DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, June 30, 2016

कन्नौज : प्रति सोमवार को प्रातः मौसमी फल वितरित करने का आदेश जारी , बासी , सड़े-गले , खराब एवं कटे फल नहीं होंगे वितरित

ललितपुर : गर्मी और उमस को देखते हुए छात्रहित में कक्षा-1 से कक्षा-8 तक समस्त परिषदीय व अशासकीय विद्यालयों में 2 जुलाई का अवकाश , 4 जुलाई से विद्यालय यथावत खुलेंगे ।

श्रावस्ती : शिक्षक गायब मिले तो नपेंगे बीईओ, नए शैक्षिक सत्र में शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में दर्ज करानी होगी छुट्टी, बिना छुट्टी दर्ज कराये यदि शिक्षक गायब मिले तो कार्यवाही तय

नए शैक्षिक सत्र में शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में दर्ज करवानी होगी छुट्टी

बिना छुट्टी दर्ज कराए गायब मिले शिक्षक तो भुगतेंगे दंड, जिम्मेदारी तय

शिक्षकों पर सख्ती

जागरण संवाददाता, श्रवस्ती: नए शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अवकाश लेने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब छुट्टी लेने पर शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में निर्धारित पंजिका में अपना अवकाश दर्ज कराना होगा। बिना छुट्टी दर्ज कराए यदि कोई शिक्षक स्कूल से गायब मिला तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक की इस लापरवाही का खामियाजा खंड शिक्षा अधिकारियों को भी भुगतना पड़ेगा। बीएसए ने इस आशय का फरमान जारी कर छुट्टी दर्ज करने के लिए कर्मचारी की तैनाती कर दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में स्कूल से गायब शिक्षकों के बारे में पड़ताल करने पर यह पाया जाता है कि शिक्षक अवकाश पर हैं। अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र उपस्थिति पंजिका में रखा मिलता है। कभी-कभार तो बिना तिथि डाले ही प्रार्थना पत्र रखकर शिक्षक फरार हो जाते हैं। 1शिक्षकों के इस रवैये से विद्यालय के साथ प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की भी छवि धूमिल हो रही है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की गई है। बीएसए ने बताया कि एक जुलाई से छुट्टी लेने की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत आपात कालीन अवकाश से लेकर किसी भी तरह के अवकाश के लिए बीएसए कार्यालय में निर्धारित पंजिका में अपनी छुट्टी दर्ज करानी होगी। बीएसए ने बताया कि निर्धारित पंजिका में यदि अवकाश दर्ज नहीं है तथा औचक निरीक्षण में संबंधित शिक्षक अनुपस्थित पाया गया तो उसके अवकाश पर होने की दशा में भी अवकाश मान्य नहीं होगा। ऐसे शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों का यह दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र के सभी शिक्षकों को इस व्यवस्था के बारे में विस्तार से समझा दें। शिक्षकों की अनुपस्थित की दशा में खंड शिक्षा अधिकारियों को भी लापरवाह मनाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 1बीएसए ने बताया कि कार्यालय में तैनात सर्वशिक्षा अभियान के सहायक लेखाकार विनोद पांडेय को शिक्षकों का अवकाश दर्ज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छुट्टी लेने की दशा में शिक्षक उनके मोबाइल नंबर-9453009402 पर फोन अथवा एसएमएस कर अपना अवकाश दर्ज कराएंगे।

