
Monday, June 11, 2018
Monday, January 1, 2018
Tuesday, September 19, 2017
Monday, September 18, 2017
Thursday, June 15, 2017
Friday, May 19, 2017
Sunday, October 30, 2016
Thursday, October 13, 2016
Sunday, June 26, 2016

रामपुर : शिक्षक को बीएलओ के पद से कार्यमुक्त कराएं, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने बीएसए से की मांग
शिक्षक को बीएलओ के पद से कार्यमुक्त कराएं
Tuesday, June 21, 2016

हरदोई : बीएलओ प्रपत्र नही लेने वाले 42 शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के डीएम ने दिए निर्देश , इससे पूर्व 5 शिक्षकों का हो चुका है निलंबन , 61 शिक्षकों का रोका जा चुका है वेतन
हरदोई : बीएलओ प्रपत्र नही लेने वाले 42 शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के डीएम ने दिए निर्देश , इससे पूर्व 5 शिक्षकों का हो चुका है निलंबन , 61 शिक्षकों का रोका जा चुका है वेतन
हरदोई, जागरण संवाददाता : नगरीय निकाय की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य समय से शुरू नहीं हो पाया है। नगर पालिका परिषद हरदोई में पुनरीक्षण कार्य में लगे 42 बूथ लेवल आफीसरों ने अभी तक न तो योगदान किया है और न ही प्रपत्र प्राप्त किए हैं। डीएम विवेक वाष्ण्रेय ने बीएलओ की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को मंगलवार अपराह्न तक योगदान न करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगरीय निकायों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जाना है। वैसे तो आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 15 जून से ही यह कार्य शुरू हो जाना चाहिए था। पुनरीक्षण कार्य में बूथ लेवल आफीसर के तौर पर प्रशासन की ओर से प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की तैनाती की गई है।1 नगर पंचायत में गोपामऊ में 12 शिक्षक तैनात किए गए हैं, इनमें से सभी ने योगदान कर लिया है, जबकि नगर पालिका परिषद हरदोई के 26 वाडरें की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए 144 शिक्षकों की तैनाती की गई है। तैनाती के साथ ही इन शिक्षकों को तहसील सदर में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में योगदान करने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में सोमवार तक 102 शिक्षकों ने बीएलओ के रूप में योगदान किया है। जबकि इससे पहले योगदान न करने पर बीएसए की ओर से 5 शिक्षकों को निलंबित किया और 61 के वेतन रोकने की कार्यवाही भी की गई है। सोमवार को डीएम ने बीएलओ के योगदान के रिपोर्ट में पाया कि अभी भी 42 शिक्षकों ने योगदान नहीं किया है।

हरदोई : बीएलओ ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर भड़का शिक्षक संघ , विरोध प्रदर्शन कर कार्यवाही वापस लेने और बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की रखी मांग
हरदोई : बीएलओ ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर भड़का शिक्षक संघ , विरोध प्रदर्शन कर कार्यवाही वापस लेने और बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की रखी मांग
हरदोई, जागरण संवाददाता : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों पर बीएलओ ड्यूटी न करने के मामले में की गई कार्यवाही से नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया और शिक्षकों पर कार्यवाही वापस लेने और उनको बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि डीएम ने शिक्षकों पर की गई कार्रवाई वापस लेने की बात कही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय की ओर से डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पांच दर्जन शिक्षकों पर बीएलओ ड्यूटी के नाम पर कार्यवाही की गई है, इससे शिक्षक समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म अवकाश होने के कारण कई शिक्षक अपने गृह जनपद चले गए हैं। ऐसे में शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई है। जनपद में न होने के कारण शिक्षक बीएलओ ड्यूटी में नहीं पहुंच सके। इस पर उन पर कार्यवाही कर दी गई है जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों के सभी शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे एक जुलाई को विद्यालय खुलने के बाद विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि उच्च्च न्यायालय के निर्णय के तहत प्रमुख सचिव ने स्पष्ट आदेश दिए थे कि शिक्षकों को राष्ट्रीय महत्व के तीन कार्यों को छोड़ कर अन्य किसी गैर शैक्षणिक कार्य में न लगाए जाए। इसके बाद भी शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगा दी गई है। उन्होंने मांग की कि उच्च्च न्यायालय के निर्णय और प्रमुख सचिव के आदेश को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए और उन पर की गई कार्यवाही वापस ली जाए। इस मौके पर जिला मंत्री विपिन कुमार सिंह, हरिशंकर पांडेय, करुणोंद्र प्रताप सिंह, अंतरयामी बाजपेई, अमित पांडेय, अवनीश तिवारी, आशीष मिश्र आदि भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। वहीं ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि शिक्षकों पर कार्रवाई शोषण किया जा रहा है।
Sunday, June 19, 2016
Thursday, June 16, 2016
Sunday, June 12, 2016
Saturday, February 20, 2016
Monday, January 25, 2016
Sunday, January 10, 2016
Saturday, January 9, 2016
Tuesday, January 5, 2016
गैर शैक्षिक कामों में न लगे शिक्षकों की ड्यूटी, शासन बेसिक शिक्षकों के सामने लगातार समस्याएं खड़ी कर रहा , बोले संतोष तिवारी
लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन ने शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराने पर रोष व्यक्त किया है। रॉयल होटल में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि शासन बेसिक शिक्षकों के सामने लगातार समस्याएं खड़ी कर रहा है। शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कामों में न लगाने की मांग को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षामंत्री से मिलेगा।