
Wednesday, July 4, 2018
Thursday, November 23, 2017

मुरादाबाद : प्राथमिक स्कूल की दीवार गिरने से छात्र की मौत, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
सरकार द्वारा भले ही विकास करने को लेकर ढिंढोरी पीटा जा रहा है लेकिन वास्तविकता इसके उलट प्रतीत होती है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हुई।
हिरनखेड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय में मध्यावकाश के दौरान दीवार गिरने से कक्षा दो के छात्र कमल की मौत हो गई। हिरनखेड़ा निवासी पेशे से मजदूर किशन स्वरूप के परिवार में पत्नी सावित्री ओर दो बेटे कमल (7) और दीपक सुबह प्राथमिक पाठशाला में पढ़ने गए थे। कमल प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था।
बुधवार दोपहर विद्यालय परिसर में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। वह उसके नीचे दब गया। मलबा हटाकर कमल को बाहर निकाला गया। परिजन उसे गंभीर हालत में रामपुर के अस्पताल में पहुंचे। उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई।
शव लेकर वापस हिरनखेड़ा पहुंचे, किशन स्वरूप ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बीएसए संजय सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
Friday, August 25, 2017
Friday, February 3, 2017

हर जिले में होगी स्कूली चालकों की ओरियंटेशन क्लास, आंखों और फिजिकल फिटनेस के साथ उनकी यातायात जानकारी का स्तर भी जाएगा आंका
लखनऊ : बच्चे घर से स्कूल तक सुरक्षित पहुंचें, इसके लिए स्कूलों से संबद्ध बसों की तो जांच हो गई लेकिन, बहुत बड़ी संख्या ऐसे वाहनों की है जिनका स्कूलों से कोई लेना-देना नहीं है। बच्चों को रोज लाने-ले जाने वाले यह वाहन अब भी जांच से बाहर हैं। परिवहन विभाग ने अब ऐसे वाहनों और इनके चालकों को परीक्षण प्रक्रिया से गुजारने की तैयारी की है।
परिवहन आयुक्त के.रविंद्र नायक ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश भर में ऐसे वाहनों को चिह्नित किया जा रहा है। इन वाहनों को तो परखा ही जाएगा, साथ ही हर जिले में वाहन चालकों की ओरियंटेशन क्लास भी लगाई जाएगी। इस क्लास में चालकों की आंखों और फिजिकल फिटनेस के साथ उनकी यातायात संबंधी जानकारी का स्तर भी आंका जाएगा। एटा में 19 जनवरी को स्कूल बस की ट्रक से टक्कर में कई बच्चों की मौत होने के बाद परिवहन विभाग हरकत में तो आया लेकिन, असल समस्या तक उसकी पहुंच अब भी नहीं हुई है। परिवहन आयुक्त बताते हैं कि गैर संस्थागत स्कूली वाहनों में लखनऊ और कुछ बड़े जिलों में बड़ी संख्या में मारुति वैन चलाई जा रही हैं, जबकि प्रदेश भर में ज्यादातर बच्चे आटो-टेंपो से ही स्कूल का सफर तय कर रहे हैं।
स्कूलों से जुड़ी बसों की जांच का आदेश परिवहन विभाग ने एटा दुर्घटना के बाद ही जारी कर दिया था। इसमें जिलों के आरटीओ से स्कूलों को नोटिस देने के साथ ही गड़बड़ी पाए जाने पर बस को सीज करने को कहा गया था। दुर्घटना के बाद आपाधापी में वाहनों की तो जांच हो गई लेकिन, जब चालकों के परीक्षण का समय आया तो एक तिहाई फेल हो गए, जबकि एक तिहाई जांच से भाग खड़े हुए। इसीलिए परिवहन विभाग ने वाहनों की परंपरागत फिटनेस जांच से आगे बढ़कर अब प्रदेश भर के स्कूली वाहन चालकों को भी बच्चों को लाने-ले जाने लायक बनाने की तैयारी की है।

