
Thursday, August 22, 2019
Friday, August 16, 2019
Thursday, August 15, 2019
Wednesday, July 24, 2019
Friday, July 19, 2019
Friday, July 12, 2019
Thursday, December 27, 2018
Tuesday, November 20, 2018
Thursday, November 15, 2018
Tuesday, October 9, 2018

फतेहपुर : स्काउट एवं गाइड प्रतियोगिता की तैयारी करने को कसे पेच, हर गतिविधि की कराई जाएगी मॉनिटरिंग, कागजों में नहीं होने दी जाएगी प्रतियोगिता की तैयारी - बीएसए
प्रतियोगिता की तैयारी करने को कसे पेच
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : स्काउट एवं गाइड की जिला एवं मंडलीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन किए जाने के निर्देश बीएसए ने दिए गए हैं। जिले के स्काउट एवं गाइड के जिम्मेदारों को नोटिस जारी करके निर्देशित किया है कि जल्द ही प्रतियोगिताओं तैयारी धरातल पर शुरू करा दिया जाए। मॉनिटरिंग के लिए खंड शिक्षाधिकारियों के संज्ञान में डाला जाए कि कहां पर और किन तिथियों में तैयारी की जा रही है। जिसके फोटोग्राफ आदि सुरक्षित रखे जाए। स्काउट एवं गाइड के बच्चों को हर गतिविधियों से लैस किया जाए जिससे कि जिला एवं मंडलीय प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन हो सके। बीएसए शिवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आदेश जारी कर दिया गया है। हर गतिविधि की मॉनिटरिंग कराई जाएगी। कागजों में प्रतियोगिता की तैयारी नहीं होने दी जाएगी।
>>हर गतिविधि की कराई जाएगी मॉनिटरिंग
प्रतियोगिताओं की तैयारियां धरातल पर शळ्रू कराएं
Tuesday, July 10, 2018
Friday, July 6, 2018
Saturday, May 5, 2018
Friday, March 30, 2018
Thursday, November 30, 2017
Tuesday, November 28, 2017
Friday, September 22, 2017
Monday, December 19, 2016

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी किया गया पत्र, स्काउट और गाइड बढ़ाएंगे मतदान फीसद, अच्छा काम करने वाले को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
विधान सभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही मतदान का फीसद बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। शासन प्रशासन की तरफ से मतदाता जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं और उसी कड़ी में स्कूल कालेजों के स्काउट और गाइड को भी लगाया जा रहा है। समाज सेवा करने वाले स्काउट और गाइड अब न केवल जागरुकता कार्यक्रम चलाएंगे बल्कि गांव घरों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करेंगे। अभियान में अच्छा काम करने वाले को राज्यपाल सम्मानित भी करेंगे।
निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। शासन और प्रशासन 18 साल आयु के हो चुके युवक और युवतियों के अधिक से अधिक वोट बनाने के लिए अभियान चला चुका है। अब मतदाता सूची तैयार हो चुकी है तो विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान की रणनीति बनाई जा रही है और उसी कड़ी में विद्यालयों के स्काउट और गाइड को भी शामिल किया गया है। प्रादेशिक मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड एवं निदेशक साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा उर्दू एवं प्राच्य भाषा की तरफ से प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों से लेकर इंटर कालेजों तक में गठित स्काउट और गाइड को मतदान जागरुकता अभियान में लगाया जाए। जोकि बैनर और पोस्टर लेकर लोगों को जागरुक करें साथ ही अपने अपने घरों से लेकर गांव और मुहल्ले के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
मलिन बस्तियों व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों पर जोर: वैसे तो मतदान का फीसद सभी क्षेत्रों में बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन मलिन बस्तियों और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों पर विशेष जोर है। निदेशक की तरफ से जारी पत्र में साफ कहा गया कि अन्य क्षेत्रों में तो काम होगा ही इन क्षेत्रों में विशेष प्रयास किया जाए