
Wednesday, January 20, 2021

नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों के लिए मानव संपदा पोर्टल पर e-HRMS ID के रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन का प्रारुप
मानव संपदा पोर्टल पर e-HRMS ID के रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन का प्रारुप
Friday, September 11, 2020

मृतक आश्रित कोटे पर नियुक्त शिक्षक के वेतन के मामले में बीएसए बलिया पर अवमानना का आरोप तय
Saturday, November 30, 2019
Sunday, September 29, 2019
Monday, August 26, 2019

बलिया : अब बच्चों को पत्ते पर मिड डे मील परोसने का आरोप, VIDEO वायरल
Monday, August 5, 2019
Friday, July 12, 2019
Wednesday, April 24, 2019
Thursday, February 14, 2019
Friday, January 18, 2019
Saturday, December 29, 2018
Wednesday, December 26, 2018
Monday, December 24, 2018
Friday, November 23, 2018
Friday, October 26, 2018
Sunday, September 23, 2018

बलिया : विधायक ने डीआईओएस से की अभद्रता, थप्पड़ मारने की भी रही चर्चा, वीडियो हुआ वायरल, डीएम ने पूरे घटनाक्रम से सीएम को अवगत कराने की कही बात
जागरण संवाददाता, बलिया : कलेक्ट्रेट सभागार में भाजपा सांसद भरत सिंह द्वारा शनिवार को बुलाई गई बैठक में हंगामा हो गया। बैरिया से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने डीआइओएस नरेंद्र देव को थप्पड़ जड़ दिए। कुछ ही देर बाद यह खबर पूरे नगर में फैल गई। वीडियो भी वायरल हो गया। इसके बावजूद सांसद भरत सिंह मामले को खारिज करने में जुटे रहे। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी ने पूरे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही है।
बताया गया है कि बैठक के दौरान डीआइओएस ने कहा कि इस शासन में सभी कार्य बेहतर ढंग से संचालित हो रहे हैं। सभी अधिकारी निर्भय होकर काम कर रहे हैं। मैं भी बिना किसी भय के अपने विभाग का संचालन कर रहा हूं। इस पर विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे तैश में आ गए और अभद्रता करने लगे। विधायक ने तो डीआइओएस को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद सभी बारी-बारी से बैठक छोड़कर बाहर निकल गए। हंगामे के बाद जिलाधिकारी डीआइओएस को अपनी कार में बैठाकर चले गए। डीएम आवास पर देर शाम तक सांसद, जिलाधिकारी और डीआइओएस बातचीत करते रहे। काफी देर बाद लगभग आठ बजे डीआइओएस मीडिया के सामने आए और बयान दिया कि उनके साथ अभद्रता की गई।
Tuesday, August 21, 2018

बलिया : एक ही आईडी पर तीन शिक्षक कार्यरत, आइटीआर दाखिल करने के बाद हुआ खुलासा
एक ही आइडी पर तीन शिक्षक कार्यरत
जांच से मचा हड़कंप
जुलाई में आइटीआर दाखिल करने के बाद हुआ खुलासा
एक उन्नाव, दूसरा मऊ व तीसरी बलिया में शिक्षिका
जागरण संवाददाता, पूर (बलिया) : फर्जी शिक्षकों की जांच के क्रम शिक्षा क्षेत्र पंदह में भी कार्यरत सभी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र के साथ अपनी योग्यता का प्रमाणपत्र जमा करने के निर्देश के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कुछ अभी भी जुगाड़ पर अपनी गाड़ी खींचना चाहते हैं किंतु बीएसए के सख्त निर्देश के बाद फर्जीवाड़े का सहारा लेकर नौकरी करने वालों की पोल लगातार खुलने लगी है।
फर्जीवाड़े का ही एक मामला शिक्षा क्षेत्र पंदह में भी सामने आया है। एक ही प्रमाणपत्र पर तीन लोग तीन स्थानों पर नौकरी कर रहे हैं। वह तीसरी शिक्षिका उच्च प्राथमिक विद्यालय उकछी पर कार्यरत नवनीता यादव हैं। इसके अलावा इसी प्रमाण पत्र उन्नाव व मऊ में भी दो लोग नौकरी कर रहे हैं। नवनीता यादव गैर जनपद से बलिया में पहुंचीं थी। वर्ष 2009 में शिक्षा क्षेत्र चिलकहर से उनका प्रमोशन हुआ और वह शिक्षा क्षेत्र पंदह के उच्च प्राथमिक विद्यालय उकछी पर 2014 में स्थानांतरण होकर पहुंच गई।
शक के दायरे में वह तब आई जब उन्होंने जुलाई 2018 में आईटीआर दाखिल की। तभी मालूम हुआ कि इसी प्रमाण पत्र व आइडी पर अलग-अलग कुल तीन लोग शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। एक उन्नाव, दूसरा मऊ व तीसरा बलिया में स्वयं नवनीता के रुप में। इस प्रकरण का खुलासा होने पर अन्य फर्जी शिक्षकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। जानकारों का दावा है कि इस तरह के प्रकरण पूरे जनपद में भरे पड़े हैं। जांच के बाद एक-एक की पोल खुल जाएगी।
विद्यालय नहीं आती नवनीता : इस संबंध में प्रधानाध्यापक सर्वजीत चौहान का कहना है कि 31 जुलाई तक वह अवकाश पर रहीं और जांच की भनक लगने के बाद विद्यालय आना भी छोड़ दिया है। इसकी सूचना हमने खंड शिक्षा अधिकारी पंदह एसएन त्रिपाठी को दी पहले ही दे दी है। जांच के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस प्रकरण की जांच गंभीरता से किया जा रहा है। उधर इस कार्यवाही से फर्जी नियुक्ति पर कार्य कर रहे अध्यापकों में हड़कंप मचा हुआ है।एक ही आइडी पर तीन लोगों के अलग-अलग स्थानों पर नौकरी करने की सूचना है। इस प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं। तमाम फर्जी शिक्षकों की कुंडली तलाशी जा रही है। कहीं भी कोई शिक्षक फर्जीवाड़े का सहारा लेकर नौकरी नहीं कर पाएगा। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।
-एसएन त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी, पंदह।
Tuesday, July 10, 2018
Sunday, July 8, 2018

बलिया में डीएम ने लिया शिक्षकों का टेस्ट, स्कूल में न मिलने पर दो प्रधानाध्यापक निलंबित
एनबीटी ब्यूरो, बलिया : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने शनिवार को मुरलीछपरा ब्लॉक के भगवानपुर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। साथ ही विद्यालय में अन्य कई कमियां मिलीं। इस पर जिलाधिकारी ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का आदेश बीएसए को दिया।
बीएसए ने बताया कि दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। इस पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरफराज अहमद व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान को निलंबित कर दिया गया है। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गणित व विज्ञान के दोनों अध्यापकों का टेस्ट ले लिया। अध्यापक अनंत पटेल को रेखागणित का एक प्रश्न हल करने को कहा, जबकि अरुण यादव को बीजगणित का प्रश्न दिया। वैसे तो दोनों अध्यापकों ने प्रश्न हल कर लिए लेकिन हल करने के मेथड के बारे में पूछा तो वे दोनों बता नहीं पाए।