DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, May 10, 2018

महराजगंज : नौ ब्लॉकों में 150 से अधिक निजी विद्यालयों में हुई जांच और नोटिस कार्रवाई से विद्यालय प्रबंधकों में हड़कंप, मान्यता विहीन 32 विद्यालयों में लगा ताला

महराजगंज : जिला प्रशासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बिना मान्यता संचालित प्राइवेट विद्यालयों की बुधवार को भी जांच की गई। नौ ब्लाकों में 150 से अधिक विद्यालयों की जांच की गई जिसमें से 32 विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि बिना मान्यता विद्यालय संचालित किए जाने पर विद्यालय पर जुर्माना लगाया जाएगा व एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सदर ब्लाक में महात्मा गांधी एकेडमी सिसवा अमहवा, सवरेंदय पब्लिक स्कूल व एक्सिलेंट पब्लिक स्कूल महुअवा व वीरबहादुर पूर्व शिशु सदन सलामतगढ़ को बंद कराया गया। पनियरा ब्लाक में आरपीएम एकेडमी बसडीला, सर्वजीत दास इंटर कालेज राजमंदिर, जान कांवेंट स्कूल हसखोरी व एसपी एकेडमी इलाहाबास का निरीक्षण किया। परतावल ब्लाक में गुरूकुल चिल्ड्रेन एकेडमी बेलवा बुजुर्ग व प्रेसिडेंसी इंग्लिश मीडियम स्कूल, घुघली में श्रीपति चतुर्वेदी प्राथमिक विद्यालय व एसपी एकेडमी बरवा खुर्द, सिसवा में आदर्श शंकर शिशु विद्यालय, लर्न एकेडमी व लर्न सेंट्रल एकेडमी सिसवा को बंद कराया गया। फरेंदा ब्लाक में मां सरस्वती कन्या जूनियर हाईस्कूल झामट, पंडित कपिलदेव रूद्र नारायण पब्लिक स्कूल झामट, एसडी नेशनल पब्लिक स्कूल बड़हरा कन्हई व एमईसी एकेडमी कवलदह को बंद कराया गया। लक्ष्मीपुर ब्लाक में मंहथ जगत नरायन दास स्मारक स्कूल बेलवा खुर्द, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल बेलवा, होली लाइटस चिल्ड्रेन स्कूल रुद्रपुर शिवनाथ व आदर्श सरस्वती विद्यालय को बंद कराया गया। निचलौल प्रतिनिधि के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौंड़ ने डॉक्टर अंबेडकर बाल विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रौली, उप नगर स्थित रजा एकेडमी स्कूल, चौधरी खुशिहाल सिंह इंटर कॉलेज, कर्नल विजन एकेडमी बहरौली तथा पंडित दीनदयाल संस्कार वाटिका निचलौल को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया। बरगदवा प्रतिनिधि के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ला ने माइलस्टोन अकादमी, लालमती देवी पब्लिक स्कूल, सनशाइन पब्लिक स्कूल, बीएन पब्लिक स्कूल में ताला लगवाया। आठ ब्लाकों में 150 विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बिना मान्यता किसी भी विद्यालय को संचालित नही होने दिया जाएगा।
       जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के निर्देश पर बिना मान्यता माध्यमिक स्तर तक शिक्षा देने वाले विद्यालयों के विरुद्ध जांच प्रारंभ हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा गठित पांच टीमों ने बुधवार को कुल 45 विद्यालयों को नोटिस जारी की है। नोटिस में संबंधित संस्था के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे संस्था में अध्ययनरत उन बच्चों को नजदीकी उन विद्यालयों में प्रवेश दिलाएं जिसके पास मान्यता हो। नोटिस के बाद भी विद्यालय संचालित करने वाले विद्यालयों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। जिले में गठित टीमों ने रामअवध दास कन्या जूनियर हाईस्कूल लखिमा थरूआ, पानपति देवी इंटर कालेज बागापार, जयकरन चौरसिया इंटर कालेज बागापार, आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय रामपुर बुजुर्ग, झिंगुरी दास शिशु सदन रामपुर, एमजी कन्या पूर्व माध्यमिक झनझनपुर, नेहरू नेशनल एकेडमी झनझनपुर, ज्ञानदीप जूनियर हाईस्कूल चौक बाजार, भागरथी लघु मा. विद्यालय अजमतपुर, सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर, गुरूकुल जूनियर हाईस्कूल बेलवा बुजुर्ग, दीप इंटर कालेज लक्ष्मीपुर, द इंडियन पब्लिक स्कूल शिकारपुर, डा. भीमराव इंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरौली, महात्मा बुद्ध लघु मा. विद्यालय पकड़ी, लेशनल गल्र्स इंटर कालेज परतावल की जांच की तथा नोटिस दिया। इसी प्रकार निचलौल तहसील में केपीबीपी इंटर कालेज मदनपुरा, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल मधुबनी, परमावती देवी हाईस्कूल रूद्रौली, मनोरमा देवी कालेज सेखुई, खुशहाल सिंह निचलौल, शिवबरन शिक्षा निकेतन ओडवलिया, आदर्श इंटर कालेज ठूठीबारी, रामसमुख कालेज को निचलौल, उत्तिमा देवी कालेज मधुबनी को नोटिस दी गई है। फरेंदा तहसील में आरएल पब्लिक स्कूल बंग्ला चौराहा, दयादीन प्रसाद कालेज धानी, इंदिरा पब्लिक स्कूल धानी, एस जती आईकान पब्लिक स्कूल धानी व जीनत खान जूनियर हाईस्कूल बृजमनगंज को नोटिस दी है। नौतनवा तहसील में शिवपूजन दास स्मारक बेलवा बुजुर्ग,हरिश्चंद्र हायर सेकेंड्री स्कूल महदेइया, नयंती देवी शिशु मंदिर निपनिया, चंद्रभान गिरि पूर्व माध्यमिक विद्यालय असुरैना, सुमन मेमोरियल असुरैना, स्वामी विवेकानंद शिशु शिक्षा निकेतन निपनिया, नालंदा जूनियर हाईस्कूल हरदी डाली, एसएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही व एमएसएन पब्लिक स्कूल सिंहपुर ताल्ही को भी अनाधिकृत कक्षाओं को बंद करने की नोटिस दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मानक का उल्लंघन करनेवाले विद्यालयों के नोटिस के बाद भी संचालित किए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अमान्य विद्यालयों के खिलाफ अभियान अभी जारी रहेगा।

No comments:
Write comments