
Saturday, August 31, 2019
Tuesday, July 23, 2019

मुंह में नाल घुसाकर शिक्षक को गोली से उड़ाया, शाहजहांपुर के स्कूल में खुलेआम दुस्साहस
Friday, January 4, 2019
Saturday, December 29, 2018
Friday, December 28, 2018
Friday, October 26, 2018
Friday, October 5, 2018
Monday, September 24, 2018

शाहजहांपुर में प्रधानाध्यापक के साथ स्कूल में दुष्कर्म का प्रयास, शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राओं में दहशत
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : जिले के एक प्राथमिक स्कूल के पीछे बने शौचालय में प्रधानाध्यापक को दबंगों ने खींच लिया। उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने शिक्षकों और छात्र-छात्रओं की भीड़ बढ़ने लगी। इससे घबराए आरोपित फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्रओं में दहशत हैं।
निगोही क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल की चाहरदीवारी भी टूटी है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे प्रधानाध्यापक (35) स्कूल के पीछे बने शौचालय में गई थीं। जैसे ही वह बाहर निकलीं, गांव के दो युवकों ने उन्हें दबोच लिया। दोनों युवक उनको आम के बाग में खींचने का प्रयास करने लगे। प्रधानाध्यापक ने बचाव में शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर मौके पर स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्रएं पहुंच गए। यह देख आरोपित फरार हो गए।
रविवार सुबह प्रधानाध्यापक अपने परिजनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचीं। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पहले तो थानाध्यक्ष ने आनाकानी की, लेकिन बाद में काफी दबाव पड़ने पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया।
Thursday, August 30, 2018

