Friday, August 31, 2018
फतेहपुर : "जन पहल" रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण को विद्यालयों में संचालित करने के सम्बन्ध में आदेश जारी
फतेहपुर : "जन पहल" रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण को विद्यालयों में संचालित करने के सम्बन्ध में आदेश जारी।
★ क्लिक करके देखें राज्यस्तरीय आदेश और कार्यक्रम समय सारिणी
फतेहपुर : स्वामी विवेकानन्द जी के शिकागो भाषण की 125वीं वर्षगांठ मनाने हेतु दिनाँक- 11/09/2018 को विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी
फतेहपुर : स्वामी विवेकानन्द जी के शिकागो भाषण की 125वीं वर्षगांठ मनाने हेतु दिनाँक- 11/09/2018 को विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी।
★ क्लिक करके देखें राज्यस्तरीय आदेश में विस्तार से कार्यक्रम विवरण और निर्देश।
महराजगंज : पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार कर धरने में शामिल हुए कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी, मांग अनसुनी हुई तो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के विरुद्ध मतदान करने की पदाधिकारियों ने दी चेतावनी
फतेहपुर : घरों में स्वच्छता की अलख जगायेंगे बच्चे, शासन द्वारा कार्यक्रम निर्धारित
घरों में स्वच्छता की अलख जगाएंगे बच्चे
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे घरों में स्वच्छता की अलख जगाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता की ट्रेनिंग देने का प्लान बनाया है। एक पखवाड़े तक स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता को लेकर कई गतिविधियां होंगी। इसमें प्रतिभाग करने के बाद बच्चे अपने परिवार को स्वच्छता की सीख देंगे। शासन की मंशा को देखते हुए बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान ने बीएसए को स्कूलों में एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि रविवार को भी यह अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम का खाका बीएसए को भेज दिया गया है। इसके लिए सभी विद्यालयों को कड़ी चेतावनी दी गई है। समय सारिणी को बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजते हुए गतिविधियों की रिपोर्ट, फोटोग्राफ ब्लॉक स्तर पर संकलित कराने का निर्देश दिया है।
कैप्टन व मानीटर होंगे चयनित
कार्यक्रम के दौरान स्कूलों में हर कक्षा में कैप्टन व मानीटर चयनित होंगे। जिससे वह अभियान में दी गई रोचक जानकारियों को साथियों के साथ अमल में ला सकें।
फतेहपुर : शिक्षक भर्ती : दो हजार पदों के लिए जीआइसी में होगी काउंसिलिंग, शिक्षक दिवस के दिन सभी को मिल सकता नियुक्ति पत्र
दो हजार पदों के लिए जीआइसी में काउंसिलिंग
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्रदेश की 41,556 प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में होगी। डीएम की अनुमति के बाद काउंसिलिंग की जगह फाइनल कर दी जाएगी। शिक्षक भर्ती में उमड़ने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। वहीं प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए बीएसए ने 15 टीमों का गठन किया है। जो आवेदक की काउंसिलिंग के उपरांत शैक्षिक प्रमाण पत्रों की पड़ताल करके जमा कराएंगे। प्रक्रिया की निगरानी के लिए जहां डायट प्राचार्य एवं बीएसए मौजूद रहेंगे। वहीं पूरी प्रक्रिया का जिम्मेदार खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय को बनाया गया है। 1भर्ती प्रक्रिया के तहत 1,2,3 सितंबर को काउंसिलिंग कराई जा रहा है। 12 खंड शिक्षाधिकारी को मुखिया बनाकर जहां टीम बनाई गई है तो साथ में 3 अन्य टीमों जिला समन्वयक को दायित्व दिया गया है। टीम में मुखिया के साथ एक-एक सहायक अध्यापक, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को शामिल किया गया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 2,000 सीटें जिले को आवंटित हैं जिसके सापेक्ष कितने आवेदक आएंगे इसकी सूची 31 अगस्त को मिल पाएगी। फिलहाल 2,000 आवेदक के साथ उनके परिजन आएंगे इसको लेकर राजकीय इंटर कॉलेज का चयन किया गया है। शासन का आदेश है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर नए चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएं जिसके क्रम में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। महिलाओं एवं दिव्यांगों की खुली सूची के आधार पर विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
Thursday, August 30, 2018
शाहजहांपुर : नन्हे पंखों से नौनिहाल भर रहे ऊँची उड़ान, प्रधानाध्यापक राज्य स्तर पर हो चुके पुरस्कृत, स्कूल टीम को जिला स्तर पर मिला सम्मान
