
Friday, February 5, 2021

Tuesday, February 2, 2021

69000 भर्ती में दिव्यांगों के आरक्षण को लेकर धरने के 50 दिन पूरे, नहीं हुई सुनवाई
69000 भर्ती में दिव्यांगों के आरक्षण को लेकर धरने के 50 दिन पूरे, नहीं हुई सुनवाई।
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की विसंगति के खिलाफ दिव्यांगों का धरना सोमवार को 50 वें दिन भी जारी रहा। दिव्यांग अभ्यर्थियों का कहना है कि अपनी मांग को लेकर वह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, महानिदेशक स्कूल
शिक्षा विजय किरन आनंद, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल सहित दूसरे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के पास गए परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, धरना जारी रहेगा। इनका कहना है कि हमारे चार साथी पिछले 25 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। धरने पर लगातार धनराज यादव, प्रदीप शुक्ला, राघवेंद्र शरद, कौशल, अंकित आदि शामिल हैं।Wednesday, January 20, 2021
Tuesday, January 19, 2021

69000 शिक्षक भर्ती : दिव्यांगों का धरना 36वें दिन भी जारी, अब तक कोई सुनवाई नहीं
69000 शिक्षक भर्ती : दिव्यांगों का धरना 36वें दिन भी जारी, अब तक कोई सुनवाई नहीं।
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद पर 14 दिसंबर 2020 से लगातार धरने पर बैठे दिव्यांगों की अभी तक कोई सुनवाई नहीं है। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे दिव्यांगों की सुध लेने कोई सरकारी अधिकारी व जन प्रतिनिधि नहीं पहुंचा।
धरने पर बैठे चार दिव्यांगों ने 12 दिन से भूख हड़ताल शुरू की है, उनकी सुनवाई करने के लिए कोई नहीं पहुंचा। दिव्यांगों ने शिक्षक भर्ती में चार फीसदी आरक्षण की मांग की है।
Sunday, January 17, 2021

पुरानी पेंशन, वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन व अन्य मांगों के लिए गरजा माध्यमिक शिक्षक संघ
Saturday, January 16, 2021

पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना व उपवास
पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना व उपवास
लखनऊ। पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों, व्यावसायिक अनुदेशकों एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, वंचित तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किए जाने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर उपवास रखेगा।
संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्र ने बताया कि प्रदेश व्यापी संघर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत उपवास रखकर प्रदर्शन किया जाएगा।
Wednesday, January 13, 2021

दिव्यांगों के अनशन पर महकमा बेखबर, एक माह से 69000 भर्ती में चार फीसद आरक्षण की कर रहे मांग
दिव्यांगों के अनशन पर महकमा बेखबर, एक माह से 69000 भर्ती में चार फीसद आरक्षण की कर रहे मांग।
Monday, January 11, 2021

69000 भर्ती में आरक्षण के मामले को लेकर ठंड में खुले आसमान के नीचे डटे दिव्यांग अभ्यर्थी
69000 भर्ती में दिव्यांग आरक्षण के मामले को लेकर ठंड में खुले आसमान के नीचे डटे दिव्यांग अभ्यर्थी
सूबे के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक की 69 हजार पदों की भर्ती में दिव्यांग अभ्यर्थियों को चार प्रतिशत आरक्षण न मिलने के विरोध में प्रदर्शन जारी है।
बेसिक शिक्षा परिषद कार्यातय पर अभ्यर्थी उेंद्र कुमार मिश्र, धनराज यादव, शरद अग्रहरि व मनोज भारद्वाज चार दिन से भूख हड़ताल कर रहे हैं। शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद उनका हौसला बुलंद है। अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का जज्बा कायम है, यही कारण है कि ठंड के बीच दिन-रात अभ्यर्थी खुले आसमान के नीचे डटे हैं।
Sunday, January 10, 2021

69000 भर्ती : तीसरी काउंसलिंग तक दिव्यांग करें इंतजार, DGSE ने दी धरना समाप्त करने की चेतावनी
69000 भर्ती : तीसरी काउंसलिंग तक दिव्यांग करें इंतजार, DGSE ने दी धरना समाप्त करने की चेतावनी।

69000 भर्ती में त्रुटि सुधार को लेकर 33 दिन से धरने पर बैठे दो अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी
69000 भर्ती में त्रुटि सुधार को लेकर 33 दिन से धरने पर बैठे दो अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी।
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती के दो अभ्यर्थियों क्षमा शुक्ला व कौशांबी कौ अमृता मिश्रा की शनिवार को धरना के दौरान तबीयत खराब हो गई। क्षमा को निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
अभ्यर्थियों ने बताया कि आवेदन के दौरान हुई त्रुटियों में सुधार करने का अवसर देने और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर 33 दिन से लगातार बेसिक शिक्षा निदेशालय के मैदान पर धरना दे रहे हैं। मगर उनकी कोई सुन नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जाता है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
Friday, January 8, 2021

