DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Saturday, July 7, 2018

उन्नाव : स्कूलों की सीटें भरने की कवायद तेज, 16 जुलाई तक किये जा सकेंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सफीपुर, बिछिया सहित पांच ब्लाक के स्कूलों में रिक्त पद भरने के बाद जिला बेसिक शिक्षा मुख्यालय में दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुक्रवार को हुई। अंतिम सूची में शामिल शिक्षिकाओं में नाराजगी देखने को मिली। दोपहर दो बजे तक सिर्फ गंजमुरादाबाद ब्लाक के स्कूल ही रह गए थे।1नगर से जुड़े क्षेत्रों को पहले चरण की काउंसिलिंग में शामिल कर लेने से यह दुश्वारियां शुक्रवार को बचे शिक्षकों के सामने आई। क्रम संख्या 201 से 410 तक बचे ब्लाकों के स्कूल आवंटित होने थे। पूर्वाह्न 11 बजे काउंसिलिंग मुख्यालय बीइओ सहित चार बीईओ की मौजूदगी में कराई गई। बांगरमऊ, औरास, असोहा, हिलौली, सुमेरपुर, बीघापुर, मियागंज, पुरवा, फतेहपुर चौरासी ब्लाक की रिक्त सीटें दोपहर दो बजे तक भर गई थी। ऐसे में पास के स्कूल की उम्मीद लगाए बैठीं शिक्षिकाओं को सिर्फ गंजमुरादाबाद ब्लाक ही अंतिम में मिला। सबसे ज्यादा सीटों की मारामारी बांगरमऊ, हिलौली को लेकर थी। बुधवार को एक से क्रम संख्या 200 तक की काउंसिलिंग कराई गई थी।बीएसए कार्यालय में काउंसिलिंग करातीं शिक्षिकाएं ’ जागरणजागरण संवाददाता,

उन्नाव : दूसरे जिलों से स्थानांतरित शिक्षकों से हिंदी मीडियम के एकल और बंद स्कूल संचालित करने के बाद अब तैयारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की है। इसे लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले में नगर क्षेत्र सहित 17 विकास खंड में 9 ब्लाकों की सभी सीटें रिक्त हैं। जिन ब्लाक में स्कूल संचालित हैं, वहां भी एक या दो सहायक और प्रधान शिक्षक की जरूरत है।1सर्व शिक्षा अभियान के तहत हिंदी के साथ शासन की मंशा जुलाई से निश्शुल्क अंग्रेजी शिक्षा की थी। लेकिन, जिले में इंग्लिश मीडियम स्कूलों का सपना अभी भी अधूरा है। यहां नगर क्षेत्र सहित कई विकास खंड के सभी स्कूल में शिक्षकों की सीटें रिक्त हैं। जबकि, बच्चों के दाखिले यहां 100 पार हो चुके हैं। इन्हें शिक्षक मुहैया कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों से आवेदन जुटाना शुरू किया है। मुख्यालय स्तर पर हुए आदेश में 16 जुलाई तक आवेदन होंगे। विकास खंडवार बीईओ या मुख्यालय पर शिक्षक आवेदन जमा कर सकते हैं। कट ऑफ मेरिट के आधार पर शिक्षकों को स्कूल आवंटित होंगे। जुलाई माह में ही शिक्षकों की काबिलियत को भांपते हुए उन्हें स्कूल मुहैया करा दिया जाएगा। शिक्षाधिकारियों का कहना है कि अंग्रेजी शिक्षा के लिए प्राथमिक हिंदी मीडियम स्कूल को ब्लाकवार चिह्नित किया गया था। जहां अब शिक्षकों की कमी को पूरा करना है।1संचालित स्कूल, जहां शिक्षक कम1सिकंदरपुर कर्ण- अंबेडकर नगर, मगरवारा, अचलगंज-2 में एक-एक सहायक अध्यापक। शुक्लापुर, बेथर-एक में दो-दो सहायक अध्यापक1सिकंदरपुर सरोसी- थाना-2, हाजीपुर, देवारा कला-2, सरोसी-2 में दो-दो सहायक अध्यापक। मरौंदा मझवारा में एक सहायक अध्यापक।1सुमेरपुर- दुबाई में एक-एक प्रधान और सहायक अध्यापक।1बिछिया- बिछिया-1, बशीरतगंज, दुआ और टीकरगढ़ी में दो-दो सहायक और हुसैन नगर में एक प्रधान शिक्षक।1बीघापुर- बीघापुर कला-1 में एक-एक प्रधान और सहायक अध्यापक। घाटमपुर कला-1 में एक सहायक अध्यापक।1फतेहपुर चौरासी- फतेहपुर चौरासी-1 में दो सहायक अध्यापक।1हसनगंज- पिछवाडा में दो सहायक अध्यापक।1नवाबगंज- बजेहरा, बिचपरी-1, बिरसिंह मलेथा में दो-दो सहायक अध्या़पक। आशाखेड़ा व अजगैन-2 में एक सहायक अध्यापक।1इंग्लिश मीडियम स्कूल जहां सभी सीटें खाली1नगर क्षेत्र- कब्बाखेड़ा, डायट कैंपस, सुल्तानखेड़ा, हाकिम टोला, जेर खिड़की।1बांगरमऊ- जमुनिहा बंगर, बाकरखेड़ा, मऊ, ताजपुर-2, सलारी खेड़ा।1असोहा- मझखेरिया, नवगवां, तेजीखेडा, सुरजापुर, पाठकपुर-1।1औरास- बछौली-1, परसहरा, अदौरा, अलीपुर मिचलौला, शाहपुर तौंदा।1बीघापुर-बीघापुर कला-2, बारा-1, ओसिया1फतेहपुर चौरासी- मिट्ठू खेडा, सैता, दबौली, बरूआ घाट।1गंजमुरादाबाद- कपूरपुर, अम्बापारा, रोशनाबाद, अटवा, भिखारीपुरवा।1हसनगंज- हसनगंज-2, संदाना, गजफ्फरनगर, हसनपुर।1हिलौली- शिवनाथ खेड़ा, संदाना-3, असरीखेड़ा, कुदरा, चंदनखेड़ा।1मियागंज- बीजी मऊ, दीपागढ़ी, शिवथाना, कनिगांव, नौहाई खुर्द। पुरवा- दरेहटा, बेवल, कव्वागढ़ी, मुरैता प्राचीन, रामा अमरापुर।1सफीपुर- उनवा, सकहन राजपुतान-2, मऊ मंसूरपुर, देवगांव-1, ददलहा।1सुमेरपुर- महेशखेड़ा, दुलीखेड़ा, बिहार-1, रामनेर।’ 

No comments:
Write comments