य, बीएसए व एक अन्य अधिकारी के नेतृत्व में गठित सचल दल द्वारा परीक्षा केंद्रों पर नजर भी रखी जाएगी। नकल में पकड़े गए तो आगामी परीक्षा के लिए होंगे वंचित। 
         परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित :
 शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें विभागीय कर्मी ध्रुवनरायन यादव तथा रमेश कुमार को लगाया गया है। किसी प्रकार की सूचना उनके मोबाइल नंबर 9889454824 तथा 9170631574 पर दी जा सकती है।



No comments:
Write comments