69000 भर्ती : भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांग में एक हुआ बेहोश, कराया एडमिट, महानिदेशक के आगमन पर आंदोलन तेज करने का निर्णय
69000 भर्ती : भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांग में एक हुआ बेहोश, कराया एडमिट, महानिदेशक के आगमन पर आंदोलन तेज करने का निर्णय।
प्रयागराज। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे चार दिव्यांग अभ्यर्थियों में एक उपेंद्र मिश्रा रात 9.30 बजे बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थी को एंबुलेंस से लाकर काल्विन अस्पताल में भर्ती करा दिया। बेसिक शिक्षा परिषद पर धरने पर बैठे अभ्यर्थी रात में सचिव प्रताप सिंह बघेल के कहने पर एजी आफिस के बगल रैन बसेरे में चले गए थे।
Thursday, January 7, 2021

त्रुटि सुधार के लिए 69000 भर्ती अभ्यर्थियों ने भीख मांग कर जताया विरोध
त्रुटि सुधार के लिए 69000 भर्ती अभ्यर्थियों ने भीख मांग कर जताया विरोध।
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों ने बुधवार शाम निशातगंज स्थित एससीईआरटी गेट के सामने भीख मांग कर विरोध जताया। अभ्यर्थियों ने बताया कि आवेदन के दौरान हुई त्रुटियों में सुधार करने का अवसर देने और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर वे 7 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि छह दिनों से अनशन पर हैं। मगर उनकी कोई सुन नहीं रहा है।
Tuesday, January 5, 2021

त्रुटि सुधार को लेकर 69000 भर्ती में नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी मांग पर अड़े, अनशन जारी
त्रुटि सुधार को लेकर 69000 भर्ती में नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी मांग पर अड़े, अनशन जारी।

69000 भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर जताया विरोध
69000 भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर जताया विरोध।
प्रयागराज। प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार की शाम मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर विरोध किया।
14 दिसंबर से शिक्षा निदेशालय परिसर में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर धरना दे रहे दिव्यांग अभ्यर्थी भर्ती में तीन की बजाय चार प्रतिशत आरक्षण देने, उच्च गुणांक वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांग श्रेणी से बाहर रखने और दृष्टिबाधित एवं श्रवण व्यास दिव्यांगजनों की बची हुई सीटों को चलन क्रिया बाधित अभ्यर्थियों से भरने की मांग कर रहे हैं। विरोध जताने वालों में बृजेश मौर्य, उपेंद्र, महेंद्र गुप्ता, धनराज, विष्णु, वीरेंद्र, दीपक, अनन्त कुमार चौधरी आदि शामिल रहे।
------ ------- ------- -------- ---------- --------- -------- ------ ------
69000 सहायक अध्यापक भर्ती : दिव्यांगों का 23वें दिन भी धरना जारी।
69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 2016 के आरपीडब्ल्यूडी ऐक्ट का पालन नहीं किए जाने के विरोध में दिव्यांगों का बेसिक शिक्षा परिषद पर धरना 23 वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को दिव्यांग अभ्यर्थियों के धरने में बड़ी संख्या में महिला दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल हुईं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, महानिदेशक स्कूल शिक्षा सहित प्रदेश सरकार की ओर से उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देने पर दिव्यांगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। धरने पर बैठने बालों में उपेन्द्र मिश्रा, धनराज यादव, प्रदीप शुक्ला, शरद अग्रहरी, रंजीत, तौहीद ,राघवेन्द्र, नाज खान, लबलेश, विष्णु, दीपक, विवेक, अमरजीत , लक्ष्मण आदि शामिल रहे।
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद पर 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने मांग पूरी होते नहीं देख सोमबार को भीख मांगकर विरोध जताया। दिव्यांग अभ्यर्थियों का कहना है कि 14 दिसंबर से जारी उनके धरने सोमवार को 22 दिन हो गया।
Sunday, January 3, 2021

त्रुटि सुधार को लेकर 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अब अनशन पर
त्रुटि सुधार को लेकर 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अब अनशन पर।
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित . रहने वाले अभ्यर्थियों ने शनिवार से निशातगंज में एससीईआरटी के पास जीआईसी के खेल मैदान में अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान बस्ती की क्षमा शुक्ला बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Thursday, December 31, 2020

त्रुटि सुधार की मांग को लेकर साल के आखिरी दिन भी डटे रहे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी

69000 भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में किया अर्धनग्न प्रदर्शन
Wednesday, December 30, 2020

69000 शिक्षक भर्ती मामले में महीने भर में दूर नहीं हो सकी अभ्यर्थियों की परेशानी, धरना जारी-भूख हड़ताल की तैयारी

साल के आखिरी दिन कैंडल मार्च की तैयारी, 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर धरना जारी
Saturday, December 26, 2020