शाहजहांपुर : नन्हे पंखों से नौनिहाल भर रहे ऊँची उड़ान, प्रधानाध्यापक राज्य स्तर पर हो चुके पुरस्कृत, स्कूल टीम को जिला स्तर पर मिला सम्मान
नन्हे पंखों से नौनिहाल भर रहे ऊंची उड़ान
प्रधानाध्यापक अभिषेक दीक्षित राज्य स्तर पर हो चुके पुरस्कृत, स्कूल टीम को जिला स्तर पर भी मिला सम्मान
शाहजहांपुर : भावलखेड़ा ब्लाक का जमालपुर प्राथमिक विद्यालय कान्वेंट स्कूल को मात दे रहा है। प्रति सप्ताह बाघा बार्डर की तर्ज पर सलामी के साथ हाउस के ध्वज परिवर्तन, प्रार्थना में समाचार वाचन और स्वच्छता प्रबंधन को देखने के लिए आमजन ही नहीं अधिकारी भी यहां आते हैं। शैक्षिक गुणवत्ता भी इतनी गजब है कि कक्षा एक के बच्चे भी फर्राटे से अंग्रेजी बोलते हैं। शिष्टाचार, संस्कार बच्चों की पहचान है। काकोरी कांड के नायक अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह तथा 1857 की स्वतंत्र क्रांति के शहीद मौलवी अहमद उल्ला शाह के नाम की स्मृति वाटिका तथा विद्यालय का टीएलएम से सुसज्जित परिवेश विद्यालय को खास बनाता है।1दूनी हुई छात्र संख्या, आकर्षक बना परिवेश: दो साल पूर्व तक यह विद्यालय जर्जर था। यहां छात्र संख्या 120 थी, छात्रों की उपस्थिति आधे से भी कम थी। अभिषेक दीक्षित के प्रधानाचार्य तथा डॉन एंड डोना के उप प्रधानाचार्य रहे मयंक भूषण पांडेय के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जमालपुर जिले का सबसे सुंदर, आकर्षक व मॉडल विद्यालय बन गया। शिक्षकों ने दो माह का वेतन दिया। ग्राम प्रधान रमेश चंद्र भी विद्यालय मरम्मत को आगे आए। दीवारें आकर्षक पेंट व टीएलएम से सुसज्जित हो गई। रुचिकर शिक्षा से माहौल बदला। नतीजतन छात्र संख्या 120 से 206 पर पहुंच गई। तीन दर्जन निजी विद्यालयों के बच्चों ने इस विद्यालय में प्रवेश ले लिया।
शाहजहांपुर : भावलखेड़ा ब्लाक का जमालपुर प्राथमिक विद्यालय कान्वेंट स्कूल को मात दे रहा है। प्रति सप्ताह बाघा बार्डर की तर्ज पर सलामी के साथ हाउस के ध्वज परिवर्तन, प्रार्थना में समाचार वाचन और स्वच्छता प्रबंधन को देखने के लिए आमजन ही नहीं अधिकारी भी यहां आते हैं। शैक्षिक गुणवत्ता भी इतनी गजब है कि कक्षा एक के बच्चे भी फर्राटे से अंग्रेजी बोलते हैं। शिष्टाचार, संस्कार बच्चों की पहचान है। काकोरी कांड के नायक अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह तथा 1857 की स्वतंत्र क्रांति के शहीद मौलवी अहमद उल्ला शाह के नाम की स्मृति वाटिका तथा विद्यालय का टीएलएम से सुसज्जित परिवेश विद्यालय को खास बनाता है।
दूनी हुई छात्र संख्या, आकर्षक बना परिवेश: दो साल पूर्व तक यह विद्यालय जर्जर था। यहां छात्र संख्या 120 थी, छात्रों की उपस्थिति आधे से भी कम थी। अभिषेक दीक्षित के प्रधानाचार्य तथा डॉन एंड डोना के उप प्रधानाचार्य रहे मयंक भूषण पांडेय के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जमालपुर जिले का सबसे सुंदर, आकर्षक व मॉडल विद्यालय बन गया। शिक्षकों ने दो माह का वेतन दिया। ग्राम प्रधान रमेश चंद्र भी विद्यालय मरम्मत को आगे आए। दीवारें आकर्षक पेंट व टीएलएम से सुसज्जित हो गई। रुचिकर शिक्षा से माहौल बदला। नतीजतन छात्र संख्या 120 से 206 पर पहुंच गई। तीन दर्जन निजी विद्यालयों के बच्चों ने इस विद्यालय में प्रवेश ले लिया।
प्राथमिक विद्यालय जमालपुर स्कूल के बच्चों क्लास पढ़ाते शिक्षक व प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के बच्चे ’ जागरणप्राथमिक विद्यालय जमालपुर के स्कूल की लाईब्रेरी में पढते बच्चे ’ जागरणविद्यालय की खास उपलब्धियां
’>>प्रधानाध्यापक राज्यस्तर पर तथा सहायक अध्यापक मयंक भूषण पांडेय जिला स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से अलंकृत
’>>प्रतिभाखोज परीक्षा में विद्यालय के बच्चों को पांचवां व सातवां स्थान
’>>बच्चों की प्रबंधन समिति से मिडडेमील संचालन, पर्यावरण संरक्षण
’>>कक्षा में आने-जाने पर आउट व इन पास की व्यवस्था
’>>बच्चों के घर पर जाकर शिक्षकों द्वारा उनके अध्ययन व पुस्तक रखरखाव का पर्यवेक्षण
’>>ड्रेस के साथ आई कार्ड, टाई-बेल्ट के साथ हाउस में बच्चों को विभाजित कर प्रतिस्पर्धा कराना
’>>कान्वेंट की तरह ¨प्रसिपल, एडमिनिस्ट्रेटर, असेंबली कोआर्डिनेटर, स्पोट्र्स इंचार्ज व प्रॉक्टर नाम का दीवार पर प्रदर्शन
’>>मध्यावकाश में पुस्तकालय में बच्चों के अध्ययन, प्रत्येक शनिवार हाउस का ध्वज परिवर्तनबेसिक विद्यालय के बदलाव पर समाजसेवी प्रभावित हुए। उन्होंने फ्रिज, कुर्सी मेज, आरओ वाटर सिस्टम, कमोडयुक्त शौचालय में मदद की। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, तत्कालीन डीएम नरेंद्र सिंह, बीएसए राकेश कुमार ने शिक्षकों को पुरस्कृत किया। नवाचार के लिए प्रधानाध्यापक अभिषेक दीक्षित राज्यस्तर पर पुरस्कृत हुए।कक्षा में कुर्सी मेज, रसोई में फ्रिज और पुरस्कार

