
Saturday, October 13, 2018

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने पदोन्नत शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान 17140 देने की करी मांग , शासन को सौंपी पत्रावली
दिनांक 28 सितंबर 2018 को भारत सरकार छठे वेतन आदेश का संशोधित आदेश जिसमें पदोन्नत प्राप्त शिक्षकों को न्यूनतम 17140 देने का आदेश दिया गया है उसी के सामान उत्तर प्रदेश सरकार भी पदोन्नत प्राप्त शिक्षकों को न्यूनतम 17140 देने की मांग आज शासन में पत्र देकर की गई है।
Monday, May 28, 2018
Sunday, January 7, 2018
Wednesday, September 20, 2017
Saturday, June 17, 2017
Saturday, February 18, 2017
Sunday, January 29, 2017
Saturday, November 5, 2016
Monday, August 8, 2016

हरदोई : 17140 वेतनमान मिलने पर प्रोन्नत शिक्षकों ने जताई प्रसन्नता, लखनऊ एकदिवसीय धरने में शामिल होने की अपील
उत्तर-प्रदेशीय शिक्षक संघ की कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष आलोक मिश्र की अध्यक्षता में बावन चुंगी स्थित सदानंद पैलेस में हुई। 2014 में प्रोन्नत शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर 17,140 रुपये का लाभ मिलने पर प्रसन्नता जताई। एक दिसंबर 08 के बाद प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों को 4600 रुपये ग्रेड पे का न्यूनतम वेतनमान न मिलने पर पदाधिकारियों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। यह बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय के क्रम में अपनी विभिन्न मांगो जैसे 17,140 रुपये, पुरानी पेंशन बहाली, मृतक आश्रित की शिक्षक पद पर तैनाती, पति-पत्नी दोनों को एचआरए का लाभ, सप्तम वेतन आयोग आदि पर 22 अगस्त को लखनऊ स्थित जीपीओ पार्क में गांधी प्रतिमा के संमुख एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसमें सभी से सम्मिलित होने की अपील की गई। संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।जिला मंत्री एमपी सिंह, प्रदेश मंत्री गिरिश दीक्षित, कोषाध्यक्ष प्रभाशंकर, उपाध्यक्ष मुन्नू सिंह, हरियावां अध्यक्ष आशीष दीक्षित, अनूप दीक्षित, कछौना अध्यक्ष आदित्य प्रकाश त्रिवेदी, विनोद कुमार, पुष्पेंद्र शुक्ला, प्रदीप यादव, अनवारुल हक, संरक्षक श्रीकांत पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत अवस्थी, अनिल पांडेय, अरुण बाजपेई व देवेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Sunday, August 7, 2016
Thursday, August 4, 2016
Wednesday, August 3, 2016
Tuesday, July 26, 2016

हरदोई : दूर होगी शिक्षकों की वेतन विसंगति, मिलेगा 17140 का लाभ
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं की वेतन विसंगति दूर कर काफी दिनों से चली आ रही 17,140 वेतनमान की मांग पूरी हो गई है। बीएसए के आदेश जारी करने के बाद से शिक्षक संघ में श्रय लेने की होड़ लग गई। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने बताया कि बीएसए 21 जुलाई को ही खंड शिक्षा अधिकारियों को ही इस संबंध में आदेश जारी कर चुके हैं। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने भी शिक्षकों के साथ बीएसए से मुलाकात कर वेतन विसंगति दूर करने के साथ ही अन्य मुद्दे रखे। शिक्षक शिक्षिकाओं की वेतन विसंगति काफी दिनों से चली आ रही थी। 17, 140 का मुद्दा काफी पुराना चल रहा है। शिक्षकों का कहना था पदोन्नति पाकर जूनियर में पहुंचने वालों का सीधी भर्ती वालों से वेतन कम था और इसी की मांग चली आ रही थी। अब धीरे धीरे मांग पूरी होती नजर आ रही है। बीएसए ने इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।