
Thursday, December 8, 2022


प्रदेशभर में स्कूलों के बकाया करोड़ों रुपये, RTE के तहत निजी स्कूल बच्चों को प्रवेश देने के बदले मिलती है फीस प्रतिपूर्ति

21 वीं शताब्दी के कौशलों से लैस होंगे यूपी बोर्ड के छात्र, संवाद, तर्कपूर्ण चिंतन रचनात्मकता को देंगे बढ़ावा

बिना टीईटी पास अल्पसंख्यक संस्थानों के टीचरों को वेतन नहीं, हाईकोर्ट ने एकल जज के आदेश पर लगाई रोक

यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों पर होगा बार कोड-मोनोग्राम

मेधावी ओबीसी छात्रों को मिलेगा मुख्यमंत्री पुरस्कार, प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कराई जाएगी तैयारी
Wednesday, December 7, 2022

ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म में शिक्षामित्र सम्बन्धी त्रुटिपूर्ण जानकारी देने के कारण सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति निरस्त करने का आदेश खारिज

आगरा विवि बीएड फर्जीवाड़े के गुम चार्ट खोजेगी समिति, छह सत्रों की आपत्तियों का होगा ऑडिट
Tuesday, December 6, 2022

प्रॉजेक्ट अलंकार : एडेड कॉलेजों में सूरत संवारने का रास्ता होगा साफ, स्कूल प्रबंधतंत्र को नहीं देनी होगी 50 फीसदी मैचिंग ग्रांट !

यूपी बोर्ड : 10वीं के छात्रों को हल करने होंगे अधिक सवाल, जानिए क्यों?
Monday, December 5, 2022

तमाम कोशिशों के बाद भी पूरी नहीं हो पा रही शिक्षक साथियों की तलाश, जानिए क्यों? पूरी प्रक्रिया के धड़ाम होने से विभाग पर लग रहे हैं सवालिया निशान!

नियमावली संशोधन में फंसी संस्कृत शिक्षक भर्ती, संशोधन के चयन बोर्ड के प्रस्ताव पर शासन का रुख स्पष्ट नहीं

पहले गुरुजी पढ़ेंगे, फिर बच्चों को पढ़ाएंगे NCERT का पाठयक्रम

अब विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी तय करेगा माध्यमिक स्कूलों की ग्रेडिंग
Sunday, December 4, 2022

राज्य एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन में इस साल से साक्षात्कार की अहमियत बढ़ी, जानिए क्यों?

माध्यमिक स्कूलों के गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के शिक्षक होंगे प्रशिक्षित
Saturday, December 3, 2022

मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन होगी तैनाती, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तय किए मानक

पहचान’ पर क्लिक करें और पहुंच जाएं किसी स्कूल में, यूपी बोर्ड से जुड़े 28 हजार राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों की कुंडली एक क्लिक पर उपलब्ध
Friday, December 2, 2022

सुल्तानपुर : वित्त एवं लेखाधिकारी, सहायक लेखाकार समेत 3 के खिलाफ FIR, बेसिक शिक्षा में क्वॉलिटी कंट्रोल मैनेजर इंटरव्यू में परीक्षार्थियों से पैसे की डिमांड करना पड़ा मंहगा

माध्यमिक शिक्षा : 11 वर्षों से प्रधानाचार्य भर्ती नहीं, आधे से ज्यादा पद खाली

तबादलों और नियुक्तियों के लिए अरबी फारसी सेवा नियमावली में होगा बदलाव, मदरसा बोर्ड से जुड़े अधिकारियों- पदाधिकारियों की बैठक में कई बिंदुओं पर बनी सहमति