शाहजहांपुर : स्थानान्तरण प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों की आपत्ति, डीएम व बीएसए को दिया पत्र
स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों की आपत्ति
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : स्थानांतरण समायोजन की प्रक्रिया को लेकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डीएम व बीएसए को पत्र दिया, जिसमें दूरस्थ विद्यालयों में नियुक्तियों को लेकर आपत्ति की। शिक्षकों ने कहा कि इस प्रक्रिया में शासनादेश का पालन किया जाएगा। 12003प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे शिक्षक, शिक्षिकाओं के समायोजन की की दो बार काउंसलिंग हो चुकी है, पर दोनों ही बार शिक्षकों ने दूरस्थ विद्यालयों में नियुक्ति का विरोध किया। जिस कारण पहली काउंसलिंग निरस्त हुई, जबकि दूसरी का शिक्षकों ने ही बहिष्कार कर दिया था। इसको लेकर डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए आपत्तियां मांगीं थीं। बुधवार को शिक्षकों ने डीएम व बीएसए दोनों को पत्र दिया, जिसमें कहा कि उन लोगों को समायोजन की काउंसलिंग के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। जिस ब्लाक में जितनी रिक्तियां हैं उन्हें भरने के बाद ही अन्य ब्लाक में भेजा जाए। जो शिक्षक जिस विद्यालय में तैनात है उसके निकटतम विद्यालय में ही समायोजन किया जाए। इस दौरान नाजमा खातून, रजनीश कुमार, फरजाना, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, संदीप, सुमित मिश्र, नवनीत कुमार, शैली अग्रवाल
Sunday, August 12, 2018

परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा स्वयं मिड डे मील बनवाये जाने को नियम विरुद्ध बताते हुए केवल ग्राम प्रधान के माध्यम से भोजन बनवाये जाने सम्बन्धी बीएसए शाहजहांपुर का आदेश जारी
Thursday, August 9, 2018

भाजपा पैनलिस्ट ने बेसिक शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा, शाहजहांपुर में हुई घटना में कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी
एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट रितु रावत ने अपनी ही सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से इस्तीफा मांग लिया है। शाहजहांपुर में एक शिक्षक की पिटाई के चलते मासूम बच्चे की आंख में लगी गंभीर चोट के मामले में कार्रवाई न होने पर उन्होंने यह बयान दिया है। उनका कहना है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही होती है।
शाहजहांपुर जिले के रौजा थाना के उर्मिला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केजी के छात्र की आंख में शिक्षक की पिटाई से गंभीर चोट लग गई थी। इस मामले को लेकर बुधवार को एक टीवी चैनल पर डिबेट में रितु रावत भाजपा का पक्ष रख रही थीं। घटना पर जवाबदेही तय करने को लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल का फोन न उठने का मामला आए तो रितू रावत ने कहा कि अगर कोई अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है तो उसे पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस संदर्भ में जब रितु रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मासूम बच्चे को चोट एक गंभीर मसला और एक मां के तौर पर वह इसको लेकर संवेदनशील हैं। मंत्री को लगातार फोन न उठने की शिकायत मैनें यही कहा कि इतनी बड़ी घटना पर कार्रवाई होनी चाहिए। मंत्री या जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति अगर कार्रवाई नहीं कर रहा है तो उसे पद पर नहीं रहना चाहिए। पार्टी के कार्यकर्ता पर पार्टी और मोदी जी की जनपक्षधर छवि पर आंच न आए यह सबकी जिम्मेदारी है।