बहराइच : नियुक्ति पत्र न मिलने पर भड़के बीटीसी प्रशिक्षु

नियुक्ति पत्र न मिलने पर भड़के बीटीसी प्रशिक्षु

जासं, बहराइच: सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु मंगलवार को नियुक्ति पत्र न मिलने पर नाराज हो गए। कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट बीएन पांडेय को सौंपा। बीटीसी प्रशिक्षु रजनीश यादव, सुशील, राम कुमार शुक्ल, शौर्य, पंकज कुमार सहित अन्य ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि सभी जिलों को 28 जून तक नियुक्त पत्र निर्गत किए जाने का निर्देश दिया गया है। बीएसए विभाग में नियुक्ति पत्र वितरण की जो प्रक्रिया शुरू की गई है उसमें पहले दिन महिलाओं और दिव्यांगो को ही शामिल किया गया है जबकि पुरुष प्रशिक्षुओं को बीएसए कार्यालय से नियुक्त पत्र जारी करने के विषय में कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई गई है। बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने बताया कि सचिव के निर्देश के अनुपालन में नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जल्द ही इन लोगों को भी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

शाहजहाँपुर : प्राथमिक शिक्षक संघ एवं उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ईद का दो दिन का अवकाश स्वीकृत करने की माँग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्बारा सचिव बेसिक शिक्षा को लिखा गया पत्र

महराजगंज : जून माह में परिषदीय शिक्षकों का अन्तरजनपदीय स्थानांतरण न होने से बिगड़ेगा पढ़ाई का माहौल, वेतन भी फंसेगा

महराजगंज : सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हर रोज नये-नये उपाय कर रही है लेकिन सरकारी तंत्र उसकी हर कोशिशों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। लिहाजा नए सत्र का आगाज ही बिगड़ते शैक्षिक माहौल से होने का प्रबल आसार दिखाई दे रहा है। वहीं शिक्षकों के पदोन्नति व स्थानांतरण ऊहापोह में उनको वेतन भी समय से मिलने की उम्मीद पर पानी फिरता जा रहा है।
      जनपद में नए सत्र को देखते हुए बीएसए जहाँ स्कूल चलो अभियान की रैली व शैक्षिक पखवारा को लेकर हर रोज आदेश जारी कर रहे हैं। वही शिक्षकों का जनपद अंदर और बाहर के जनपदों में स्थानान्तरण न होने से शिक्षक जुगाड़ बैठाने में जुड़े हैं।

खबर साभार : 'अमर उजाला'

रामपुर : मिलक के बीईओ हटाए, कई के कार्य क्षेत्र बदले

मिलक के बीईओ हटाए, कई के कार्य क्षेत्र बदले

बलिया : शिक्षकों को देना होगा अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन, जिलाधिकारी ने जारी किये कड़े निर्देश

शिक्षकों को देना होगा अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन,  जिलाधिकारी ने जारी किये कड़े निर्देश

पीलीभीत : नियुक्ति पत्र को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, जिलाधिकारी से मिले प्रशिक्षु शिक्षक

नियुक्ति पत्र को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, जिलाधिकारी से मिले प्रशिक्षु शिक्षक

मैनपुरी : नियुक्ति पत्र मिलने से एक घंटे पूर्व लगी रोक, 15 हजार शिक्षक भर्ती में बीएसए ने मांगा निर्देश

मैनपुरी : नियुक्ति पत्र मिलने से एक घंटे पूर्व लगी रोक,  15 हजार शिक्षक भर्ती में बीएसए ने मांगा निर्देश

मुरादाबाद : कल से लौटेगी स्कूलों की रौनक, बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति होगी चेक, फल वितरण की रूपरेखा तैयार

कल से लौटेगी स्कूलों की रौनक, बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति होगी चेक, फल वितरण की रूपरेखा तैयार


मथुरा : नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर डायट पर हंगामा, हाईकार्ट के आदेश के बाद भी नियुक्ति की मांग लेकर डायट पहुंचे अभ्यर्थी

नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर डायट पर हंगामा, हाईकार्ट के आदेश के बाद भी नियुक्ति की मांग लेकर डायट पहुंचे अभ्यर्थी

मैनपुरी : नामांकन संख्या इजाफे पर होगा पूरा फोकस, प्रवेश उत्सव में जोर लगाएंगे गुरुजन

मैनपुरी : नामांकन संख्या इजाफे पर होगा पूरा फोकस, प्रवेश उत्सव में जोर लगाएंगे गुरुजन


