DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Sunday, January 31, 2021

व्यावसायिक रूप से दक्ष बनेंगे माध्यमिक के छात्र, पाठ्यक्रम होगा लागू, कक्षा नौ से शुरुआत


व्यावसायिक रूप से दक्ष बनेंगे माध्यमिक के छात्र, पाठ्यक्रम होगा लागू, कक्षा नौ से शुरुआत


राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को व्यवसाय और स्वरोजगार में दक्ष बनाने के लिए व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम लागू किया जाएगा। शैक्षिक सत्र 2022-23 से कक्षा 9 से इसकी शुरुआत कर चरणबद्ध तरीके से कक्षा 12 तक लागू किया जाएगा। वर्ष 2024-25 तक माध्यमिक के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम से जोड़ा जाएगा।


व्यावसायिक शिक्षा में सेवा, निर्माण और कृषि सेक्टर पर फोकस करते हुए बच्चों को प्रशिक्षण के लिए आईटीआई, पॉलीटेकिभनक सहित अन्य संस्थानों के प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। वहीं, बच्चों के लिए इंटर्नशिप और साल में दो से तीन बार कॅरिअर काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। पहले चरण में राजकीय विद्यालयों के साथ उन माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया जाएगा, जहां पहले से व्यावसायिक शिक्षा संचालित है और संसाधन उपलब्ध हैं।


जिला स्तर पर विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सत्र 2021-22 से सर्वे किया जाएगा। स्थानीय मांग और आवश्यकता के अनुसार विद्यालयों में ट्रेड्स का निर्धारण किया जाएगा। ट्रेड्स का चयन सर्वे, रोजगार कार्यालय और स्थानीय इंडस्ट्री से प्राप्त सूचना का विश्लेषण करने के बाद किया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा को व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में सामान्य शिक्षा और सामान्य शैक्षिक संस्थानों में व्यावसायिक प्रशिक्षण का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि बच्चों में रोजगार के लिए आवश्यक न्यूनतम दक्षता विकसित हो।


सेवाए निर्माण और कृषि सेक्टर पर होगा फोकस
विद्यालयों में ट्रेड्स के निर्धारण में सेवा, निर्माण और कृषि सेक्टर पर फोकस किया जाएगा। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग नहीं हैं, वहां कृषि से संबंधित ट्रेड्स को प्रमुखता से लागू किया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा के लिए स्थानीय पॉलीटेकिभनक, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, किसान सेवा केंद्र, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, स्किल इंडिया मिशन, यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन के साथ चिकित्सा, पशुपालन, कृषि और फलोत्पादन विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा।


व्यावसायिक शिक्षा को नए रूप में लागू करने के लिए विद्यार्थियों को भाषा की दक्षता, उद्यमिता का ज्ञान और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की जानकारी भी दी जाएगी। विद्यार्थियों को हिंदी और अंग्रेजी भाषा के प्रयोग में दक्ष बनाया जाएगा। कक्षा 6 से 8 तक में व्यावसायिक शिक्षा में समाजोपयोगी उत्पादन कार्य, कार्यानुभव के प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को हस्तकौशल और कार्यानुभव के प्रति जागरूक किया जाएगा।

दूरदर्शन, उत्तर प्रदेश (DD UP), e-vidhya-9 व e-vidhya-11 चैनल पर यू.पी. बोर्ड की कक्षा-9 एवं 12 हेतु शैक्षणिक प्रसारण की चौबीसवें चरण की समय-सारिणी जारी

दूरदर्शन, उत्तर प्रदेश (DD UP), e-vidhya-9 व  e-vidhya-11 चैनल पर यू.पी. बोर्ड की कक्षा-9 एवं 12 हेतु शैक्षणिक प्रसारण की चौबीसवें चरण की समय-सारिणी जारी


डीए फ्रीज होने से रिटायर कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, ईएल का बड़ा नुकसान, नाराज कर्मचारी और पेंशनर्स एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में

डीए फ्रीज होने से रिटायर कर्मचारियों को ग्रेच्युटी,  ईएल का बड़ा नुकसान, नाराज कर्मचारी और पेंशनर्स  एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में


जनवरी 2020 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। फ्रीज होने से महंगाई भत्ता (डीए) में बढ़ोतरी का लाभ तो नहीं ही मिल रहा है, ग्रेच्युटी और अर्जित अवकाश के रूप में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे कर्मचारियों में निराशा तथा नाराजगी है। इस बाबत कर्मचारी नेताओं की ओर से मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया है।


सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारी को अन्य भत्तों के अलावा साढ़े 16 महीने की ग्रेच्युटी तथा अर्जित अवकाश के रूप में 300 दिन का वेतन मिलता है। इसके विपरीत जनवरी 2020 से पहले डीए 17 प्रतिशत था, जो जनवरी 2021 से 28 फीसदी तय हो गया है। इस तरह से डीए में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है लेकिन फ्रीज होने की वजह से कर्मचारियों को इस बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिल रहा।


