स्कूल के एक कक्ष में कुछ ग्रामीण सो रहे थे। गांव मिलक साकिन शोभापुर में जाकर देखा तो स्कूल बंद पड़ा था और रसोइया ने स्कूल के कमरे पर कब्जा कर उसमें अपना घर का सामान रख रखा था। वही इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय खुला था और लगभग बीस बच्चे स्कूल में मौजूद थे, लेकिन प्रधानाचार्य गायब थे और एक कक्ष में ग्रामीणों ने लकड़ी व आलू भर रखे थे। वही ठाटी का स्कूल भी बंद था जबकि स्कूल की छत पर ग्रामीणों ने मक्का की फसल डाल रखी थी और ट्रेक्टर ट्राली खड़ी कर ट्राली मक्का भर रहे थे।गांव नाचनी के प्राथमिक विद्यालय के कक्ष में सो रहे ग्रामीण। इंद्रपाल सिंह यादवगांव मिलक साकिन शोभापुर का बंद पड़ा स्कूल। जागरणमामला गंभीर है। शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे है। इस कारण स्कूल बंद है। इस मामले की जानकारी नहीं थी। ग्रामीणों द्वारा स्कूलों पर कब्जा कर रखा है। इसकी भी जानकारी शिक्षकों ने नहीं दी। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी
No comments:
Write comments