अमरोहा : ईद के पहले शिक्षकों को मिलेगा वेतन, महकमा देगा शिक्षकों को तोहफा

ईद के पहले शिक्षकों को मिलेगा वेतन, महकमा देगा शिक्षकों को तोहफा

हाथरस : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में होगा फल वितरण, चार रुपये में आएगा केला और अमरुद

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में होगा फल वितरण, चार रुपये में आएगा केला और अमरुद

हाथरस : बिना किताब व यूनिफार्म के स्कूल पहुचेंगे बच्चें, किताबों को लेकर नही बन पायी अफसरो में सहमति

बिना किताब व यूनिफार्म के स्कूल पहुचेंगे बच्चें, किताबों को लेकर नही बन पायी अफसरो में सहमति

इटावा : लेखाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल, विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत

लेखाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल, विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत

इटावा : 15 हजार शिक्षक भर्ती मामला : नियुक्ति पत्र न मिलने पर हंगामा, डायट, कचहरी में किया प्रदर्शन

15 हजार शिक्षक भर्ती मामला : नियुक्ति पत्र न मिलने पर हंगामा, डायट, कचहरी में किया प्रदर्शन

बदायूं : बीएलओ ड्यूटी से क्षुब्ध प्रा०शि०संघ ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन, गैर शैक्षणिक कार्य कराया तो जायेंगे कोर्ट

प्रा०शि०संघ ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन,  गैर शैक्षणिक कार्य कराया तो जायेंगे कोर्ट

अलीगढ़ : शिक्षा के रण में बिना शस्त्र के नौनिहाल, परिषदीय स्कूलों में ड्रेस और किताब वितरण के लिए 14.50 करोड़ मिलने का हो रहा इंतजार

शिक्षा के रण में बिना शस्त्र के नौनिहाल, परिषदीय स्कूलों में ड्रेस और किताब वितरण के लिए 14.50 करोड़ मिलने का हो रहा इंतजार


अलीगढ़ : दो दिन के इंतज़ार के बाद मिला नियुक्ति पत्र, नियुक्ति पत्र पाकर खिले शिक्षकों के चेहरे

दो दिन के इंतज़ार के बाद मिला नियुक्ति पत्र, नियुक्ति पत्र पाकर खिले शिक्षकों के चेहरे

आगरा : परिषदीय विद्यालयों में लागू होगी सेमेस्टर प्रणाली, पाठ्यक्रम का होगा विभाजन, चार बार टेस्ट से होगा बच्चों का मूल्यांकन

परिषदीय विद्यालयों में लागू होगी सेमेस्टर प्रणाली, पाठ्यक्रम का होगा विभाजन, चार बार टेस्ट से होगा बच्चों का मूल्यांकन


आगरा : नियुक्ति पत्र के लिए बीएसए कार्यालय में ताला, अभ्यर्थियों ने कर्मचारियों और लोगो से की अभद्रता, तीन घंटे तक कर्मचारियों को बनाये रहे बंधक

नियुक्ति पत्र के लिए बीएसए कार्यालय में ताला, अभ्यर्थियों ने कर्मचारियों और लोगो से की अभद्रता, तीन घंटे तक कर्मचारियों को बनाये रहे बंधक

लखनऊ : अंग्रेजी मीडियम हाईप्रोफाइल स्कूलों के नौनिहालों का होमवर्क बाजार 25 लाख का, अभिभावकों के छूट रहे पसीने

लखनऊ :  अंग्रेजी मीडियम हाईप्रोफाइल स्कूलों के नौनिहालों का होमवर्क बाजार 25 लाख का, अभिभावकों के छूट रहे पसीने



एटा : सप्ताह में एक दिन मौसमी फल उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किये आदेश, आदेश प्रति देखे व सुरक्षित करे







