
Thursday, May 2, 2019
Thursday, May 25, 2017

लखनऊ : विशेष शिक्षक एसोसिएशन ने रिसोर्स एवं इन्टीनरेन्ट अध्यापकों को नियमावली बनाकर नियमित करने की उठाई मांंग
लखनऊ : दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने वाले विशेष शिक्षकों ने बुधवार को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदेश में विशेष शिक्षकों को उनके हक से लगातार वंचित किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ला ने बताया कि 12 साल बाद भी इन विशेष शिक्षकों के लिए कोई नियमावली नहीं बनी है। वर्ष 2008 में आंदोलन के फलस्वरूप सरकार ने कुछ मांगें मानने पर मंजूरी दी थी लेकिन आज तक उनके बारे में कोई आदेश जारी नहीं किया गया। संगठन ने दस सूत्री मांगों को उठाया है। इनमें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत काम करने वाले रिसोर्स व इन्टीनरेन्ट अध्यापकों की नियमावली बनाकर इन्हें नियमित किया जाए। जब तक विनियमितिकरण नहीं हो पा रहा है तब तक रिजवी समिति की वेतन संस्तुतियों के हिसाब से भुगतान हो। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षकों को 12 माह का वेतन मिले, महिला विशेष शिक्षकों को प्रसूतावकाश, चिकित्सकीय अवकाश, यात्रा भत्ता जैसी मांगों को उठाया गया है।
Saturday, July 16, 2016
Monday, July 4, 2016
Tuesday, January 5, 2016

रामपुर : विशेष शिक्षक इटीनरेंट व रिसोर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की जयंती
धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की जयंती
रामपुर। विशेष शिक्षक इटीनरेंट व रिसोर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में ब्रेल लिपि के जनक लुईस ब्रेल की जयंती मनाई गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर धूम मचाई।सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ. दीपक त्रिपाठी ने लुईस ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कहा कि लुईस ब्रेल की ही देन है आज दृष्टिहीन लोग भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। संरक्षक नारायण सिंह ने लुईस ब्रेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर छृष्टि बाधित छात्र-छात्रओं को सम्मानित भी किया गया। अभिनव भारत फाउंडेशन ट्रस्ट मऊ के द्वारा आश्रम पद्धति इंटर कालेज के प्रांगण में चल रहे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ब्रेल स्लेट और छड़ी सहित विशेष सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील पांडेय, दिनेश बर्नवाल, लाल सिंह, राजेश, आशीष पांडेय, लक्ष्मण प्रसाद, आसमा, आशीष शर्मा, प्रहलाद पांडेय, अमरनाथ यादव आदि मौजूद रहे।