
Wednesday, January 13, 2021

रामपुर : गर्मी में विद्यालय खोलने पर शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति
रामपुर : गर्मी में विद्यालय खोलने पर शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति
Sunday, January 3, 2021

विधायक की शिकायत पर बीएसए रामपुर के खिलाफ जांच के आदेश, बनी संयुक्त जांच कमेटी को 15 दिन में करनी होगी जांच
Thursday, December 10, 2020

रामपुर : नवनियुक्त शिक्षकों से मेडिकल के नाम पर वसूली, तीन कर्मी नपे
Tuesday, October 20, 2020

रामपुर : बेसिक शिक्षा में घपलेबाजी, बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति
Monday, October 12, 2020
Wednesday, June 24, 2020

रामपुर : तैनात रहे फर्जी तीन शिक्षक, छह साल तक नौकरी की और फिर अंतरजनपदीय तबादला
Tuesday, March 17, 2020
Thursday, March 5, 2020
Sunday, December 1, 2019
Wednesday, November 20, 2019
Friday, May 17, 2019
Monday, May 13, 2019
Friday, January 4, 2019
Sunday, December 30, 2018
Thursday, December 20, 2018
Saturday, November 10, 2018
Thursday, October 25, 2018

रामपुर : पांच कमरों के भवन में चल रहे आठ प्राथमिक विद्यालय, इमारत जर्जर होने के चलते हादसे की आशंका, विभाग के पास बजट के लिए नहीं है धनराशि, रास्ते मे स्कूल का संचालन
पांच कमरों के भवन में चल रहे आठ प्राथमिक विद्यालय
इमारत जर्जर होने के चलते हादसे की आशंका, विभाग के पास बजट के लिए धनराशि नहीं, रास्ते में स्कूल का संचालन
मुस्लेमीन, रामपुर : एक भवन में एक स्कूल आपने सुना होगा। यहां रामपुर के सिटी जूनियर हाईस्कूल पीला तालाब के प्राथमिक विद्यालय में पांच कमरों के भवन में आठ स्कूल चल रहे हैं। यहां कमरे में स्कूल, बरामदे में स्कूल और रास्ते में स्कूल का संचालन हो रहा है। भवन भी जजर्र है।
बेसिक शिक्षा की बदहाली का आलम है कि एक से कक्षा पांच तक के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर स्कूल ग्राम प्रधान एवं लोगों के सहयोग से चमक रहे हैं। कई स्कूल तो प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं। सिटी जूनियर हाईस्कूल पीला तालाब की इमारत भी पुरानी है। कई कमरों में दीवारों और छतों का प्लास्टर टूटा हुआ है। हादसे का खतरा बना रहता है। इस कमरे की साइड बच्चे न जाएं, इसके लिए कमरे के बीच में अलमारियां लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। सिटी जूनियर हाईस्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापक शशि प्रभा दीक्षित कहती हैं कि स्कूल भवन काफी पुराना है। इस भवन में आठ स्कूल चल रहे हैं। उनके स्कूल में ही 63 बच्चे हैं। इसी भवन में चल रहे मजार शाह दरगाही साहब के स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे एक कमरे में ही बैठकर पढ़ते हैं।
किले के स्कूल में छह स्कूल : किले के प्राथमिक विद्यालय में छोटे-छोटे छह कमरे हैं। यहां प्रत्येक कमरे में स्कूल चल रहा है। एक ही कमरे में पांच कक्षाएं चल रही हैं। किला प्राथमिक विद्यालय में आसपास के कटरा, पोस्ट आफिस, मकबरा, दोमहला रोड और सड़क खास विद्यालय भी चल रहे हैं।
42 स्कूलों पर है अपने भवन : रामपुर नगर क्षेत्र में 115 स्कूल हैं। इनमें 95 प्राइमरी और 20 जूनियर हाईस्कूल हैं। इनमें से 42 स्कूलों के ही सरकारी भवन हैं। उनमें 60 स्कूल चल रहे हैं। दरअसल ये स्कूल किराए के भवनों में चल रहे थे। मकान जर्जर होते गए और मकान मालिकों ने मरम्मत नहीं कराई। खंडहर हो जाने पर पांच स्कूलों को किला स्कूल भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।
शहरी क्षेत्र में किराये के भवनों में चल रहे स्कूलों की हालत खराब है। कई भवन गिर चुके हैं। इसलिए इन स्कूलों को दूसरे स्कूल भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। भवनों की मरम्मत कराने के लिए बजट भी नहीं है।
ऐश्वर्या लक्ष्मी, बेसिक शिक्षा अधिकारी