सप्ताह में एक दिन मौसमी फल उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किये आदेश, आदेश प्रति देखे व सुरक्षित करे



गोरखपुर : बीएसए ने जारी किये निर्देश, प्रातः 8 से 1 बजे तक खुलेंगे परिषदीय स्कूल

बीएसए ने जारी किये निर्देश,  प्रातः 8 से 1 बजे तक खुलेंगे परिषदीय स्कूल

गोरखपुर : ३८७ शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र, खंड शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन उपरांत मिलेगी स्कूलों में नियुक्ति

३८७ शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र, खंड शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन उपरांत मिलेगी स्कूलों में नियुक्ति


३८७ शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र, खंड शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन उपरांत मिलेगी स्कूलों में नियुक्ति

गोरखपुर : पदावनति के विरोध में उतरे प्राथमिक शिक्षक,  शिक्षकों ने एडी बेसिक और बीएसए कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

गोरखपुर : पदावनति के विरोध में उतरे प्राथमिक शिक्षक,  शिक्षकों ने एडी बेसिक और बीएसए कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
प्राथमिक शिक्षक पदावनति के विरोध में उतर आए हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय अनुसूचित जाति/जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर जिले भर के शिक्षकों ने एडी बेसिक और बीएसए कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पदावनति को निरस्त करने की मांग की। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी। विभाग ने 377 प्राथमिक शिक्षकों को पदावनति कर दिया है। महासंघ के जिला महामंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ है। जनपद के अधिकारियों ने शासनादेश को गलत तरीके से पेश करे हुए छह माह पहले पदोन्नति पाए शिक्षकों को भी पदावनति कर दिया है। प्रान्तीय संयोजक मण्डल गोविन्द राम ने कहा कि पदावनति शिक्षकों की सूची को निरस्त नहीं किया जाता है तो 13 जुलाई को बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव किया जाएगा। मांगों को सुनने के बाद एडी बेसिक सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बीएसए से वार्ता कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर महासंघ के भीष्म पाल सिंह, डा. रामविलास भारती, लालचंद, अमृतलाल गौतम, अमर सिंह, प्रेमप्रकाश, हरिकांत, रामानुज और रामसनेही आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

240 विद्यालयों के रिजल्ट खराब होने पर जागा केवी प्रशासन, केंद्रीय विद्यालयों में ठेके पर नही होगी शिक्षकों की भर्ती

240 विद्यालयों के रिजल्ट ख़राब होने पर जागा केवी प्रशासन, केंद्रीय विद्यालयों में ठेके पर नही होगी शिक्षकों की भर्ती

फतेहपुर : नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यर्थियों का हंगामा, जिलाधिकारी के न मिलने पर बीएसए कार्यालय पर दिया धरना

नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यर्थियों का हंगामा, जिलाधिकारी के न मिलने पर बीएसए कार्यालय पर दिया धरना

बलिया : स्कूल संचालन में बड़ा खेल, एक ही मान्यता पर चल रहे चार स्कूल, हाईकोर्ट ने दिया डीएम को जांच के आदेश

स्कूल संचालन में बड़ा खेल, एक ही मान्यता पर चल रहे चार स्कूल, हाईकोर्ट ने दिया डीएम को जांच के आदेश

फतेहपुर : जनप्रतिनिधि स्कूलों में बाटेंगे फल, बीएसए ने भेजे आमंत्रण पत्र

जनप्रतिनिधि  स्कूलों में बाटेंगे  फल, बीएसए ने भेजे आमंत्रण पत्र

Wednesday, June 29, 2016

उन्नाव : पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में अटेवा की टीम ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान


