शिक्षक स्थानांतरण की पत्रवली तलब
बगैर सरकार के दिशा-निर्देश के जिन शिक्षकों के तबादले हुए हैँ, उनसे संबंधित सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों ने तलब की है। इन शिक्षकों का तबादला जिले के भीतर एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में किया गया था। इनकी तादाद दो दर्जन से अधिक है। जबकि शासन द्वारा जिले के भीतर होने वाले स्थानांतरण की अनुमति नहीं दी गई थी। अधिकांश तबादले में बीएसए के प्रस्ताव पर सचिव की मुहर भी लगी है। कई शिक्षकों ने बीमारी हालत दिखाकर अपना तबादला करा लिया है। इसी संबंध में निदेशालय ने पूरी सूचना तलब की है। पुष्टि विभाग के ही एक अधिकारी ने की है। अभी भी विभाग में दो दर्जन तबादले के प्रार्थना पत्र डंप हैं।
No comments:
Write comments