नन्हे पंखों से नौनिहाल भर रहे ऊंची उड़ान
प्रधानाध्यापक अभिषेक दीक्षित राज्य स्तर पर हो चुके पुरस्कृत, स्कूल टीम को जिला स्तर पर भी मिला सम्मान
शाहजहांपुर : भावलखेड़ा ब्लाक का जमालपुर प्राथमिक विद्यालय कान्वेंट स्कूल को मात दे रहा है। प्रति सप्ताह बाघा बार्डर की तर्ज पर सलामी के साथ हाउस के ध्वज परिवर्तन, प्रार्थना में समाचार वाचन और स्वच्छता प्रबंधन को देखने के लिए आमजन ही नहीं अधिकारी भी यहां आते हैं। शैक्षिक गुणवत्ता भी इतनी गजब है कि कक्षा एक के बच्चे भी फर्राटे से अंग्रेजी बोलते हैं। शिष्टाचार, संस्कार बच्चों की पहचान है। काकोरी कांड के नायक अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह तथा 1857 की स्वतंत्र क्रांति के शहीद मौलवी अहमद उल्ला शाह के नाम की स्मृति वाटिका तथा विद्यालय का टीएलएम से सुसज्जित परिवेश विद्यालय को खास बनाता है।1दूनी हुई छात्र संख्या, आकर्षक बना परिवेश: दो साल पूर्व तक यह विद्यालय जर्जर था। यहां छात्र संख्या 120 थी, छात्रों की उपस्थिति आधे से भी कम थी। अभिषेक दीक्षित के प्रधानाचार्य तथा डॉन एंड डोना के उप प्रधानाचार्य रहे मयंक भूषण पांडेय के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जमालपुर जिले का सबसे सुंदर, आकर्षक व मॉडल विद्यालय बन गया। शिक्षकों ने दो माह का वेतन दिया। ग्राम प्रधान रमेश चंद्र भी विद्यालय मरम्मत को आगे आए। दीवारें आकर्षक पेंट व टीएलएम से सुसज्जित हो गई। रुचिकर शिक्षा से माहौल बदला। नतीजतन छात्र संख्या 120 से 206 पर पहुंच गई। तीन दर्जन निजी विद्यालयों के बच्चों ने इस विद्यालय में प्रवेश ले लिया।
शाहजहांपुर : भावलखेड़ा ब्लाक का जमालपुर प्राथमिक विद्यालय कान्वेंट स्कूल को मात दे रहा है। प्रति सप्ताह बाघा बार्डर की तर्ज पर सलामी के साथ हाउस के ध्वज परिवर्तन, प्रार्थना में समाचार वाचन और स्वच्छता प्रबंधन को देखने के लिए आमजन ही नहीं अधिकारी भी यहां आते हैं। शैक्षिक गुणवत्ता भी इतनी गजब है कि कक्षा एक के बच्चे भी फर्राटे से अंग्रेजी बोलते हैं। शिष्टाचार, संस्कार बच्चों की पहचान है। काकोरी कांड के नायक अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह तथा 1857 की स्वतंत्र क्रांति के शहीद मौलवी अहमद उल्ला शाह के नाम की स्मृति वाटिका तथा विद्यालय का टीएलएम से सुसज्जित परिवेश विद्यालय को खास बनाता है।
दूनी हुई छात्र संख्या, आकर्षक बना परिवेश: दो साल पूर्व तक यह विद्यालय जर्जर था। यहां छात्र संख्या 120 थी, छात्रों की उपस्थिति आधे से भी कम थी। अभिषेक दीक्षित के प्रधानाचार्य तथा डॉन एंड डोना के उप प्रधानाचार्य रहे मयंक भूषण पांडेय के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जमालपुर जिले का सबसे सुंदर, आकर्षक व मॉडल विद्यालय बन गया। शिक्षकों ने दो माह का वेतन दिया। ग्राम प्रधान रमेश चंद्र भी विद्यालय मरम्मत को आगे आए। दीवारें आकर्षक पेंट व टीएलएम से सुसज्जित हो गई। रुचिकर शिक्षा से माहौल बदला। नतीजतन छात्र संख्या 120 से 206 पर पहुंच गई। तीन दर्जन निजी विद्यालयों के बच्चों ने इस विद्यालय में प्रवेश ले लिया।
प्राथमिक विद्यालय जमालपुर स्कूल के बच्चों क्लास पढ़ाते शिक्षक व प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के बच्चे ’ जागरणप्राथमिक विद्यालय जमालपुर के स्कूल की लाईब्रेरी में पढते बच्चे ’ जागरणविद्यालय की खास उपलब्धियां
’>>प्रधानाध्यापक राज्यस्तर पर तथा सहायक अध्यापक मयंक भूषण पांडेय जिला स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से अलंकृत
’>>प्रतिभाखोज परीक्षा में विद्यालय के बच्चों को पांचवां व सातवां स्थान
’>>बच्चों की प्रबंधन समिति से मिडडेमील संचालन, पर्यावरण संरक्षण
’>>कक्षा में आने-जाने पर आउट व इन पास की व्यवस्था
’>>बच्चों के घर पर जाकर शिक्षकों द्वारा उनके अध्ययन व पुस्तक रखरखाव का पर्यवेक्षण
’>>ड्रेस के साथ आई कार्ड, टाई-बेल्ट के साथ हाउस में बच्चों को विभाजित कर प्रतिस्पर्धा कराना
’>>कान्वेंट की तरह ¨प्रसिपल, एडमिनिस्ट्रेटर, असेंबली कोआर्डिनेटर, स्पोट्र्स इंचार्ज व प्रॉक्टर नाम का दीवार पर प्रदर्शन
’>>मध्यावकाश में पुस्तकालय में बच्चों के अध्ययन, प्रत्येक शनिवार हाउस का ध्वज परिवर्तनबेसिक विद्यालय के बदलाव पर समाजसेवी प्रभावित हुए। उन्होंने फ्रिज, कुर्सी मेज, आरओ वाटर सिस्टम, कमोडयुक्त शौचालय में मदद की। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, तत्कालीन डीएम नरेंद्र सिंह, बीएसए राकेश कुमार ने शिक्षकों को पुरस्कृत किया। नवाचार के लिए प्रधानाध्यापक अभिषेक दीक्षित राज्यस्तर पर पुरस्कृत हुए।कक्षा में कुर्सी मेज, रसोई में फ्रिज और पुरस्कार