
Showing posts with label गोण्डा. Show all posts
Showing posts with label गोण्डा. Show all posts
Saturday, January 30, 2021
Friday, January 8, 2021

गोंडा : भ्रष्टाचार की शिकायत पर BEO निलंबित, शिक्षक से रुपये मांगने का आरोप
गोंडा : भ्रष्टाचार की शिकायत पर BEO निलंबित, शिक्षक से रुपये मांगने का आरोप
गोंडा : भ्रष्टाचार के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इन पर एक शिक्षक ने रुपये मांगने का आरोप लगाया था।
जांच में प्रथम दृष्टया दोषी मिलने पर कार्रवाई की गई है। इटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय अहिरौलिया के सहायक अध्यापक सुशील कुमार अग्रहरि ने बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार को शिकायती पत्र भेजा था। जिसमें बीईओ ओम प्रकाश पाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन ने उनके निलंबन की पुष्टि की है।
Friday, October 9, 2020

गोण्डा : बेसिक शिक्षा विभाग में फिर मिले 8 फर्जी शिक्षक‚ हुए बर्खास्त
गोण्डा : बेसिक शिक्षा विभाग में फिर मिले 8 फर्जी शिक्षक‚ हुए बर्खास्त
09 Oct 2020
गोण्ड़ा । बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी भर्तियों के खुलासे का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुûवार को फिर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे 8 शिक्षकों को बर्खास्त किये जाने का आदेश दे दिया‚ जिनके सत्यापन में पता सही नहीं मिला। ऐसे शिक्षक तैनाती वाले विद्यालयों में भी लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़़ा करते हुए शिक्षक की नौकरी हासिल करने वालों की एक लम्बी फेहरिस्त तैयार होती जा रही है। कुछ वर्ष से ऐसे शिक्षकों के अभिलेखों व पते का सत्यापन शुरू हुआ‚ तो लगातार गड़़बडि़़यां सामने आ रही हैं। गुरुûवार को बीएसए ड़ा. इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र मुजेहना के प्राथमिक विद्यालय त्रिभुवन नगर ग्रंट में देवेन्द्र प्रताप सिंह 2016 में तैनात किये गये थे। मानव संपदा पोर्टल पर जब उनसे सम्बन्धित जानकारी फीड़ की जाने लगी‚ तो उनकी नियुक्ति फिरोजाबाद जनपद में पायी गयी। विभाग द्वारा रजिस्टर्ड़ ड़ाक से उनके पते का सत्यापन किया गया‚ तो वह भी सही नहीं पाया गया।
वहीं फिरोजाबाद के ही निवासी कविराज विमल की नियुक्ति शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के प्राथमिक विद्यालय केशवनगर ग्रंट में 2016 में हुई थी‚ कविराज विमल को भी कई बार विभाग द्वारा उपस्थित होकर साIय प्रस्तुत करने को कहा गया‚ लेकिन न तो वे उपस्थित हुए और न ही उनके मूल निवास के पते की पुष्टि हुई।
इसी प्रकार विकास खंड़ हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय सेल्हरी में तैनात अमित कुमार वर्ष 2017 से लगातार अनुपस्थित हैं। खंड़ शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ द्वारा उनकी लगातार अनुपस्थिति की सूचना विभाग को दी गयी तथा रजिस्टर्ड़ ड़ाक से उनके मूल पते पर संपर्क करने का प्रयास किया गया‚ लेकिन अमित कुमार उपस्थित नहीं हुए।
शिक्षा क्षेत्र छपिया के प्राथमिक विद्यालय सिकरी तप्पाकोट में तैनात विनोद यादव के भी लगातार विद्यालय से अनुपस्थित होने की रिपोर्ट खंड़ शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गयी। विनोद यादव का भी मूल पता फर्जी पाया गया।
नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय कोल्हनपुर विशेन में तैनात सहायक अध्यापिका नेहा गर्ग 14 जनवरी 2020 से लगातार अनुपस्थित हैं‚ प्रसूता अवकाश पर जाने के बाद से उन्होंने विद्यालय से कोई संपर्क स्थापित नहीं किया। विभाग द्वारा स्पष्टीकरण व साIय देने की नोटिस दी गयी‚ जिस पर भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
शिक्षा क्षेत्र के हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय मुरावन पुरवा में नियुक्ति अनिल कुमार वर्ष 2018 से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण नो वर्क–नो पे के सिद्धान्त पर विभाग द्वारा नोटिस दी गयी‚लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं दिया गया। शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियामतपुर में सहायक अध्यापक नरेन्द्र सिंह भी लगातार वर्ष 2019 से अनुपस्थित हैं। विभाग द्वारा उन्हे सेवापुस्तिका में अंकित पते पर नोटिस दी गयी‚ लेकिन अधूरे पते के चलते रजिस्ट्री वापस आ गयी। ॥ बीएसए ड़ा. इन्द्रजीत प्रजापति ने शिक्षकों के पते का सत्यापन कराने के बाद की कार्रवाई॥
Wednesday, October 7, 2020