उन्नाव, जागरण संवाददाता : मंगलवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंच में सदस्यों को विस्तार करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। मंडलीय मंत्री महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में अटेवा की टीम ने सर्वप्रथम डीएम कार्यालय, लोनिवि, जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय, विद्युत विभाग आदि विभागों में पहुंच कर अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क किया। उन्हें पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होकर विरोध करने की अपील की गई। इस दौरान उन्होंने नवीन पेंशन योजना से होने वाले दुष्परिणामों एवं कमियों से भी उन्हें अवगत कराया। 1जिला संयोजक उमेश कुमार मौर्या ने एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को नवीन एवं पुरानी पेंशन योजना का तुलनात्मक वर्णन किया। बताया नवीन पेंशन योजना पूर्णतया शेयर मार्केट पर आधारित है। सेवानिवृत्ति के बाद कितनी पेंशन मिलेगी इस बात का भी कोई निश्चित न होना बताया। जबकि पुरानी पेंशन योजना में अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत धन पेंशन के रूप में दिया जाता है। जिला मीडियाप्रभारी शिव कुमार ने बताया कि 22 मई को मुख्यमंत्री एवं पांच जून 2016 को भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आह्वान पर अटेवा प्रतिनिधि मंडल उनके आवास पर उनसे मुलाकात भी कर चुका है। अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर आगामी अक्टूबर माह में लखनऊ में विशाल पेंशन बचाओ महारैली प्रस्तावित की गई। इस दौरान वीरेंद्र कुमार, आत्मप्रकाश बाजपेई, महेश पाल, आदित्य सिंह, अवनीश पाल, राज बहादुर सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह आदि थे।

महराजगंज : पदोन्नति हेतु प्राथमिक विद्यालयों के पात्र विकलांग पुरुष/महिला शिक्षकों एवं सभी महिला शिक्षिकाओं से स्कूलों का विकल्प कल तीस जून को

महराजगंज : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तीन साल सेवा पूर्ण कर चुके सहायक अध्यापकों का पदोन्नति होना है। इसके तहत प्रा० विद्यालय में प्रधानाध्यापक/ पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति दी जाएगी। इसके लिए 13 जून को पदोन्नति के लिए पत्रावली जमा की गई। सभी विकलांग पुरुष/महिला व सभी महिला  शिक्षिका 30 जून को डायट पर उपस्थित होकर तीन-तीन स्कूलों का विकल्प दे दें।

महराजगंज : मानदेय भुगतान को लेकर डीएम से मिले अनुदेशक

महराजगंज : मानदेय भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को अनुदेशकों ने डीएम से मिलकर ज्ञापन दिया। अनुदेशक अवनीश पटेल ने बताया कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अंशकालिक अनुदेशकों को मार्च 2016 से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे अनुदेशकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

खबर साभार 'अमर उजाला'

कुशीनगर : बीएसए कार्यालय पर नाराज महिला शिक्षक अभ्यर्थी धरने पर बैठी, नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज महिला अभ्यर्थी

बीएसए कार्यालय पर नाराज महिला शिक्षक अभ्यर्थी धरने पर बैठी, नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज महिला अभ्यर्थी

अमेठी : बीआरसी सह-समन्वयकों के चयन हेतु विज्ञप्ति जारी, 20 जुलाई तक मांगे आवेदन

अमेठी : बीआरसी सह-समन्वयकों के चयन हेतु विज्ञप्ति जारी, 20 जुलाई तक मांगे आवेदन


मथुरा : ग्रामीण बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा को बने थे मॉडल स्कूल, सात स्कूल भवन बने सरकारी बेफिक्री का मॉडल, अभिभावकों ने पकड़ी प्राइवेट स्कूलों की राह


ग्रामीण बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा को बने थे मॉडल स्कूल, सात स्कूल भवन बने सरकारी बेफिक्री का मॉडल, अभिभावकों ने पकड़ी प्राइवेट स्कूलों की राह


लखनऊ : स्कूलों के पास से नहीं हट रहीं दुकानें, आदेश के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई, अराजक तत्वों का दिनभर रहता है जमावड़ा

लखनऊ : स्कूलों के पास से नहीं हट रहीं दुकानें, आदेश के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई, अराजक तत्वों का दिनभर रहता है जमावड़ा


