
Showing posts with label महराजगंज. Show all posts
Showing posts with label महराजगंज. Show all posts
Saturday, February 6, 2021

महराजगंज : जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों का जिले के विभिन्न विकास क्षेत्रों में किया स्थानांतरण
महराजगंज : जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों का जिले के विभिन्न विकास क्षेत्रों में किया स्थानांतरण।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर बीएसए ओम प्रकाश यादव ने जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सदर के बीईओ ओपी तिवारी के पास से मिठौरा का अतिरक्त प्रभार वापस लेकर पनियरा का अतिरक्त प्रभार दिया गया है।
परतावल के बीईओ श्याम सुन्दर पटेल को निचलौल के बीईओ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनको परतावल व सिसवा ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। निचलौल के बीईओ अरविन्द सिंह को निचलौल से हटाकर मिठौरा का बीईओ बनाया गया है। घुघली ब्लाक की अतिरक्त प्रभार दी गई है। लक्ष्मीपुर के बीईओ तारकेश्वर पांडेय को फरेंदा का बीईओ बनाया गया है। उनसे फरेंदा के बीईओ पद की तैनाती दी गई है ।
अतिरिक्त प्रभार के रूप में बृजमनगंज ब्लाक का चार्ज दिया गया है। फरेंदा के बीईओ हेमवंत कुमार अब नौतनवा के बीईओ होंगे। उनको लक्ष्मीपुर ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । पनियरा के बीईओ राम दुलारे प्रसाद को पनियरा से धानी ब्लाक में स्थानांरित किया गया है। बीएसए ने सभी बीईओ अपने- अपने क्षेत्र के विकास क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है। सभी विभागीय दिशा निर्देशों को समय से संचालित कराने का फरमान जारी किया है।
Wednesday, January 27, 2021
Monday, January 18, 2021

महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक/अध्यापिकाओं के वरिष्ठता सूची तैयार करने विषयक सूचना प्रेषण के सम्बन्ध में बीएसए ने बीईओ को जारी किया स्मरण पत्र
महराजगंज : प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त सहायक अध्यापकों/अध्यापिकाओं एवं प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत समस्त प्रधानाध्यापकों के साथ पूर्व मा० विद्यालयों में कार्यरत समस्त सहायक अध्यापकों/अध्यापिकाओं की वरिष्ठता सूची तैयार करने विषयक सूचना प्रेषण के सम्बन्ध में बीएसए ने बीईओ को भेजा स्मरण पत्र।
Tuesday, January 5, 2021
Sunday, January 3, 2021
Saturday, December 26, 2020
Thursday, December 24, 2020
Wednesday, December 16, 2020
Saturday, November 28, 2020

महराजगंज : शिक्षकों के जीपीएफ खातों से एक अरब की राशि डूबने का खतरा, गोरखपुर जनपद से अब तक नहीं हुआ ट्रांसफर
महराजगंज : शिक्षकों के जीपीएफ खातों से एक अरब की राशि डूबने का खतरा, गोरखपुर जनपद से अब तक नहीं हुआ ट्रांसफर
महराजगंज बेसिक शिक्षा विभाग के जीपीएफ खाते से शिक्षकों की कटौती के करीब एक अरब रुपये गायब हैं। इससे सेवानिवृत्ति की दहलीज पर पहुंचे शिक्षक परेशान हैं। पिछले साल रिटायर हुए कुछ शिक्षकों का अभी तक जीपीएफ का भुगतान नहीं हो पाया है।
गोरखपुर जिले से महराजगंज के अलग होने के समय महराजगंज के शिक्षकों के जीपीएफ का 12 करोड़ रुपया बेसिक शिक्षा विभाग को नहीं मिल पाया। वहीं पैसा अब ब्याज के साथ बढ़ कर करीब एक अरब हो गया है। जिले के बेसिक शिक्षा के जीपीएफ एकाउंट में पैसा ही नहीं है। इस वजह से शिक्षकों को अपनी कटौती से जमा धनराशि परही कर्ज नहीं मिल पा रहा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह का कहना है कि गोरखपुर से बकाया जीपीएफ धनराशि नहीं आई तो शिक्षकों के भविष्य निधि की धनराशि के डूबने का खतरा उत्पन्न हो जाएगा।
Wednesday, November 18, 2020
Tuesday, November 10, 2020
Sunday, November 1, 2020
Saturday, September 26, 2020
Subscribe to:
Posts (Atom)