फर्जी पत्रकार बन अध्यापिका का चेन छीनने का प्रयास, बिना पहचान सुनिश्चित किए विद्यालय में प्रवेश न देने के सम्बन्ध में बीएसए गोण्डा ने जारी किए आदेश
फर्जी पत्रकार बन अध्यापिका का चेन छिनने का प्रयास, बिना पहचान सुनिश्चित किए विद्यालय में प्रवेश न देने के सम्बन्ध में बीएसए गोण्डा ने जारी किए आदेश
गोंडा : विद्यालय में घुसकर महिला शिक्षिका से चेन छिनकर भागा
गोंडा जिले में पड़री कृपाल ब्लॉक क्षेत्र में सोमवार को रौतावा प्राथमिक विद्यालय में तैनात हेड मास्टर की कुछ अज्ञात लोगों ने गले में पहने सोने की चैन को छिनकर बाइक से फरार हो गए। जिसकी सूचना डायल112पुलिस को दी गई है। घटना से शिक्षिका डरी सहमी हुई हैं।
कोतवाली देहात क्षेत्र के पड़री कृपाल ब्लॉक के रौतावा प्राथमिक विद्यालय में तैनात हेड मास्टर रेखा सिंह के गले की चैन को दो अज्ञात लोगों ने छिन लिया और भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि वह विद्यालय में कागजी कामकाज कर रही थी। दोपहर में एक व्यक्ति आया और बच्चों के किताब देने की बात करने लगा।
उसके बच्चे का नाम पूछ रही थी कि उसने गले से सोने की चेन खींचकर भागा तो दौड़ी और बाहर आई तो देखा कि बाइक सवार एक व्यक्ति मुंह में गमछा बांधे खड़ा था। दोनों बाइक पर सवार होकर भाग निकले।हल्ला गोहार पर आस पास के लोग पहुंचे।घटना की सूचना डायल112पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
Thursday, September 17, 2020

गोण्डा : NIC में थूकने पर 12 BEO फंसे, एक शिक्षाधिकारी की करनी से विभाग हुआ शर्मिंदा, ठोका गया जुर्माना
गोण्डा : NIC में थूकने पर 12 BEO फंसे, एक शिक्षाधिकारी की करनी से विभाग हुआ शर्मिंदा, ठोका गया जुर्माना।
गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग मंगलवार को एक खंड शिक्षा अधिकारी की करतूत से शर्मसार हो गया। एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वहां पर पान मसाला खाकर किसी शिक्षा अफसर ने जगह-जगह थूक दिया। एनआईसी के प्रभारी ने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी। जिलाधिकारी डॉ. नितिन बसंल ने इस तरह की हरकत को गंभीरता से लिया और कार्रवाई के निर्देश बीएसए को दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने दुख जताया और कहा कि ऐसी हरकत से वह शर्मिंदा हैं। उन्होंने मीटिंग में आए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगा दिया है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।
खंड शिक्षा अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एनआईसी में थी, जहां बीएसए भी मौजूद रहे। एनआईसी के भीतर ही किसी एक खंड शिक्षा अधिकारी ने पान मसाला खाकर थूक दिया, यहीं नही एक गुटखे का रैपर भी पड़ा मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि गुटखा खाया और फिर थूका। वैसे तो पान मसाला खाना मना है लेकिन कोविड को देखते हुए थूकने पर ही मनाही है कि यहां वहां कोई न थूके। इसके बावजूद शिक्षा अफसर की ऐसी करतूत शर्मिंदा करने वाली रही। इसके पहले भी एक घटना हो चुकी है। फिलहाल किसी एक के खता की सजा अन्य शिक्षा अफसरों को भी मिली है। सभी पर जुर्माना लगा है और जवाब तलब हुआ है। जिलाधिकारी ने इस मामले में कड़े तेवर अपनाए हैं।
Sunday, June 14, 2020

