
Showing posts with label विद्युतीकरण. Show all posts
Showing posts with label विद्युतीकरण. Show all posts
Saturday, January 16, 2021

UP : पंचायत चुनावों से पहले प्राइमरी स्कूलों तक बिजली पहुंचाने की कवायद
UP : पंचायत चुनावों से पहले प्राइमरी स्कूलों तक बिजली पहुंचाने की कवायद, गोरखपुर में सवा करोड़ की दरकार
गोरखपुर : यूपी में ग्राम पंचायत चुनाव से पहले जिले के विभिन्न ब्लाकों के 772 प्राथमिक स्कूलों में बिजली निगम को कनेक्शन देना है। ये सभी स्कूल बिजली सुविधा सें वंचित है। शासन के निर्देश पर बिजली निगम ने सर्वे कराकर इन स्कूलों तक बिजली पहुचाने के लिए सवा करोड़ का इस्टीमेट बनाकर बीएसए को भेजा है। बजट की प्रत्याशा में बिजली निगम ने टेण्डर की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। अब काम शुरु करने के लिए निगम को सवा करोड़ मिलने का इंतजार है। एसई का कहना है कि शासन से जल्द ही बजट मुहैया हो जाएगा।
शासन ने दिसम्बर में बिजली निगम को पत्र भेजकर कहा था कि बिजली सुविधा से वंचित जिले के प्राथमिक स्कूलों का सर्वे कर पंचायत चुनाव से पहले खम्भा, तार व ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराए। इसके बाद ग्रामीण वितरण मण्डल द्वितीय के अभियंताओं व प्रशासन की टीम ने विभिन्न ब्लाकों के प्राथमिक स्कूलों का सर्वे की। इस दौरान 772 स्कूल बिजली सुविधा से वंचित मिले। रिपोर्ट मिलने के बाद वितरण मण्डल के एसई ने रिपोर्ट से शासन को अवगत कराया दिया। क्षेत्र के अवर अभियंताओं ने स्कूलों तक एचटी लाइन बनाने व ट्रांसफॉर्मर लगाने में होने वाले खर्च का आकलन कर इस्टीमेट तैयार किया। चिन्हित स्कूलों तक एचटी लाइन बनाने व ट्रांसफॉर्मर लगाने में 1.20 करोड़ खर्च का इस्टीमेट बना। ग्रामीण वितरण मण्डल के एसई ने बीएसए को टीसी भेजकर पैसा जल्द से जल्द जमा करने को कहा है। शासन से बजट अवमुक्त होते ही कार्यदायी फर्म काम शुरू कर देगी। यह काम पंचायत चुनाव से पहले पूरा होना है।
इन ब्लाकों के प्राथमिक स्कूलों में लगने हैं कनेक्शन
भटहट-36, चरगांवा-9, नगर क्षेत्र-15, पिपराइच-47, ब्रम्हपुर-70, खोराबार-13, सरदानगर-35, कैम्पियरगंज-38, जगंल कौड़िया-67, खजनी-29, पाली-33, पिपरौली-22, सहजनवा-51, बांसगांव-54, बड़हलगंज-55, गगहा-57, कौड़ीराम-48, बेलघाट-18, गोला- 46, ऊरुवा-31 स्कूल
शासन के निर्देश पर प्रशासन व बिजली निगम की टीम के सर्वे में जिले के विभिन्न ब्लाकों में 772 स्कूल बिना बिजली सुविधा के मिले। इन स्कूलों तक एचटी लाइन बनाकर, 25 केवीए ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली कनेक्शन पंचायत चुनाव से पहले दिया जाना है। इसमें करीब 1.20 करोड़ रुपये खर्च होने है। इसके लिए बीएसए को टीसी भेजी गई है। काम कराने के लिए टेण्डर प्रक्रिया भी फाइलन कर दी गई है। बजट मिलते ही काम शुरु करा दिया जाएगा। ई. राजीव चतुर्वेदी, एसई, ग्रामीण वितरण मण्डल प्रथम
Friday, September 25, 2020
Monday, September 7, 2020
Saturday, June 13, 2020