चूंकि ग्रेच्युटी और अर्जित अवकाश का निर्धारण बेसिक तथा डीए को जोड़कर होता है, ऐसे में डीए फ्रीज करने का असर इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और अर्जित अवकाश के रूप में मिलने वाली राशि पर भी पड़ रहा है। वेतन और पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ऑफिस से रिटायर हरिशंकर तिवारी का कहना है कि यदि कोई कर्मचारी इस वर्ष जनवरी में रिटायर होता है और बेसिक 50 हजार रुपये भी है तो उसे साढ़े 26 महीने के वेतन पर 11 प्रतिशत डीए के हिसाब से 1.25 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होगा।


आल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तथा स्थायी विशेष आमंत्रित सदस्य सुभाष चंद्र पांडेय का कहना है कि इस दौरान रिटायर होने वालों को बाद में भी इसका भुगतान नहीं होगा। इसे लेकर वित्त मंत्रालय तथा अन्य संबंधित विभागों को पत्र लिखा गया है। एक फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आंदोलन में भी इस बिंदु को शामिल किया गया है। सुभाष चंद्र पांडेय का कहना है कि  डीए जुुलाई से देना सुनिश्चित करने के साथ एरियर का भी प्रावधान बजट में किया जाना चाहिए।


डीए फ्रीज करने समेत अन्य मुद्दों पर गुस्सा, एक को प्रदर्शन
डीए फ्रीज करने से नाराज कर्मचारी और पेंशनर्स  एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। डीए फ्रीज करने का आदेश वापस लेने के साथ पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण की प्रक्रिया बंद करने समेत 14 बिंदुओं को लेकर सतत आंदोलन की रणनीति बनाई गई है। एक फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट पेश होगा। इसी दिन से आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है। इसी क्रम में कर्मचारियों और पेंशनर्स ने एक फरवरी को अटेंशन डे मनाने की घोषणा की है। राष्ट्रव्यापी आंदोलन में आल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट्स एसोसिएशन, पेंशनर्स एसोसिएशन, कंफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लाइज एंड वर्कर्स तथा नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन समेत अनेक संगठन शामिल होंगे। आल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट्स पेंशनर्स एसोसिएशन के सुभाष चंद्र पांडेय और सहायक महासचिव ऋषेश्वर उपाध्याय ने बताया कि एक फरवरी को देश भर में निर्धारित स्थानों पर धरना-प्रदर्शन होगा। आगे के आंदोलन की घोषणा भी जल्द होगी।

गोरखपुर : सेवा पंजिका सुरक्षित रखने के सम्बन्ध में आदेश जारी, देखें

गोरखपुर : सेवा पंजिका सुरक्षित रखने के सम्बन्ध में आदेश जारी, देखें

आदेश न होने के बावजूद नहीं बंद होगी मोहल्ला क्लास, महानिदेशक ने बताया सराहनीय पहल, इससे पहले बीएसए कर चुके हैं किसी आदेश से इनकार

आदेश न होने के बावजूद नहीं बंद होगी मोहल्ला क्लास, महानिदेशक ने बताया सराहनीय पहल, इससे पहले बीएसए कर चुके हैं किसी आदेश से इनकार

शिक्षकों ने उठाया मुददा, बीइओ की बढ़ सकती है जिम्मेदारी, चारपुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड


बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथिमक और जूनियर विद्यालय इन दिनों बंद चल रहे हैं, लेकिन मोहल्ला क्लास बंद नहीं की जायेगी। इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक ने अमृत विचार से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि मोहल्ला क्लास संचालन के लिए कोई आदेश नहीं जारी किया गया है, लेकिन मोहल्ला क्लास बंद नहीं की जायेगी।


उन्होंने कहा शिक्षकों की सराहनीय पहल है, चूकि अभी स्कूल खुल नहीं रहे हैं, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के चेन न टूटने पाये इसके लिए जिले स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों के निगरानी में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। आप यह खबर प्राइमरी का मास्टर डॉट इन पर पढ़ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि अभी अतंरजनपदीय शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, और नवनियुक्त शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया चल रही है । जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर होगी। वहीं दूसरी ओर शासन अधिकारिक सूत्रों का दावा है कि जल्द ही सभी स्कूल खोले जाने की तैयारी शुरू जायेगी।


