
Saturday, November 7, 2020

Friday, October 25, 2019

फतेहपुर : राज्य शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में तीन शिक्षकों ने बढ़ाया जिले का मान, लखनऊ में हुआ सम्मान, बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

Wednesday, October 2, 2019
Saturday, September 28, 2019
Saturday, September 7, 2019

फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों में सर्वाधिक नामांकन वाले शिक्षक होंगे सम्मानित, बेसिक शिक्षा विभाग करेगा सम्मान, दो चरणों मे सम्मानित करने की बनाई गई योजना
सर्वाधिक नामांकन वाले शिक्षक होंगे सम्मानित
September 07, 2019
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों में सर्वाधिक नवीन नामांकन कराने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को बेसिक शिक्षा विभाग सम्मानित करेगा। दो चरणों में सम्मानित किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। जिले स्तर पर विकास भवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में ब्लाक के टॉपर तीन स्कूलों और जिले के टॉपटेन सूची के शिक्षक-शिक्षिकाओं को डीएम सम्मानित करेंगे। वहीं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करने वालों को प्रशासन आमंत्रित करेगा।
31 अगस्त तक विद्यालयों में नवीन प्रवेश के आधार पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया जाएगा। वहीं इस सूची को आधार नंबर के साथ 10 सितंबर तक सूची मांगी गई है। 17 और 18 सितंबर के मध्य विकास खंड स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया आए और प्रवेश में सहयोग करने वाली संस्था या व्यक्ति हो तो उसे भी सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तरीय सम्मान समारोह में ब्लाक के तीन स्कूलों के प्रधानाध्यापक के साथ टॉपटेन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों को डीएम द्वारा विभाग सम्मानित करेगा। इसके साथ ही नवोदय विद्यालयों में जो बच्चे प्रवेश पाए हैं वह तथा वहां के अध्यापक इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ब्लाक से लेकर जिले स्तर तक सम्मान समारोह का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका लाभ आने वाले सत्र में मिलेगा।

Thursday, September 5, 2019
Wednesday, September 4, 2019
Wednesday, May 29, 2019
Tuesday, May 14, 2019
सीतापुर : "बहुत बड़े मास्टर बने हो न तुम", चहेते की शादी के लिए स्कूल न देने पर पुलिस इंस्पेक्टर ने दादागिरी दिखाते हुए शिक्षक को धमकाया, शिक्षकों में उबाल
नया अपडेट :
सीतापुर : ताला तोड़ बारात टिकवाने के मामले में डैमेज कंट्रोल में जुटे कोतवाल, तहरीर में भी घिरी पुलिस, शिक्षक संघ मामले को लेकर गुस्से में।
हमें न सिखाओ, मैं ताला ही तोड़वा दूंगा..
पहली कॉल : इंस्पेक्टर महोली बोल रहा हूं यार..हमारे यहां जो दूध देता है शुक्ला उसके यहां शादी है आज..स्कूल चाहिए था।
दूसरी कॉल : कहां हो यार..इंस्पेक्टर महोली बोल रहा हूं..आपसे मिलना था थोड़ा..हम आएं या आप आओगे..स्कूल की नहीं फील्ड की चाबी चाहिए..स्कूल में मांगलिक कार्यक्रम की रोक इलेक्शन तक थी..हमें न सिखाओ..चलो अब मैं ताला ही तोड़वा दूंगा..बहुत बड़े मास्टर बने हो ना तुम..।
दूरभाष पर प्राथमिक विद्यालय देवरिया के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार दीक्षित से महोली इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश शुक्ल के बातचीत के अंश हैं। ये ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर शुक्ला की दबंगई सामने आने के बाद पूरे दिन शिक्षक संगठन बीएसए, एसपी कार्यालय से कलक्ट्रेट तक अधिकारियों को कार्रवाई के लिए ज्ञापन देते नजर आए।
बीएसए अजय कुमार ने भी डीएम को मामले की जानकारी दी। वायरल ऑडियो में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र दीक्षित इंस्पेक्टर को परिषदीय विद्यालय में बारात आदि ठहराने की मनाही होने और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश होने की बात कहते सुने जा रहे हैं। मामला महोली क्षेत्र के देवरिया गांव के शिशुपाल शुक्ल की बेटी की शादी में बरात ठहराने से जुड़ा है। 12 मई को उसकी बारात आई और महोली इंस्पेक्टर ने जबरन प्राथमिक विद्यालय के गेट का ताला तोड़वाकर उसमें बरात ठहराई।
प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार दीक्षित को दूरभाष पर धमकाने का आरोप गलत है। हमने सिर्फ शिशुपाल की बेटी की शादी में बरात ठहराने के लिए प्राथमिक विद्यालय प्रांगण के गेट की चाबी मांगने का निवेदन किया था। - धर्म प्रकाश शुक्ल, इंस्पेक्टर महोली कोतवाली
रविवार को विद्यालय गेट का ताला तोड़कर उसमें बरात ठहराई गई, जबकि महोली इंस्पेक्टर को हमने फोन पर ऐसा करने से मना किया था। अभी डेढ़ महीने पहले ही विद्यालय का रंग-रोगन व लेखन कार्य कराया है। - वीरेंद्र कुमार दीक्षित प्रधानाचार्य-प्रा. वि. देविरया
मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की जा रही है। इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद हम अग्रिम कार्रवाई करेंगे। - अजय कुमार, बीएसए
शिक्षकों ने डीएम-एसपी को ज्ञापन देकर जताया विरोध
सीतापुर : महोली के देवरिया प्राथमिक विद्यालय के मामले में शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम-एसपी और बीएसए को ज्ञापन देकर क्षेत्रीय कोतवाली इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री रवींद्र दीक्षित, महोली ब्लॉक अध्यक्ष शरद मिश्र व मंत्री शिव सागर वर्मा सहित कई शिक्षकों ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी है।
इसी तरह इन शिक्षकों ने एसपी व बीएसए को भी ज्ञापन दिया है। इस दौरान संगठन मंत्री नवीन श्रीवास्तव, खैराबाद ब्लॉक अध्यक्ष सुशील गुप्त, मंत्री प्रदीप वर्मा, मछरेहटा के ब्लॉक मंत्री दिनेश मिश्र आदि शिक्षक नेता मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्त के नेतृत्व में जिला मंत्री आराध्य शुक्ल, मीडिया प्रभारी खुशतर रहमान खां, मोहम्मद नईम शेख ने भी प्राथमिक विद्यालय देवरिया के प्रधानाध्यापक के समर्थन में आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में शिक्षक नेताओं ने प्राथमिक विद्यालय देवरिया प्रकरण में कोतवाल की भूमिका का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि किस प्रकार कोतवाल ने शिक्षक पर नियम विरुद्ध विद्यालय में बारात ठहराने के लिए दबाव बनाया गया। उन्होंने बताया कि, स्कूल में बारात ठहराने को लेकर महोली इंस्पेक्टर व प्रधानाध्यापक के बीच दूरभाष पर हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। शिक्षकों का आरोप है कि कोतवाल ने दबंगई दिखाते हुए विद्यालय गेट का ताला तोड़वा दिया और वहां बारात ठहराई, जो निदनीय है।
Sunday, May 12, 2019
Saturday, February 16, 2019
Saturday, February 2, 2019
Wednesday, January 23, 2019
Monday, December 17, 2018
Friday, December 14, 2018
Friday, October 26, 2018