एटा स्कूल बस दुर्घटना पर सरकार से ब्योरा तलब, मुआवजे की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने पूछा सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों पर अब तक क्या किए गए हैं उपाय
लखनऊ : हाइकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने पिछले दिनों एटा में हुई स्कूल बस दुर्घटना की जांच कराए जाने और हादसे में हताहत बच्चों के परिवारीजन को मुआवजा दिए जाने की मांग वाली जनहित याचिका पर राज्य सरकार से ब्योरा तलब किया है। अदालत ने इस मामले में जानना चाहा है कि अब तक सरकार ने सुप्रीमकोर्ट के दिशा-निर्देशों पर क्या उपाय किए हैं।
यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहब भोसले व न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने याची वी द पीपुल की ओर से अधिवक्ता प्रिंस लेनिन द्वारा दायर जनहित याचिका पर दिया। जनहित याचिका में कहा गया है कि अभी हाल में एटा जिले में स्कूल बस दुर्घटना में 12 बच्चों की मौत हो गई थी।
आरोप लगाया गया कि स्कूली बच्चों के आवागमन में प्रयोग होने वाले वाहनों के मानकों में अनदेखी की जा रही है। यह भी कहा गया कि इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है। सुप्रीमकोर्ट ने स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाली बसों व अन्य गाड़ियों के विषय में प्रदेश सरकार को कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। याचिका में पूरे मामले की जांच कराने और मृत व घायल बच्चों के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया कि सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों का ठीक से पालन नही किया जा रहा है। कहा गया कि आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं, फिर भी संबंधित अधिकारी गौर नहीं कर रहे हैं। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 16 फरवरी को तय की है।
Monday, January 23, 2017
Friday, May 6, 2016
Monday, February 29, 2016

सीतापुर : जौनपुर निवासी लापता प्राथमिक शिक्षक का शव अमेठी में मिला, सीतापुर में थे पद्स्थापित
जौनपुर : बदलापुर थाना क्षेत्र के अटौली गांव निवासी लापता शिक्षक राकेश यादव की लाश 12 दिन बाद रविवार को सुबह अमेठी जिले में मिली। वे सीतापुर जिले के रेउवां ब्लाक के राजपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। राकेश यादव अवकाश में घर आए थे। वह 17 फरवरी को सीतापुर के लिए रवाना हुए थे। दो दिनों तक परिवार से संपर्क नहीं हुआ तो खोजबीन के बाद भाई राजेश ने 19 फरवरी को सिंगरामऊ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने इसकी जानकारी आसपास के जिलों को दे दी थी। अमेठी के मुसाफिरखाना में रविवार की सुबह शव पाए जाने की सूचना पर यहां से गए ग्राम प्रधान और राजेश ने शव की पहचान राकेश के रूप में की। राजेश का आरोप है कि उसके भाई की हत्या कर शव छिपाने के लिए उसे जंगल में पेड़ से लटका दिया गया था। थानाध्यक्ष मामले की जांच के लिए मुसाफिरखाना गए हैं।
Thursday, January 28, 2016
Tuesday, January 19, 2016
फैजाबाद : विद्यालय में ठंड से छात्र की जान गई, बीकापुर के जूनियर हाईस्कूल रसूलपुर अम्मो की घटना
फैजाबाद। बीकापुर के जूनियर हाईस्कूल रसूलपुर अम्मो में सोमवार को कक्षा छह के छात्र अजीज की क्लास रूम में ठंड से मौत हो गई। हेडमास्टर देव नारायण पांडेय उसे चौरे बाजार स्थित अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने आने से पहले ही मृत होने की रिपोर्ट दी है। स्कूल में बच्चे की मौत होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एबीएसए ने जाकर जांच की है। प्रशासन मौत की वजह मिर्गी जैसी बीमारी को बता रहा है लेकिन शिक्षकों के मुताबिक छात्र की मौत ठंड से हुई है।
रसूलपुर अम्मो निवासी अजीज (11 वर्ष) का परिवार काफी गरीब है। पिता जज्बार की पहले ही मौत हो चुकी है। बोलने में असमर्थ मां के ही कंधे पर छह सदस्यीय कुनबे की जिम्मेदारी है। परिवार में एक बड़ा भाई है जो गुजरात में मेहनत मजदूरी करता है।
Friday, January 15, 2016

