
Wednesday, April 22, 2020
Thursday, November 7, 2019
Tuesday, November 5, 2019

फतेहपुर : 48 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब, एक लिपिक का वेतन रोका तो दूसरे को थमाया नोटिस, डिप्टी बीएसए ने कार्रवाई की दी चेतावनी
वरिष्ठ लिपिक श्वेता त्रिपाठी पर आरोप है कि देवमई ब्लाक के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका नहीं मिल रही हैं। भेजी गई नोटिस में यह आरोप लगा है कि जिस वक्त काम देखा जा रहा था तभी से सेवा पुस्तिकाओं का अता पता नहीं है। ऐसी में तीन दिन के अंदर सेवा पुस्तिका खोजकर कार्यालय को सौंपें।
वहीं लिपिक विनय कुमार सिंह को थमाई गई नोटिस में सेवा पुस्तिकाओं के गुम होने, प्रत्येक कार्यदिवस में खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में बैठकर काम करने के निर्देश दिए गए थे। दोनों की काम आदेश के बाद नहीं किए जा रहे हैं। सेवा पुस्तिकाएं खोजकर खंड शिक्षाधिकारी को प्राप्त कराई जाएं और खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में बैठकर कार्य संपादित किया जाए। खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय राकेश कुमार सचान ने लिपिक का वेतन अवरुद्ध कर दिया है।

Friday, May 3, 2019
Sunday, October 14, 2018
Thursday, July 12, 2018
Wednesday, July 4, 2018
Friday, January 12, 2018
Wednesday, February 22, 2017
Thursday, December 29, 2016

कासगंज : रंग लाई जागरण की पहल,शिविर लगाकर बनायीं जायेंगी बेसिक शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं
रंग लाई जागरण की पहल,शिविर लगाकर बनायीं जायेंगी बेसिक शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं

Wednesday, October 5, 2016
Friday, July 22, 2016
Saturday, June 18, 2016

बदायूं : ऑनलाइन डाटा फीडिग के दौरान सामने आया सच, कार्रवाई होने पर नहीं की जा सकेगी इंट्री, बिना सेवा पुस्तिका के नौकरी कर रहे कई टीचर
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छापामारी में शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई नहीं की जा सकेगी। नई शिक्षक भर्तियों में तैनात किए गए शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका ही नहीं बनी है। ऑनलाइन डाटा फी¨डग के दौरान यह समस्या सामने आई है। बीएसए को अवगत कराए जाने के बाद सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दो दिन के भीतर सेवा पुस्तिका बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।1सरकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों की तैनाती के बाद हर किसी की सेवा पुस्तिका बनाई जाती है। जिसपर नौकरी के समय का आकलन दर्ज किया जाता है। संबंधित पर सभी कार्रवाईयों को पुस्तिका पर दर्ज किया जाता है। जिसके आधार पर उसका प्रमोशन व इंक्रीमेंट पर भी फर्क पड़ता है, लेकिन यहां तो तकरीबन ढाई सौ शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका ही नहीं बनाई गई है। यह बात मानव संपदा प्रबंधन प्रणाली की ऑनलाइन डाटा फी¨डग में सामने आई। डाटा फी¨डग के लिए सभी कंप्यूटर आपरेटरों के अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कंप्यूटर अनुदेशकों को तैनात कर दिया गया है। बीएसए प्रेमचंद यादव को समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने सभी बीईओ को दो दिन के भीतर नई भर्ती के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका बनाने और उसके सात दिनों में डाटा फीड करने के निर्देश दिए हैं। प्रेमचंद यादव ने बताया कि सेवा पुस्तिका न होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसपर बीईओ को सेवा पुस्तिका बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद आसानी से डाटा फीड हो जाएगा।1सेवा पुस्तिका न बनी तो फीड नहीं हो पाएगा डाटा : सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की डाटा फी¨डग सेवा पुस्तिका के आधार पर की जानी है। जिसमें स्थानीय पता, नौकरी व वेतन का विवरण, परिवार के सदस्य आदि सौ ¨बदुओं रहेंगे। डाटा फी¨डग वरिष्ठता के आधार पर की जानी है। बीएसए प्रेमचंद यादव का डाटा फीड किया जा चुका है और दो दिन में खंड शिक्षा अधिकारियों का डाटा भी फीड हो जाएगा। वरिष्ठता के आधार होने वाली फी¨डग में एक भी कर्मचारी या शिक्षक की सेवा पुस्तिका न होने पर फी¨डग का काम नहीं हो सकेगा।
Friday, June 3, 2016

बलरामपुर : चार कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका गायब, फर्जीवाड़े की जांच के लिए अभिलेख तलब होने पर सामाने आया मामला, सभी कर्मचारियों का वेतन रोका
चार कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका गायब, फर्जीवाड़े की जांच के लिए अभिलेख तलब होने पर सामाने आया मामला, सभी कर्मचारियों का रोका वेतन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तैनात चार कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका सालों से गायब हैं। इसके बाद भी कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान किया जा रहा है। यह तथ्य जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा द्वारा जांच के लिए विभाग से कर्मचारियों का अभिलेख तलब किए जाने के बाद सामने आई है। जिले में फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने के कई मामले सामने आने के बाद देवीपाटन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदय राज ने निर्देश जारी कर बेसिक व डॉयट में तैनात सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका कार्यालय में तलब की थी। इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा डॉयट में तैनात कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका जेडी कार्यालय में नहीं भेजी गई। इस पर जेडी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआइओएस मनमोहन शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्ति करते हुए डॉयट में तैनात तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अभिलेखों की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही डॉयट प्राचार्य हृदय नरायण त्रिपाठी को संबंधित जांच में पूर्ण सहयोग करने का आदेश भी दिया। इस पर जब डीआइओएस ने डॉयट प्राचार्य से विभाग में तैनात सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका मांगी तो डॉयट में तैनात लिपिक दिनेश कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ओमचंद्र, आरती व सारिक आदि की सेवा पुस्तिका विभाग से गायब थी। कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका के गायब होने की बात सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो विभागीय जांच व कार्रवाई से बचने के लिए लोग अपनी सेवा पुस्तिकाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।