DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, April 13, 2017

गोरखपुर : 13 विद्यालयों का किया निरीक्षण, एक शिक्षक को सेवा समाप्ति की नोटिस, तीन निलंबित, 28 का वेतन रुका

खजनी के प्राथमिक विद्यालय मझगांवां की प्रधानाध्यापक शुभलक्ष्मी, जंगल कौड़िया के प्राथमिक विद्यालय कुड़वां की अध्यापक अनिता सिंह और खजनी में प्राथमिक विद्यालय सतुआभार की शिक्षक कंचन त्रिपाठी।

एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद में जुटी है तो दूसरी तरफ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक विद्यालय से गायब रहकर सरकार की कोशिश को पलीता लगाने में जुटे हैं। मंगलवार को औचक निरीक्षण में निकले बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव को 13 विद्यालयों के निरीक्षण में कहीं ताला बंद मिला तो कहीं छात्रों का ही पता नहीं था। शिक्षकों की इस लापरवाही से नाराज बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक शिक्षक को जहां सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर दी है, वहीं तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। 28 शिक्षकों व अनुदेशकों तथा एक अनुचर का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (सामुदायिक) रामायण प्रसाद जायसवाल, नगर शिक्षा अधिकारी ब्रrाचारी शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी खोराबार जनार्दन यादव और खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा अरुण प्रताप सिंह के साथ सुबह विद्यालयों का निरीक्षण करने निकले थे। यह टीम सबसे पहले विकास खंड जंगल कौड़िया के प्राथमिक विद्यालय शेरपुर चमराह पहुंची। यहां कार्यरत तीन शिक्षक कुबेर नारायण, सुमन श्रीवास्तव और संगीता सिंह अनुपस्थित मिले। यही नहीं एमडीएम रजिस्टर में फर्जी आंकड़े दर्ज मिले। कुबेर नारायण का अग्रिम आदेश तक तथा बाकी दोनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। शेरपुर चमराह में ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पांच शिक्षक, तीन अनुदेशक और एक अनुचर कार्यरत हैं। 75 छात्रों का नामांकन है लेकिन निरीक्षण में सिर्फ एक छात्र ही उपस्थित मिला। शिक्षकों तथा अनुचार का एक दिन का वेतन और अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय रोक दिया गया है।

जंगल कौड़िया विकास खंड के ही प्राथमिक विद्यालय कुड़वा में टीम निरीक्षण करने पहुंची तो प्रधानाध्यापक नकुल मणि त्रिपाठी और सहायक अध्यापक पुष्पा भारती अनुपस्थिति मिलीं। सहायक अध्यापक अनिता सिंह ने जांच टीम की मौजूदगी में ही पत्र व्यवहार रजिस्टर में दोनों शिक्षकों को संयोगी अवकाश दर्ज करने की कोशिश किया। इसके लिए अनिता सिंह को निलंबित कर दिया गया है। कौड़ीराम के प्राथमिक विद्यालय धस्की तीन महिला शिक्षक कार्यरत हैं। तीनों अनुपस्थित थीं। रसोईया ने विद्यालय खोल रखा था। खजनी विकास खंड का प्राथमिक विद्यालय मझगावां 8.20 बजे बंद मिला। जबकि छात्र बाहर मौजूद थे। यहां के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है तीन अन्य शिक्षकों का अगले आदेश तक के लिए वेतन रोक दिया गया है।1खजनी विकास खंड के ही प्राथमिक विद्यालय सतुआभार में कार्यरत प्रज्ञा सिंह अवैतनिक अवकाश लेकर लंबे समय से गायब चल रही हैं। विद्यालय के रजिस्टर में भी उनका नाम नहीं दर्ज है। इस आधार पर उनको सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गई है। 8.40 बजे हुए निरीक्षण में विद्यालय में ताला बंद होने की वजह से प्रभारी प्रधानाचार्य कंचन त्रिपाठी को निलंबित तथा कामिनी शाही का वेतन रोक दिया गया है। बांसगांव के प्राथमिक विद्यालय मटिहिनियां में शिक्षक नहीं मिले तो सजीवन स्थित विद्यालय के शिक्षक अवकाश का प्रार्थना पत्र स्कूल में रखकर गायब मिले। उरुवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टेंगरी, पतरैठा में सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले। खजनी के प्राथमिक विद्यालय सहसी में कार्यरत शिक्षक मेडिकल का अवकाश लिखकर गायब रही।

इन विद्यालयों की हुई चेकिंग : विकास खंड जंगल कौड़िया में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर चमराह, प्राथमिक विद्यालय कुड़वां, अहरौला, खजनी विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय मझगावां, पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय सतुआभार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहसी, कौड़ीराम में प्राथमिक विद्यालय धस्की, बांसगांव में प्राथमिक विद्यालय मटिहनियां, सजीवन, उरुवा में प्राथमिक विद्यालय टेंगरी व पतरैठा का निरीक्षण किया गया।

इनका रुका वेतन : कुबेर नारायण, सुमन श्रीवास्तव, संगीता सिंह, रचना उपाध्याय, विनीता लाल, नंदिता श्रीवास्तव, स्नेहलता श्रीवास्तव, शहजाद अली, रेहाना खातून, अल्पना श्रीवास्तव, कुमुद, शशि सिंह, सुनीता दुबे, साधना सिंह, ऋचा मिश्र, माधवी सिंह, कामिनी शाही, जया श्रीवास्तव, रीना पांडेय, ममता मिश्र, जियाउल हक अंसारी, अनिता सिंह, सुनीता त्रिपाठी, प्रमोद सिंह और रानी, अनुदेशक निलेश कुमार, सुमन कुशवाहा और अनुराधा तथा अनुचार संजय कुमार का वेतन रोका गया है।

No comments:
Write comments