Sunday, June 30, 2019
गोरखपुर : सभी स्कूलों में सक्रिय किए जाएं ‘मां समूह’, बीएसए ने सौ फीसद नामांकन पर दिया जोर
जासं, गोरखपुर : पहली जुलाई से खुल रहे परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन को बेहतर बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को पिपरौली, पाली, सहजनवां व नगर क्षेत्र में प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों में ‘मां समूह’ गठित करने व उन्हें सक्रिय करने की हिदायत दी। पहली जुलाई से स्कूल चलो अभियान की रैलियों को सफल बनाने की अपील करते हुए बीएसए ने सौ फीसद नामांकन पर जोर दिया। कहा कि सभी स्कूलों में निश्शुल्क यूनिफार्म, जूता-मोजा, बैग, किताबें समय से वितरित कर दी जाएं। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण में स्कूलों की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए जागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक किया जाए। बीएसए ने ट्रांजिशन कार्य को भी पूरा करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ओझा, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विपिन दुबे, कुलदीप सिंह, ब्रह्मचारी शर्मा, बृजनंदन यादव, खिंड शिक्षा अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक आदि मौजूद रहे।
Saturday, June 29, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)