गोंडा : मनमानी नियुक्तियों के मामले में विधायक समेत 61 तलब, ऐडेड में 146 नियुक्तियों पर कसा शिकंजा
गोंडा : मनमानी नियुक्तियों के मामले में विधायक समेत 61 तलब, ऐडेड में 146 नियुक्तियों पर कसा शिकंजा
गोंडा : अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आने के बाद अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्ति सहित अन्य अनियमितताओं की जांच भी तेज हो गई है। जांच के लिए गठित विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) ने भाजपा विधायक सहित 61 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इनको भर्ती से जुड़े आवश्यक अभिलेख जमा करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।
जिले में 28 एडेड स्कूल संचालित हैं। एसआइटी ने फरवरी में विद्यालयों में जाकर पड़ताल की थी। जिसमें कई अभिलेख नहीं मिले थे। अब प्रकरण में विवेकानंद लघु माध्यमिक विद्यालय कर्नलगंज के प्रबंधक व कटरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बावन सिंह के साथ ही 28 स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों के साथ ही लिपिकों को बुलाया गया है। इसी में अनामिका शुक्ला को शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने वाला भैया चंद्रभान दत्त स्मारक स्कूल भी शामिल है।
अनामिका को नौकरी देने वाला विद्यालय भी जांच के दायरे में
गोंडा : खुद को असली अनामिका शुक्ला कहने वाली महिला को सहायता प्राप्त स्कूल में नौकरी देने का दावा किया गया। इस कारगुजारी से विभागीय अधिकारी भी हैरत में हैं। उनका कहना है कि वर्तमान में नियुक्ति पर रोक है। उधर अनामिका ने जो मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज कराया है उसकी विवेचना शुरू हो गई है। सोमवार को बयान दर्ज किया जाएगा।
लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अनामिका शुक्ला नाम से 25 शिक्षिकाओं की भर्ती के मामले में पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। साथ ही फर्जी दस्तावेजों पर भर्ती कराने वाले गिरोह के सरगना की तलाश में भी तेजी ला दी है। मामले में आंबेडकरनगर पुलिस ने रामनगर में अनामिका शुक्ला के नाम पर नौकरी करने वाली अनीता को शनिवार को जेल भेज दिया है। अनीता को नौकरी दिलाने वाले मैनपुरी के पुष्पेंद्र को पुलिस तलाश कर रही है।
आरोपित अनीता ने बताया कि वह विधवा है। पुष्पेंद्र ने ही नकली कागजात तैयार किया और अनामिका के नाम पर नौकरी दिलाई। अनीता को प्रत्येक माह मिलने वाले 22 हजार रुपये मानदेय में से महज 10 हजार ही प्राप्त होते थे।
Saturday, March 21, 2020
Sunday, March 1, 2020
Tuesday, February 25, 2020
Monday, February 3, 2020
Tuesday, January 28, 2020
Wednesday, January 8, 2020
Monday, January 6, 2020
Friday, January 3, 2020
Monday, December 2, 2019
Sunday, December 1, 2019
Saturday, November 30, 2019
Friday, November 8, 2019
Wednesday, October 9, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)