ज्योतिबा फुले नगर : "बीतने को है साल, दफन हो गई जांच" बीएसए दफ्तर में जला दिए गए थे शिक्षकों के रिकार्ड, फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करने वालो की चल रही थी जांच

 "बीतने को है साल, दफन हो गई जांच"  बीएसए दफ्तर में जला दिए गए थे शिक्षकों के रिकार्ड, फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करने वालो की चल रही थी जांच, 



हरदोई : बर्तनों के रुपयों से ख़रीदे जाएंगे गैस और सिलेंडर, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने जारी किया फरमान

बर्तनों के रुपयों से ख़रीदे जाएंगे गैस और सिलेंडर, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने जारी किया फरमान

कुशीनगर : ड्रेस वितरण को लेकर दिशा-निर्देश जारी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित, 30 अगस्त तक हर हाल में पूरा करना होगा ड्रेस वितरण

परिषदीय तथा सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2016-17 अंतर्गत निश्शुल्क ड्रेस वितरण को लेकर दिशा निर्देश जारी कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान जीएस प्रियदर्शी ने सूबे के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज पत्र में इस बाबत फरमान जारी करते हुए कहा है कि उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को दो सेट निश्शुल्क यूनिफार्म उपलब्ध कराया जाना है। निश्शुल्क यूनिफार्म वितरण में गुणवत्ता को लेकर कहीं से किसी तरह की कोई चूक न होने पाए इसे लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति की निगरानी में ड्रेस वितरण का कार्य संपन्न होगा। गुणवत्ता से समझौता होने पर ग्राम शिक्षा समिति व संबंधित प्रधानाध्यापक की जवाबदेही होगी और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। पत्र में कहा गया है कि 15 जुलाई से यूनिफार्म वितरण का कार्य आरंभ हो जाएगा, जिसे 30 अगस्त तक हर हाल में पूरा करना होगा

फिरोजाबाद : विकल्प पत्र भरने के लिए सुबह ही बीआरसी पर पहुंची शिक्षिकाएं, नियुक्ति पत्र जारी होने से पहले लगी रोक

विकल्प पत्र भरने के लिए सुबह ही बीआरसी पर पहुंची शिक्षिकाएं, नियुक्ति पत्र जारी होने से पहले लगी रोक

फर्रुखाबाद : 20 फीसद प्रेरकों का नवीनीकरण अधर में, बीएसए ने मांगी खंड शिक्षा अधिकारियों से कार्यो की आख्या

20 फीसद प्रेरकों का नवीनीकरण अधर में, बीएसए ने मांगी खंड शिक्षा अधिकारियों से कार्यो की आख्या

इटावा : पचास फीसद खंड शिक्षा अधिकारी संभालेंगे गोद लिए गांव, आदर्श विद्यालय बनाने की होगी कवायद, प्रत्येक ब्लॉक के दो विद्यालय की करना होगा सुधार

पचास फीसद खंड शिक्षा अधिकारी संभालेंगे गोद लिए गांव, आदर्श विद्यालय बनाने की होगी कवायद, प्रत्येक ब्लॉक के दो विद्यालय की करना होगा सुधार

माध्यमिक शिक्षक संघ : बूढों कंधों पर हांफ रहा शिक्षक संगठन, 70 पार वाले अध्यक्ष, संरक्षक सहित अन्य पदों पर काबिज

