Saturday, September 15, 2018
Friday, August 31, 2018
Saturday, June 2, 2018
Friday, February 2, 2018

प्रशिक्षु शिक्षकों का आंदोलन लंबा खिंचने के आसार, मांगें पूरी न होने पर कफन ओढ़ सांकेतिक अंत्येष्टि का एलान
इलाहाबाद : शिक्षा निदेशालय प्रांगण में प्रशिक्षु शिक्षकों का आंदोलन लंबा खिंचने के आसार हैं। बेमियादी अनशन अब भी जारी है। प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना है कि मौलिक नियुक्ति मिले बिना नहीं हटेंगे। कहा कि मांगें पूरी न होने पर कफन ओढ़ लेंगे और अपनी सांकेतिक अंत्येष्टि करेंगे।
प्रशिक्षु शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि उनके साथी भोजराज सिंह और रामसजीवन विश्वकर्मा की सेहत गिरती जा रही है, जबकि सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। चेतावनी दी कि सरकार उनकी मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी नहीं करती है तो अनशनकारी प्रशिक्षु शिक्षक कफन ओढ़कर अपनी सांकेतिक अंत्येष्टि करने को बाध्य होंगे। गुरुवार को अनशन स्थल पर काफी संख्या में प्रशिक्षु शिक्षक शामिल रहे।
Sunday, January 28, 2018

बेमियादी अनशन की राह पर प्रशिक्षु शिक्षक, मौलिक नियुक्ति न मिलने से खफा
इलाहाबाद : नौकरी पाने व नियमों में बदलाव को लेकर प्रतियोगियों का आंदोलन पूरे उफान पर है। शहर भर में जगह-जगह बेमियादी आंदोलन व प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। चयन बोर्ड कार्यालय के सामने गणतंत्र दिवस के मौके पर शुरू हुआ अनशन दूसरे भी चलता रहा, वहीं बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय पर प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति के लिए अनशन पर तीसरे भी डटे रहे।
बालसन चौराहे पर पुलिस भर्ती व आयोगों की बहाली का मुद्दा शनिवार को भी गूंजा तो हाईकोर्ट के अंबेडकर चौराहे पर आंदोलनकारियों ने तिरंगा यात्र निकाली। शिक्षा निदेशालय पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षक भोजराज सिंह और रामसजीवन विश्वकर्मा ने बताया कि उन लोगों ने अक्टूबर, 2016 में भी अनशन किया था। मौलिक नियुक्ति जल्दी ही मिलने के आश्वासन पर अनशन तोड़ दिया था लेकिन, तीन महीने बीत जाने के बाद भी अनसुनी जारी है। गणतंत्र दिवस पर भी उन्हें न्याय मिला। बोले, इस बार खोखले वादे पर हटेंगे नहीं, जब तक नियुक्ति नहीं मिलती तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे।
Friday, January 26, 2018

नहीं मिल स्की प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति, आज से बेमियादी अनशन
इलाहाबाद : नौकरी पाने के लिए कई दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों व प्रतियोगियों ने 26 जनवरी से बेमियादी अनशन की तैयारी कर ली है। इसमें शिक्षा निदेशालय पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षकों ने तो गुरुवार से ही इसकी शुरुआत कर दी है।
स्कूलों में मौलिक नियुक्ति की मांग पर प्रशिक्षु शिक्षकों का बेमियादी अनशन दूसरी बार शुरू हुआ है। क्रमिक अनशन गुरुवार को जारी रहा। मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण प्रतियोगी छात्रों को अनशन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने सभी प्रतियोगी छात्रों से अनशन स्थल पर अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। मोर्चा कोर कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने कहा कि शुक्रवार को सुबह ध्वजारोहण करने के बाद 11 बजे से बेमियादी अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
Wednesday, January 24, 2018

सहायक अध्यापक भर्ती 2011 में चयनित होने के बाद परिषदीय स्कूलों में मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने भिक्षा मांग जताया विरोध
Tuesday, January 23, 2018

नौकरी पाने के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने श्रृंखला बनाकर जताया विरोध
प्रशिक्षु शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा निदेशालय से सिविल लाइंस के सुभाष चौक तक मानव श्रृंखला बनाई। इसमें महिला प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। पांच दिनों से प्रशिक्षु शिक्षक, शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे हैं। अध्यक्ष संदीप पांडेय का कहना है कि प्रशिक्षु शिक्षक 2011 की भर्ती में चयन के बाद उन लोगों ने प्राइवेट नौकरी छोड़ दी। शिक्षा विभाग में सत्यापन के लिए मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा हैं। ऐसे में किसी दूसरी नौकरी के लिए आवेदन भी नहीं कर सकते। शासन ने पांच महीने से उनकी नियुक्ति को लटका रखा है।
Saturday, January 20, 2018
Monday, January 15, 2018

SCERT लखनऊ में धरना 17 से, प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत 72, 825 सहायक अध्यापक की भर्ती में अब तक चयनित न हो सके अभ्यर्थी जताएंगे विरोध
इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत 72, 825 सहायक अध्यापक की भर्ती में अब तक चयनित न हो सके अभ्यर्थियों ने लखनऊ में एससीईआरटी पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की है। 17 जनवरी को विशाल धरना शुरू करने पर अभ्यर्थियों की सहमति बनी है।
यह जानकारी देते हुए अभ्यर्थी कुशल सिंह, विराट पटेल, वेद निमेश, रमेश सिंह, प्रदीप त्रिपाठी और राघवेंद्र आदि ने कहा कि वे सभी सर्वोच्च न्यायालय से निर्धारित मापदंड सामान्य वर्ग में 105 टीईटी अंक और आरक्षित में 90 टीईटी अंक की अर्हता को पूरा करते हैं। इसके बावजूद उनका चयन अब तक नहीं हो सका है।
यह भी कहा कि शेष रह गए सात हजार पदों पर नियमानुसार भर्ती करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को अंतिम आदेश दिया है। पांच महीने बीत गए हैं और भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। इसलिए सभी अचयनित अभ्यर्थी 17 जुलाई ने एससीईआरटी पर धरना शुरू करेंगे।