बता दें बिना आदेश मोहल्ला क्लास के संचालन बिना आदेश चलायी जा रही मोहल्ला क्लास को लेकर अमृत विचार ने प्रमुखता से मुददे को उठाया था, इस संबंध में लखनऊ बीएसए दिनेशकुमार, लखीमपुर बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, और हरदोई बीएसए हेमंत राव का पक्ष रखते हुए जानने का प्रयास किया था क्या मोहल्ला क्लास संचालन के लिए कोई ऊपर से आदेश जारी हुआ है? तो सभी ने एक ही उत्तर दिया ऐसा कोई आदेश नहीं आया है।

अब मोहल्ला क्लास के संचालन के लिए बीईओ की भी जिम्मेदारी बढ़ सकती है। सीतापुर की घटना को देखते हुए निदेशालय स्त्र से सभी बीईओ के लिए दिशा निर्देश जारी किए जायेंगे कि मोहल्ला क्लास के संचालन में शिक्षकों का सहयोग करें। साथ ही एआरपी भी सहयोग करेंगे।


क्लास का संचालन एक सराहनीय कदम है, इस पर रोक नहीं लगायी जायेगी। अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी वि वह शिक्षकों का सहयोग करें। -विजय किरण आनंद, शिक्षा महानिदेशक


गांवों में महिला शिक्षकों को भेजना ठीक नहीं: विनय
वहीं दूसरी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की ओरसे ओर से शिक्षा महानिदेशक के संज्ञान में लाया गया है। सीतापुर की घटना को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। पीड़ित शिक्षिका का वीडियो वायरल है, शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की जो घटना हुई उसे देखने के लिए गांव के लोग तमाशबीन बने खड़े रहे, ऐसे में महिला शिक्षको को गांव में भेजना ठीक नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कहा कि जाड़े में दिन छोटा होता है और जल्दी ही अंधेरा हो जाता है ऐसे में इस समय में संशोधन कर विद्यालय जल्दी बंद किया जाना चाहिए।


शिक्षिका से छेड़छाड़ मामले में संधना थाने के एसएचओ समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है इस बारे में एसपी आरपी सिंह ने अमृत विचार से फोन पर बातचीत में बताया।

प्रतापगढ़ : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण अन्तर्गत कार्यमुक्ति के संबंध में दिशा निर्देश व अधिकृत प्रपत्र जारी।

प्रतापगढ़ : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण अन्तर्गत कार्यमुक्ति के संबंध में दिशा निर्देश व अधिकृत प्रपत्र जारी।

बुलंदशहर : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

बुलंदशहर  :  पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी


बांदा : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

बांदा  :  पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी


कन्नौज : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

कन्नौज  :  पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी




कई बेसिक शिक्षक भी बने खंड शिक्षा अधिकारी

कई बेसिक शिक्षक भी बने खंड शिक्षा अधिकारी


खंड शिक्षाधिकारी भर्ती में परिषदीय स्कूल के शिक्षक से लेकर आपूर्ति अधिकारी तक का चयन हुआ है। कौड़िहार द्वितीय ब्लॉक में कार्यरत शिक्षिका अंशु मालिनी शुक्ला का चयन खंड शिक्षाधिकारी पद पर हुआ है। उन्हें मेरिट में 17वां और महिलाओं में चौथा स्थान मिला है। इससे पहले उनका चयन रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर भी हुआ था।




प्रतापपुर के सहायक अध्यापक राम पूजन पटेल, प्राथमिक विद्यालय बमैला हंडिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि शंकर उपाध्याय, कौंधियारा के राजित लाल रत्नाकर व शाहिन अंसारी, मऊआइमा की नीलम साक्यावर, शंकरगढ़ के शुभम कुमार, मांडा के शिक्षक मनोजीत राव, बहादुरपुर की शिक्षिका माधुरी मिश्रा व रवीन्द्र कुमार मिश्रा का भी चयन हुआ है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति से जुड़े और सोरांव में तैनात शिक्षक दिनेश त्रिपाठी और समिति के पूर्व महासचिव सावन कुमार दुबे भी सफल हुए हैं।



फूलपुर के आपूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह भी सफल हुए हैं। 2009 से आपूर्ति निरीक्षक के पद पर तैनात सुनील को 36वीं रैंक मिली है। सुनील सिंह ने शुरुआत में प्राथमिक शिक्षक के रूप में काम किया। उसके बाद डिप्टी जेलर, फिर आपूर्ति निरीक्षक और अब खंड शिक्षाधिकारी के पद पर चयन हुआ।

केपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह की पुत्री प्रज्ञा सिंह का चयन खंड शिक्षाधिकारी के पद पर हुआ है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्र विषय में जेआरएफ प्रज्ञा सिंह ने केपी ट्रेनिंग कॉलेज से बीएड और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएड किया है।