  
  • युवाओं को नहीं मिल रहा है मौका,  संगठन दिन ब दिन होता जा रहा कमजोर
प्रदेश का माध्यमिक शिक्षक संगठन बूढ़े कंधों पर कईवर्षोसे हाफ रहा है लेकिन उसको संभालने वाले दूर-दूर तक नहंी दिख रहे है,जो दिख भी रहे है वह नौजवान न होकर अधेड़ हो गये है।ऐसे में आने वाले समय में शिक्षक संगठनों की प्रदेश में हालत और खस्ता होगी।यह अपनी किसी भी समस्या का समाधान प्रदेश या केन्द्र की सरकार से लड़कर नहीं करा पायेंगे। इससे भी बड़ी बात यह है कि जो लोग शिक्षक संगठनों पर कब्जा जमाये हुए हैवह लोग अभी तक अपने उत्तराधिकारियों का चयन तक नहीं कर पाये है जबकि इसमें से कईऐसे हैजो बिस्तर पकड़ लिया है।उनमें चलने-फिरने, सोचने और समझने तक की शक्ति खत्म हो गयी है।इसके बाद भी वह शिक्षक संगठनों पर कब्जा करके बोझ बने हुए है जिससे कि संगठन हाफते हुए दम तोड़ने को मजबूर है लेकिन संगठन से जुड़े हुए लोग कुछभी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। इससे संगठन की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। प्रदेश का सबसे बड़ा माध्यमिक में शिक्षक संगठन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मागुट है।इसके संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा है। इनको रिटायर हुए करीब 20 वर्षहो गये है।श्री शर्माजी 44 वर्षसे एमएलसी है। श्री शर्माकी तबियत अधिक खराब हो गयी थी।उन्होंने शिक्षकों के हित में कईबार संघर्षकिया और उनके लिए कईउल्लेखनीय कार्यकिया है लेकिन अब शर्माजी का स्वास्य आये दिन खराब रहता है।इससे संगठन पर असर पड़ रहा हैक्योंकि संगठन में अभी तक श्री शर्माने किसी को भी अपना उत्तराधिकारी नहीं बनाया है। शर्मा गुट में पूर्वशिक्षक नेता महेश दत्त शर्मा 75 वर्ष, कुंज बिहारी मिश्रा 65 वर्ष, एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी 62 वर्ष सहित अन्य शिक्षक नेता है जो 65 वर्ष के ऊपर है। शिक्षक संघ ठकुराई गुट है।इसके अध्यक्ष -संस्थापक जगदीश पाण्डेय ठकुराई है। यह कईवर्षपहले रिटायर हो चुके है लेकिन संगठन पर अभी भी बहुत अच्छी पकड़ है।इस संगठन में पूर्व शिक्षक नेता मोहर्रम अली, रघुराज सिंह सहित कई ऐसे नेता हैजो कईवर्षपूर्व रिटायर हो चुके है।एमएलसी चेतनारायण सिंह ने चेतनारायण गुट बना लिया है।इनकी उम्र भी 68 वर्षके करीब है।राम सेवक त्रिपाठी 62 वर्ष के है।
रिटायर शिक्षक हैं एमएलसी : जो भी एमएलसी है वह रिटायर हुए शिक्षक है।इनमें एमएलसी डा.यज्ञदत्त शर्मा, एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, एमएलसी हेमराज पुण्डीर, एमएलसी जगवीर सिंह जैन है।इसी प्रकार से अन्य रिटायर हुए शिक्षक संगठनों में अपनी पकड़ बनाकर राजनीति करने में मस्त है जबकि संगठन धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है।


मैनपुरी : समायोजित शिक्षकों ने निकाला जनचेतना रथ, कई जनपदों को घूमते हुए लखनऊ पहुँचकर देंगे मुख्यमंत्री को आठ सूत्रीय मांगपत्र

समायोजित शिक्षकों ने निकाला जनचेतना रथ, कई जनपदों  को घूमते हुए देंगे मुख्यमंत्री को आठ सूत्रीय मांगपत्र

औरैया : शिक्षकों को सम्मानित करेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष, अभिभावकों सें बच्चों को स्कूल भेजने की करेंगे अपील

शिक्षकों को सम्मानित करेंगे जिला पंचायत  अध्यक्ष, अभिभावकों सें बच्चों को स्कूल भेजने की करेंगे  अपील