
Sunday, November 8, 2020

डीएलएड पेपर लीक होने के मामले में 21 परीक्षार्थियों पर केस दर्ज
Wednesday, July 15, 2020

मऊ में छात्र की मौत के बाद प्रशासन सख्त, बीएसए सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज, प्रधानाध्यापक निलंबित
Thursday, March 12, 2020
Tuesday, December 24, 2019
Thursday, December 12, 2019
Saturday, November 23, 2019
Wednesday, October 23, 2019
Sunday, September 15, 2019
Tuesday, August 27, 2019
Friday, August 2, 2019
Wednesday, June 12, 2019
Thursday, May 2, 2019

मऊ : फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे 15 शिक्षक बर्खास्त, संबंधित बीईओ को बीएसए ने केस दर्ज कराने का दिया आदेश

Tuesday, April 30, 2019
Tuesday, March 26, 2019
Sunday, March 17, 2019
Friday, December 28, 2018
Sunday, November 4, 2018
Saturday, July 28, 2018
Monday, July 23, 2018

शिक्षा के नवाचार की प्रयोगशाला बन गया मऊ का बेसिक शिक्षा महोत्सव, दक्षता और प्रतिभा से अपने काम की छाप छोड़ने वाले शिक्षक नवाजे गए पुरस्कार और प्रोत्साहन से
मऊ : शहर के नगर पालिका कम्युनिटी हाल में बेसिक शिक्षा महोत्सव के दूसरे दिन अपनी दक्षता और प्रतिभा से देश और प्रदेश में अपने काम की छाप छोड़ने वाले व कई पुरस्कारों से नवाजे गए शिक्षकों ने अपनी सफलता की कहानी बयां करनी शुरू की तो हर हाथ तालियां बजाने को विवश हो जा रहा था। पावर प्वाइंट पर प्रस्तुति के जरिए प्राथमिक शिक्षा के द्रोणाचार्यों ने जहां पढ़ने-पढ़ाने की तरकीब के खजाने लुटाए, वहीं समूचा स्थल शिक्षा के नवाचारों की प्रयोगशाला में तब्दील हो गया। प्राइमरी को कान्वेंट से भी आगे निकाल देने के सपने को साकार करने वालों कहानी सुन और देख जिले के शिक्षकों ने भी मन ही मन बड़े बदलाव का संकल्प लिया।
■ हजारों ने देखा प्राइमरी को कान्वेंट से आगे निकलने की कहानी
■ रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच बोलता रहा मेधावी शिक्षकों का काम
बेसिक शिक्षा के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि बेहतर काम करने वाले शिक्षकों की सराहना की, और कहा कि शिक्षक आत्मविश्वास के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें तो कामयाबी का इतिहास स्वत: बनता चला जाएगा। एसएसए एवं एससीइआरटी के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने शिक्षक ठान लें तो हर प्राइमरी स्कूल कान्वेंट को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आजमगढ़ योगेंद्र प्रताप सिंह ने महोत्सव को सराहनीय कदम बताया और शिक्षकों से नवाचारों के अधिक से अधिक इस्तेमाल की अपील की।
एनसीईआरटी दिल्ली के प्रोफेसर बीपी सिंह ने स्कूल को बेहतर बनाने के टिप्स दिए। गोरखपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। बीएसए मऊ ओपी त्रिपाठी ने कहा कि संकल्प सच्चा हो तो हर सपना पूरा होगा।प्राथमिक विद्यालय रहजनियां के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध किया।
आइसीटी इनोवेटर्स ग्रुप मऊ के संयोजक एवं रकौली प्रावि के प्रधानाध्यापक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। महोत्सव का संचालन अंजनी सिंह, अर¨वद पांडेय तथा सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इनकी प्रस्तुति रही सराहनीय : मेरठ से यतिका पुंडीर, हापुड़ से कोमल त्यागी, आजमगढ़ से प्रज्ञा राय, बुलंदशहर से फिरोज खान, सहारनपुर से विशाखा चौहान, मऊ से अंजनी कुमार सिंह, सुमित यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, धर्मराज, अर¨वद सिंह आदि ने अपने नवाचारों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर बीईओ राजेश चतुर्वेदी, चंद्रभूषण पांडेय, माधवेंद्र पांडेय, संजीव सिंह, डा.अजीत सिंह, लेखाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान मनोज कुमार तिवारी, डीसी बालिका शिक्षा अखिलेश सिंह, डीसी अमित तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक सहेंद्र सिंह, मास्टर ट्रेनर आभा त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।