
Thursday, August 29, 2019
Saturday, June 22, 2019
Wednesday, June 12, 2019
Tuesday, April 30, 2019
Friday, December 21, 2018

फैजाबाद : अयोध्या : प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने गए बीजेपी विधायक का वीडियो हुआ वायरल, भोजन कर रहे बच्चों के बीच में जूता पहनकर भोजन का कर रहे निरीक्षण, जूता पहनकर भोजन कर रहे बच्चों के बीच मे पंहुचे बीजेपी विधायक, मिल्कीपुर विधानसभा से है बीजेपी विधायक है गोरखनाथ बाबा
अयोध्या : प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने गए बीजेपी विधायक का वीडियो हुआ वायरल. भोजन कर रहे बच्चों के बीच में जूता पहनकर भोजन का कर रहे निरीक्षण. जूता पहनकर भोजन कर रहे बच्चों के बीच मे पंहुचे बीजेपी विधायक. मिल्कीपुर विधानसभा से है बीजेपी विधायक है गोरखनाथ बाबा
Thursday, October 25, 2018
Friday, October 12, 2018
Thursday, October 11, 2018

फैजाबाद : नोटिस चस्पा : फरमान जारी: बेसिक कार्यालय में पत्रकारों व अध्यापकों का प्रवेश बंद
नोटिस में कहा गया है कि यदि कोई पत्रकार या अध्यापक किसी पटल पर बैठा मिला तो संबंधित पटल के कर्मचारी का 1 दिन का वेतन काट लिया जाएगा. इस तुगलकी फरमान को लेकर आने- जाने वालों में चर्चा का विषय बन गया है.
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिला की बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है. अमिता सिंह ने फरमान जारी कर कहा है कि कार्यालय में पत्रकार और अध्यापकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, अधिकारी के इस फरमान के बाद अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है.तुगलकी फरमान को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्यालय में बाकायदा नोटिस चस्पा की गई है. नोटिस में कहा गया है कि यदि कोई पत्रकार या अध्यापक किसी पटल पर बैठा मिला तो संबंधित पटल के कर्मचारी का 1 दिन का वेतन काट लिया जाएगा. इस तुगलकी फरमान को लेकर आने- जाने वालों में चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि बेसिक शिक्षा कार्यालय पिछले काफी दिनों से अपने कार्यप्रणाली के लिए चर्चित रहा है
माना जा रहा है कि कार्यालय में एक कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह फरमान जारी कर दिया. पिछले दिनों जिलाधिकारी डॉ. अनिल पाठक ने कार्यालय में छापा मारकर कर्मचारियों के गतिविधियों पर आशंका जाहिर की थी. इसके बाद से कार्यालय के कर्मचारी आशंकित हो चुके थे. हालांकि छापे के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह छुट्टी पर थी. जब इस फरमान को लेकर मीडिया ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कार्य में बाधा आ रही थी, इसलिए ऐसा फरमान जारी करना पड़ा. लेकिन पत्रकारों का स्वागत है

फैजाबाद : प्राथमिक विद्यालय उसरू को किया आदर्श विद्यालय के तौर पर स्थापित, बदल दी सरकारी स्कूलों के प्रति आम धारणा
फैजाबाद : ऋतु जमाल यूं तो बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राथमिक विद्यालय उसरू की प्रधानाध्यापक हैं, लेकिन उनकी पहचान इतनी भर नहीं है। यह उनके समर्पण और जुनून की देन है कि प्राथमिक विद्यालय उसरू को देखने वालों की सरकारी स्कूलों के प्रति जमी-जमाई धारणा बदल जाती है। यह विद्यालय न केवल अंग्रेजी माध्यम से संचालित है, बल्कि क्लॉस रूम में प्रोजेक्टर से पढ़ाई होती है। कांवेंट स्कूलों को टक्कर देते इस विद्यालय में पुस्तकालय, खेल के उपकरण, हाल, फर्नीचर आदि भी उपलब्ध है, जबकि विद्यार्थी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हैं। इसीलिए इस विद्यालय की शिल्पकार ऋतु जमाल को बीती पांच सितंबर को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वर्ष 1996 में गेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने बतौर शिक्षक को अपना करियर बनाया। यहां से पहले वे लखनऊ के एक नामचीन निजी कॉलेज में शिक्षक रह चुकी हैं। अपने इसी अनुभव के दम पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय उसरू को आदर्श विद्यालय के तौर पर स्थापित किया। वर्ष 2006 में ऋतु जमाल बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हुईं थीं। कुछ वर्षों के बाद उन्हें प्राथमिक विद्यालय उसरू का प्रधानाध्यापक बनाया गया। प्रधानाध्यापक बनने के बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय उसरू की दशा-दिशा ही बदलकर रख दी।नारी सशक्तीकरणऋतु जमाल
Monday, September 10, 2018
Sunday, August 26, 2018
Wednesday, August 1, 2018
Sunday, July 29, 2018