यूपी में 1440 छात्रों को अटल आवासीय विद्यालयों में मिलेगा प्रवेश (Admission in Atal Residential Schools)
यूपी में 1440 छात्रों को अटल आवासीय विद्यालयों में मिलेगा प्रवेश (Admission in Atal Residential Schools)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने गरीब और वंचित छात्रों को शिक्षा से जोड़ने की जो मुहिम शुरू की है, उसमें दिन पर दिन नए मुकाम जुड़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में पूरे प्रदेश में आगामी एकेडमिक सेशन में 1,440 छात्रों को अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में 2 सेक्शन में कुल 80 छात्रों को प्रवेश दिए जाने की तैयारी है।
इसके लिए प्रदेश के विभिन्न 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential Schools) तैयार किए जा रहे हैं। इनमें से 7 बनकर पूरी तरह तैयार हैं। यदि किसी वजह से समय पर बाकी विद्यालय तैयार नहीं हो सके तो बाकी बच्चों को करीब के फंक्शनल आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष हुई हाई लेवल मीटिंग में यह जानकारी दी गई है। प्रिंसिपल और स्टॉफ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा था कि अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण की बड़ी कार्रवाई को सरकार ने अपने हाथों में लिया है। प्रदेश के सभी मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाने की कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। प्रथम चरण में प्रदेश की 18 कमिश्नरी में 18 अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश में स्थापित करने जा रहे हैं। प्रदेश की 18 कमिश्नरी मुख्यालय पर 12 से 15 एकड़ के क्षेत्रफल में ये विद्यालय बनेंगे।
छात्रों का चयन स्टेट रिजर्वेशन पॉलिसी के अनुसार किया जाएगा। शुरुआती वर्षों में छात्रों का चयन सीबीएसई के द्वारा किया जाएगा, जबकि बाद में मंडल संचालन समिति छात्रों का चयन करेगी। फिलहाल एडमिशन पॉलिसी का प्रॉसेस पूरा हो चुका है। शासन से अप्रूवल मिलने के बाद नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और फिर एग्जाम के जरिए चुनिंदा छात्रों की काउंसिलिंग के माध्यम से फाइनल एडमिशन किया जाएगा। संभावना है कि मई 2023 में एग्जाम कंडक्ट कराया जा सकता है और जून 2023 में फाइनल एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
आगामी सेशन के लिए स्टॉफ का सेलेक्शन भी जल्द किया जाएगा। परमानेंट स्टॉफ का का सेलेक्शन सीबीएसई के जरिए होगा। प्रत्येक स्कूल में एक प्रिंसिपल, एक एडमिन और 11 टीचर्स का स्टॉफ होगा। टेंपरेरी स्टॉफ के लिए प्रिंसिपल की जो अर्हता रखी गई है, उसके अनुसार अभ्यर्थी नवोदय या सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल पद से रिटायर हुआ हो। 60 से 65 की उम्र के बीच अभ्यर्थी का स्वास्थ्य भी अच्छा होना चाहिए। इसी तरह एडमिन के लिए एक्स आर्मी गजटेड ऑफिसर होना अनिवार्य है। उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी तरह टीचर्स के लिए नवोदय, सैनिक स्कूल, केवी स्कूल या माध्यमिक के टीचर पद से रिटायर अभ्यर्थी को ही योग्य माना जाएगा। इनकी उम्र भी 60 से 65 के बीच होनी चाहिए। एड-हॉक रिक्रूटमेंट अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूर्ण होने की संभावना है।
अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन शुरू होने के बाद छात्रों का चयन और स्कूलों का संचालन और निगरानी मंडल संचालन समिति के जरिए होगी। यह एक तरह से डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनीटरिंग कमेटी होगी जो जनपदों में प्रवेश प्रक्रिया को देखेगी। इस कमेटी में जनपद के कमिश्नर अध्यक्ष होंगे, जबकि डीएम उपाध्यक्ष होंगे। डिप्टी लेबर कमिश्नर सदस्य सचिव होंगे तो बीएसए, डीआईओएस, एडी बेसिक, नवोदय के प्रिंसिपल, अटल आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल एवं एडिशनल कमिश्नर फाइनेंस या चीफ ट्रेजरी ऑफीसर (कमिश्नर द्वारा नॉमिनेटेड) समिति के सदस्य होंगे।
उत्तर प्रदेश में निर्माण श्रमिकों और गरीब बच्चों के लिए योगी सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय योजना शुरू की है। कई निर्माण श्रमिकों की गरीबी और साधनहीनता के कारण उनके बच्चे स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं या प्रवेश लेने के बाद अपनी शिक्षा जारी नहीं रख पाते हैं। निर्माण-श्रमिकों के ऐसे बच्चों के लिए ही राज्य सरकार अटल आवासीय विद्यालय बना रही है। पंजीकृत निर्माण-श्रमिकों के बच्चों को प्राथमिक-जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक स्तर की शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है।
सभी विद्यालय अत्याधुनिक शिक्षा देंगे, वहीं अगर किसी बच्चे की रुचि खेल में है तो स्पोर्ट्स गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया जाएगा। अगर किसी बच्चे को पढ़ाई के इतर किसी क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने को कोई मंच चाहिए तो उसके लिए भी स्किल डेवलपमेंट के तहत इस संस्थान में उस प्रकार की सुविधा दी जाएगी। विद्यालय में रहने-खाने और सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी।
Thursday, December 1, 2022

अनुदेशकों के मानदेय को लेकर आज बड़े फैसले का दिन, उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अनुदेशकों को 17000₹ मानदेय दिए जाने का मामले में हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

NAT : NIPUN Assessment Test सम्बन्धी निर्देश एवं 'सरल ऐप' के प्रभावी संचालन हेतु महत्त्वपूर्ण लिंक्स एवम जरूरी जानकारी

BEd. काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी, 21700 सीटें रह गईं खाली

13 जिलों में खाली हैं DIOS के पद, पदस्थापन का लंबे समय से है इंतजार

रिटायर बेसिक शिक्षक तीन हजार, ढाई हजार मानदेय में ‘शिक्षक साथी’ बनने को कोई तैयार नहीं, प्रयागराज जिले का हाल

UP CM योगी बोले- स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो आपदा प्रबंधन, बढ़ाएं जागरूकता