इलाहाबाद : शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने उमेश चंद्र भारतीय की हर्ट अटैक से हुई मौत
📌 शिक्षामित्र से बना था सहायक अध्यापक, बुधवार को मिला था वेतन, कमरे में मिले 23 हजार रुपये, चार किलो मिठाई
शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने उमेश चंद्र भारतीय (50) की बृहस्पतिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह बच्चे शिक्षक के कमरे पर ट्यूशन पढ़ने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। बच्चों ने यह बात पड़ोसियों को बताई तो गांव के प्रधान और लालापुर पुलिस पहुंची। पुलिस से खबर पाकर परिवार के लोग भी पहुंचे, फिर दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में बिस्तर पर शिक्षक का शव पड़ा था। उनकी नाक से खून निकला था। पुलिस को कमरे से 23 हजार रुपये और चार किलो मिठाई रखी मिली। यह शिक्षक ने वेतन मिलने की खुशी में बच्चों को बांटने के लिए खरीदी थी।
फूलपुर में प्रतापपुर के पवरी बरिस्ता कला गांव निवासी उमेश चंद्र भारतीय शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने थे। सात महीने पहले उनकी नियुक्ति लालापुर के नगरवार गांव में हुई थी। वह गांव के ही भगौती प्रसाद के यहां किराए पर कमरा लेकर रहते थे। बुधवार को उमेश को वेतन मिला था। वह वेतन मिलने से काफी खुश थे।बृहस्पतिवार सुबह बच्चे उमेश से ट्यूटशन पढ़ने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। बच्चों ने काफी आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस में रहने वाले लोगों को बताया। सूचना पाकर ग्राम प्रधान और लालापुर पुलिस पहुंची। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर चारपाई पर शिक्षक का शव पड़ा था।
उमेश पांच भाइयों में चौथे नंबर के थे। पति के मौत की खबर सुनकर पत्नी रीना और बच्चों दिव्या और अतुल रोने बिलखने लगे। पोस्टमार्टम में हार्टअटैक से मौत की बात सामने आने पर विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। शिक्षक के भाई अशोक चंद्र ने बताया कि उनके भाई हार्ट पेशेंट थे। ग्राम प्रधान नगरवार नेजानकारी एबीएसए सुमन केशरवानी को फोन पर दी, लेकिन किसी शिक्षाधिकारी के न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
वहीं शिक्षक के मौत की खबर सुनकर लालापुर थाने के एसआई शैलेंद्र पांडेय बाइक से रवाना हुए तो रास्ते में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।
Tuesday, January 12, 2016

लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय लाजपत नगर में सब्जी-रोटी खाकर बीमार हुए कई विद्यार्थी, बच्चों को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती, मिड डे मील का वितरण अक्षय पात्र संस्था द्वारा
लखनऊ : चौक स्थित लाजपत नगर प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील खाकर कई विद्यार्थी बीमार हो गए। विद्यार्थियों को सोयाबीन की सब्जी व रोटी परोसी गई थी। इसे खाने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें उल्टियां होने लगीं।
शिक्षिका नसीम फात्मा ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी और छह विद्यार्थियों को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। इनमें से कक्षा दो के छात्र सलमान और कक्षा एक की छात्र खुशबू को ओपीडी में देखने के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं ज्यादा दिक्कत होने पर कक्षा चार की छात्र फूलबानो व रूबी और कक्षा पांच की छात्र शन्नो व असद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन विद्यार्थियों का पास के ही डॉक्टर से इलाज करवाया गया। यहां मिड डे मील का वितरण अक्षय पात्र संस्था ने किया था। कार्यवाहक बीएसए नीरा त्रिवेदी का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों को ट्रामा में भर्ती करवाया गया है और इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
Saturday, January 9, 2016
Wednesday, January 6, 2016
अमरोहा : प्राथमिक स्कूल में बच्चों को पीटने का मामला, प्रधानाध्यापक सस्पेंड, रसोइये की सेवा समाप्त
अमरोहा । यूपी के अमरोहा के जोया ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय अमरोहा देहात में सोमवार को चोरी के शक में कक्षा दो के बच्चों को कुर्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई के मामले में हड़कंप मच गया है। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी वेदप्रकाश ने मंगलवार सुबह ही प्रकरण का संज्ञान लेकर विभागीय जांच के आदेश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि महिला रसोइये की सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी खुद गांव पहुंचे और बच्चों से बात की। आरोप है कि, सोमवार को प्रधानाध्यापक भोजराज और रसोइया सरोज ने साढ़े चार हजार रुपये चोरी करने के शक में कक्षा दो की छात्रा उर्मिला और छात्र नितिन को कुर्सी से बांधकर केबल की तार से पीटा था।
Monday, December 28, 2015
Friday, December 18, 2015
Saturday, December 12, 2015
Tuesday, December 8, 2015

गोण्डा : बेसिक शिक्षा अधिकारी की हत्या का प्रयास, मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का मामला गरमाया
गोंडा: रविवार की रात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सरकारी आवास के मुख्य दरवाजे व खिड़कियों पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का मामला गरमा गया है। बीएसए ने अज्ञात लोगों द्वारा घर पर आग लगाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि छह दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकास खंड छपिया में उनकी ड्यूटी पोलिंग पार्टियों के वितरण तथा उनकी रवानगी के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। प्रेमधन इंका मसकनवां में विभाग के सहयोगी कर्मियों के साथ काम निपटाने के बाद रात में लगभग साढ़े सात बजे राजकीय हाउसिंग कालोनी स्थित आवास संख्या एम 21 पर पहुंचे। वह रात में घर के अंदर टीवी देख रहे थे। तभी रात में आवास के मुख्य दरवाजे व खिड़कियों पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दिया गया, पर्दे भी जल गए थे। कांशीराम कालोनी आवास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। बीएसए का कहना है कि उन्हें जाने से मारने का प्रयास किया गया।