यूपी की शिक्षा व्यवस्था को नया आयाम देने वाला होगा गोरखपुर सैनिक स्कूल

यूपी की शिक्षा व्यवस्था को नया आयाम देने वाला होगा गोरखपुर सैनिक स्कूल


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रस्तावित नए सैनिक स्कूल की स्थापना की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर सैनिक स्कूल स्थापना की विस्तृत कार्ययोजना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विद्यालय उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नवीन आयाम देने वाला होगा। गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने के संकल्प के क्रम में यह विद्यालय अहम होगा।


सैनिक स्कूल के प्रस्तावित परिसर का ले-आउट देखते हुए सीएम योगी ने कहा कि फर्टिलाइजर इलाके में 50 एकड़ से अधिक परिसर में स्थापित होने जा रहा यह विद्यालय ऐसा हो, जो युवाओं में राष्ट्र भक्ति का भाव भरे।छात्रावासों के नाम भारत के गौरवशाली इतिहास के नायकों पर रखे जाएं। यही नहीं, विश्व की श्रेष्ठतम सेना के शूरवीरों के नाम पर भी परिसर में अलग-अलग स्थलों का नामकरण किया जाए। बास्केटबॉल, घुड़सवारी प्रशिक्षण, जिम्नास्टिक, स्वीमिंगपूल आदि सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी भवनों में सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था जरूर की जाए। उन्होंने कहा कि हास्टल और मेस के बीच का एरिया कुछ इस तरह डिजाइन किया जाए ताकि जरूरत पडऩे पर सभी छात्र-छात्राओं को एक साथ भी बैठाया जा सके। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के लिए डीपीआर यथाशीघ्र तैयार किया जाए। 


बैठक में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने मुख्यमंत्री को प्रस्तावित कार्ययोजना के विविध बिंदुओं से अवगत कराया। सैनिक स्कूल में घुड़सवारी, शूटिंग रेंज, स्वीमिंग पुल के साथ-साथ मल्टीपरपज हाल, आडिटोरियम, सोलर लाइट सिस्टम के साथ पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। मार्च पास्ट, झंडारोहण के लिए अलग ट्रैक के अलावा यहां बागवानी व जैविक खेती के भी इंतजाम होंगे। बैडमिंटन हाल के साथ-साथ यहां ध्यान केंद्र बनाया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएं ध्यान करना सीखेंगे।

Saturday, January 30, 2021

फतेहपुर : जनपदीय बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका वर्ष 2021 करें डाउनलोड

फतेहपुर : जनपदीय बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका वर्ष 2021 करें डाउनलोड।


हाथरस : एमडीएम योजना के संचालन हेतु संबधित खाता SMC अध्यक्ष के साथ संचालित किए जाने का आदेश

हाथरस : एमडीएम योजना के संचालन हेतु संबधित खाता SMC अध्यक्ष के साथ संचालित किए जाने का आदेश



बस्ती : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

बस्ती :  पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी



मुरादाबाद : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

मुरादाबाद :  पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी



लखीमपुर खीरी : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

लखीमपुर खीरी :  पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी


मुजफ्फरनगर : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

मुजफ्फरनगर : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी


संभल : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

संभल : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी



बागपत : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

बागपत : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी




सुल्तानपुर : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

सुल्तानपुर : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी 



जनपद सीतापुर की घटना के दृष्टिगत महिला शिक्षिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय समयावधि में शिथिलता दिए जाने के संबंध में PSPSA ने महानिदेशक को लिखा पत्र

जनपद सीतापुर की घटना के दृष्टिगत महिला शिक्षिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय समयावधि में शिथिलता दिए जाने के संबंध में PSPSA ने महानिदेशक को लिखा पत्र


हाथरस : आधारशिला क्रियान्वयन आदि सम्बन्धी बीआरसी पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आदेश जारी, देखें

हाथरस : आधारशिला क्रियान्वयन आदि सम्बन्धी बीआरसी पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आदेश जारी, देखें





 

संभल: अंतर्जनपदीय तबादला कार्यमुक्ति हेतु आवश्यक निर्देश व प्रमाणपत्रों के प्रारूप जारी

संभल: अंतर्जनपदीय तबादला कार्यमुक्ति हेतु आवश्यक निर्देश व प्रमाणपत्रों के प्रारूप जारी।



उन्नाव : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

उन्नाव : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी।



ललितपुर : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

ललितपुर : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

बदायूं : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

बदायूं : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी



चंदौली : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

चंदौली : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी।



फतेहपुर : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

फतेहपुर : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी



अलीगढ़ : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

अलीगढ़ : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी


मैनपुरी : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध में अद्यतन संशोधित अपडेट जारी

मैनपुरी : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी


संशोधित अपडेट 👇



संतकबीर नगर : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

संतकबीर नगर : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी



कासगंज : पदोन्नति की स्थिति के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी

कासगंज : पदोन्नति की स्थिति  के सम्बन्ध अद्यतन अपडेट जारी