महराजगंज : आल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी उपलब्धियों के लिए शिक्षक को मिला सम्मान
Thursday, July 12, 2018

महराजगंज : बीएसए द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो शिक्षकों का वेतन बाधित, बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए दो विद्यालयों के शिक्षकों को बीएसए ने प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित
प्रावि तथा पूमावि. छितही बुजुर्ग के शिक्षकों को मिला प्रशस्ति-पत्र :
बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय छितही बुजुर्ग फरेंदा के शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रावि छितही बुजुर्ग फरेंदा के प्रधानाध्यापक अजय कुमार कुशवाहा, सहायक अध्यापक शिवांगी पांडेय, डा. गोरखनाथ गुप्ता, शिक्षामित्र सुनीता मौर्या, शिक्षामित्र संजीव सिंह तथा पूमावि छितही बुजुर्ग फरेंदा के इंप्रअ. कैलाश नाथ मौर्य, सहायक अध्यापक संगीता मौर्य, अनुदेशक नरेंद्र त्रिपाठी, मायादेवी, सरनजीत कौर की जिला बेसिक अधिकारी ने प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया।
Monday, July 9, 2018
Wednesday, May 9, 2018

15 जून तक उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक करें आवेदन, राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार योजना की चयन प्रक्रिया शुरू
★ सम्मान
■ राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार योजना की चयन प्रक्रिया शुरू
■ चयनितों को मिलेगा सरस्वती व शिक्षक श्री का पुरस्कार
■ पुरस्कार यूजीसी के तय एकेडमिक परफार्मेस इंडीकेटर आधारित
इलाहाबाद : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कार योजना के तहत 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है। आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, उसे डाउनलोड कर भरकर भेजना है।
प्रदेश सरकार राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के तहत हर वर्ष नौ उत्कृष्ट शिक्षकों को ित करती है। शिक्षक श्री की पुरस्कार राशि डेढ़ लाख रुपये है इसमें छह शिक्षकों को चयनित किया जाता है। राज्य विश्वविद्यालय के प्राध्यापक तीन, राजकीय महाविद्यालय, वित्त पोषित महाविद्यालय और वित्तविहीन महाविद्यालय के एक-एक प्राध्यापक को पुरस्कार दिया जाना है।
ऐसे ही सरस्वती में तीन लाख रुपये की धनराशि दी जाती है और तीन शिक्षकों को यह पुरस्कार मिलना है। राज्य विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय और वित्त पोषित महाविद्यालय के एक-एक प्राध्यापक का चयन होना है। उच्च शिक्षा निदेशक डा. प्रीति गौतम ने बताया कि निदेशालय की वेबसाइट पर आवेदन पत्र अपलोड है, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक इसे डाउनलोड करके भेजें।
यह आवेदन कुलसचिव या फिर कुलपति से अग्रसारित भी कराना होगा। इसमें हर पुरस्कार प्राप्त कर्ता को दो वर्ष का सेवा विस्तार भी मिलेगा। पुरस्कार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से निर्धारित एकेडमिक परफार्मेस इंडीकेटर आधारित है।
उच्च शिक्षा निदेशालय की समिति प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग करेगी और अंतिम निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। जिसमें तीन कुलपति, शिक्षाविद व शीर्ष अधिकारी शामिल होते हैं। यह पुरस्कार शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री खुद ित करते हैं।