
Wednesday, March 3, 2021

Saturday, January 16, 2021

पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना व उपवास
पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना व उपवास
लखनऊ। पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों, व्यावसायिक अनुदेशकों एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, वंचित तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किए जाने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर उपवास रखेगा।
संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्र ने बताया कि प्रदेश व्यापी संघर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत उपवास रखकर प्रदर्शन किया जाएगा।
Tuesday, December 29, 2020

वाराणसी : प्राइमरी शिक्षकों के एनपीएस खाते में नहीं जमा हो रहा सरकारी अंशदान, हो रहा नुकसान
Monday, November 23, 2020

पेंशन विहीन साथी समझेगा शिक्षक-कर्मचारियों का दर्द, इस नारे संग अटेवा शिक्षक/स्नातक चुनावों में देगा राजनैतिक दलों को चुनौती
Wednesday, November 4, 2020

स्नातक चुनाव में गर्माया पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा
Thursday, October 22, 2020

प्रयागराज : माध्यमिक के उलट बेसिक शिक्षकों की नहीं हो रही NPS कटौती, मात्र 20 फीसदी शिक्षक ही NPS कटौती के दायरे में
Wednesday, October 21, 2020
Sunday, October 4, 2020

नई पेंशन स्कीम से शिक्षक परेशान, रिटायरमेंट के बाद नहीं मिल रही पेंशन
Tuesday, January 28, 2020
Sunday, December 15, 2019
Friday, July 5, 2019
Sunday, June 23, 2019
Wednesday, May 15, 2019
Wednesday, April 3, 2019
Saturday, March 2, 2019
Wednesday, February 20, 2019
Friday, February 1, 2019
Monday, January 28, 2019
Friday, January 11, 2019

लखनऊ : प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे 72 शिक्षक, बेसिक शिक्षा के स्कूलों से एक भी फाइल लेखा विभाग के पास नहीं, पेंशन के लिए भटकेंगे रिटायर्ड शिक्षक
'रिटायर्ड बैंककर्मियों का हक मार रही केंद्र सरकार'• एनबीटी संवाददाता, लखनऊ: आदर्श कोषागार कलेक्ट्रेट लखनऊ से पेंशन पा रहे रहे सभी पेंशनर्स की पेंशन व एरियर से आयकर की कटौती इस वित्तीय वर्ष की जानी है। सीटीओ संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि आयकर कटौती का विवरण सभी पेंशनर्स को 20 फरवरी तक कोषागार में जमा करना अनिवार्य है। इसके बाद दस्तावेज जमा नहीं किए जाएंगे। किसी पेंशनर ने दस्तावेज जमा नहीं किए तो फरवरी की पेंशन से आयकर की कटौती (टीडीएस) कोषागार अपने आप कर लेगा।
बेसिक के साथ राजधानी के 10 एडेड माध्यमिक स्कूलों ने भी रिटायर होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों की फाइलें नहीं भेजी हैं। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को फाइलें तत्काल भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
चिनहट-7, माल-3, मलिहाबाद-4, सरोजनी नगर-1, मोहनलालगंज-7, काकोरी-9, बीकेटी-12, गोसाईगंज-7, नगर क्षेत्र-22
इलाहाबाद बैंक परिसर में आज करेंगे प्रदर्शन
कर्मचारियों की
खबरें शिक्षकों व• एनबीटी, लखनऊ
राजधानी के बेसिक और माध्यमिक स्कूलों से मार्च में रिटायर होने वाले शिक्षकों को जीपीएफ और पेंशन के लिए परेशान होना पड़ सकता है। दरअसल, ज्यादातर स्कूलों से अभी तक शिक्षकों की पेंशन संबंधी फाइलें लेखा विभाग में नहीं भेजी गईं हैं, जबकि रिटायरमेंट के छह महीने पहले ही फाइलें भेजने का नियम है। ऐसे में लेखा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर एक सप्ताह में फाइलें भेजने के निर्देश दिए हैं।
आगामी 31 मार्च को इस बार प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के 72 शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी नागेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक जो भी शिक्षक या कर्मचारी 31 मार्च को रिटायर होंगे, उनकी पेंशन संबंधी सभी प्रक्रिया छह महीने शुरू करने का नियम है, लेकिन अब तक राजधानी के किसी भी ब्लॉक से शिक्षकों की फाइल नहीं भेजी गई है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह में पेंशन संबंधी फाइलें भेजें।
...तो पेंशन के लिए भटकेंगे रिटायर्ड शिक्षक• एनबीटी संवाददाता, लखनऊ : रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को एसबीआई मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान रिटायर्ड कर्मचारियों ने कहा कि वेतन से जमा किए गए पैसों को केन्द्र सरकार पेंशन के रूप नहीं दे रही है। इसके लिए बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन तथा ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के सदस्य शुक्रवार को हजरतगंज स्थित इलाहाबाद बैंक परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे। मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी के मुताबिक इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं की गईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बैंक रिटायरीज फेडरेशन के महासचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि 35 वर्ष से अधिक सेवा के बाद भी बैंक पेंशनरों की आर्थिक, स्वास्थ्य एवं सामाजिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जो पैसा बैंककर्मियों ने अपने वेतन से कटवाया उस पर करोड़ों रुपये का केवल ब्याज आता है, लेकिन इसमें भी केन्द्र सरकार कटौती कर अपनी जेब भर रही है। जबकि इस पैसे पर पेंशनरों का अधिकार है।
प्रदेश महासचिव अतुल स्वरूप ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बैंक रिटायरीज आंदोलन की राह पर हैं।