फतेहपुर : बिना विद्युतीकरण वाले स्कूलों पर सरकार की टिकी निगाहें
फतेहपुर : बिना विद्युतीकरण वाले स्कूलों पर सरकार की टिकी निगाहें।
फतेहपुर : बिना विद्युतीकरण वाले स्कूलों पर सरकार की टिकी निगाहें।
फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों को विद्युतीकरण की सुविधा का लाभ दिए जाने की योजना यूं तो 10 साल से चल रही है, लेकिन सभी स्कूलों को संतृप्त नहीं किया जा सका है। योजना के तहत मिले शासन के धन को देने के बाद कनेक्शन नहीं हुए तो तमाम स्कूलों को अभी तक धन भी उपलब्ध नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन बिना विद्युतीकरण वाले स्कूलों पर नजर टिका दी हैं। बेसिक शिक्षा महानिदेशक उप्र से रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट को बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को लगा दिया गय है। जिले में 2650 प्राथमिक स्कूल हैं। जिनमें विद्युतीकरण का काम किया जाना है। अभी तक विभिन्न शिक्षा सत्रों में विद्युतीकरण का काम केवल 1247 विद्यालयों में किया जा सका है जबकि 1403 विद्यालयों में बिजली के करंट की सुविधा नहीं है। विद्युतीकरण वाले स्कूलों में भी तमाम स्कूल ऐसे हैं जहां पर केबल आदि चोरी चले गए हैं। जिससे स्कूलों में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
प्रेरणा पोर्टल पर भेजी जाएगी सूचना :
मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक रिपोर्ट पहुंचाने के लिए हर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी को यह सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट कराना होगा। जिसमें बिंदुवार ब्योरा होगा मसलन 40 मीटर दूरी पर खंभा, 40 मीटर के अंदर बिजली का खंभा, विद्यालय की स्थापना, पूर्व में विद्युतीकरण की स्थिति, कब हुआ था विद्युतीकरण, बिजली विभाग को धन देने के बाद कनेक्शन न होने वाले विद्यालयों का ब्यौरा, विद्युतीकरण वाले स्कूलों की स्थिति आदि तमाम जानकारी देनी होंगी।
कुल परिषदीय स्कूल- 2650 विद्युतीकरण हुआ - 1247
बिना विद्युतीकरण- 1403
परिषदीय विद्यालयों की विद्युतीकरण योजना वर्ष 2009 से संचालित है। शिक्षा सत्रों में स्कूलों का चयन करके शासन द्वारा धन भेजा जाता रहा है। शिक्षा महानिदेशक के आदेश पर प्रेरणा पोर्टल पर विद्युतीकरण की सूचनाएं खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा तैयार करवाई जा रही हैं। ब्लाक वार स्कूलों का विस्तृत ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज होगा। केंद्र सरकार की मंशा है कि हर विद्यालय को विद्युतीकरण योजना से लैस किया जाए। शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

फतेहपुर : बिना विद्युतीकरण वाले स्कूलों पर सरकार की टिकी निगाहें।
फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों को विद्युतीकरण की सुविधा का लाभ दिए जाने की योजना यूं तो 10 साल से चल रही है, लेकिन सभी स्कूलों को संतृप्त नहीं किया जा सका है। योजना के तहत मिले शासन के धन को देने के बाद कनेक्शन नहीं हुए तो तमाम स्कूलों को अभी तक धन भी उपलब्ध नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन बिना विद्युतीकरण वाले स्कूलों पर नजर टिका दी हैं। बेसिक शिक्षा महानिदेशक उप्र से रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट को बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को लगा दिया गय है। जिले में 2650 प्राथमिक स्कूल हैं। जिनमें विद्युतीकरण का काम किया जाना है। अभी तक विभिन्न शिक्षा सत्रों में विद्युतीकरण का काम केवल 1247 विद्यालयों में किया जा सका है जबकि 1403 विद्यालयों में बिजली के करंट की सुविधा नहीं है। विद्युतीकरण वाले स्कूलों में भी तमाम स्कूल ऐसे हैं जहां पर केबल आदि चोरी चले गए हैं। जिससे स्कूलों में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
प्रेरणा पोर्टल पर भेजी जाएगी सूचना :
मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक रिपोर्ट पहुंचाने के लिए हर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी को यह सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट कराना होगा। जिसमें बिंदुवार ब्योरा होगा मसलन 40 मीटर दूरी पर खंभा, 40 मीटर के अंदर बिजली का खंभा, विद्यालय की स्थापना, पूर्व में विद्युतीकरण की स्थिति, कब हुआ था विद्युतीकरण, बिजली विभाग को धन देने के बाद कनेक्शन न होने वाले विद्यालयों का ब्यौरा, विद्युतीकरण वाले स्कूलों की स्थिति आदि तमाम जानकारी देनी होंगी।
कुल परिषदीय स्कूल- 2650 विद्युतीकरण हुआ - 1247
बिना विद्युतीकरण- 1403
परिषदीय विद्यालयों की विद्युतीकरण योजना वर्ष 2009 से संचालित है। शिक्षा सत्रों में स्कूलों का चयन करके शासन द्वारा धन भेजा जाता रहा है। शिक्षा महानिदेशक के आदेश पर प्रेरणा पोर्टल पर विद्युतीकरण की सूचनाएं खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा तैयार करवाई जा रही हैं। ब्लाक वार स्कूलों का विस्तृत ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज होगा। केंद्र सरकार की मंशा है कि हर विद्यालय को विद्युतीकरण योजना से लैस किया जाए। शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Saturday, July 27, 2019
Thursday, July 18, 2019
Thursday, July 11, 2019
Friday, June 21, 2019
Saturday, May 4, 2019
Monday, April 22, 2019
Thursday, April 4, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)