Saturday, September 30, 2023
बेसिक शिक्षकों को छह साल से जिले के अन्दर तबादले का इंतजार
शिक्षामित्रों को जल्द मानदेय देने की मांग, अगस्त माह का मानदेय नहीं मिला और सितंबर भी बीतने वाला
कोटा में बढ़ती आत्महत्याओं को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश, टॉपर्स का बखान नहीं कर सकेंगे कोचिंग संस्थान, टेस्ट के नतीजे भी रखने होंगे गोपनीय
Friday, September 29, 2023
गृह जिले में तबादले के लिए दिव्यांग शिक्षकों का प्रदर्शन
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन एक अक्तूबर से
Thursday, September 28, 2023
निर्देश : तबादला पाए बेसिक शिक्षकों का वेतन और एरियर जल्द जारी करें
एक नंबर से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने अब किया शिक्षा निदेशालय का घेराव, नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार विभाग व अधिकारियों के चक्कर काट रहे
परिषदीय स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति में वाराणसी शीर्ष पर, ललितपुर सबसे नीचे
एक अंक विवाद मामले में अवमानना की सुनवाई 11 अक्टूबर को
पांच साल की सेवा अब हुई पूरी, तबादले से शिक्षक वंचित, 68500 भर्ती में चयनित पुरुष शिक्षकों का हाल
अल्पसंख्यक छात्रों को मेरिट के आधार पर मिलेगी छात्रवृत्ति
राजकीय विद्यालयों में बढ़ेंगे शिक्षकों के 1298 पद
Wednesday, September 27, 2023
पदों के घालमेल से घट रहे राजकीय पुरुष शिक्षकों के पद
3.75 लाख युवाओं को मुफ्त मिलेंगे स्मार्टफोन, योजना के तहत 25 लाख युवाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन
यूपी बोर्ड से मान्यता के लिए NOC भी मिलेगी ऑनलाइन
बेसिक शिक्षा विभाग के पैनल अधिवक्ता सूची की वैधता को चुनौती
पुरानी पेंशन के लिए प्रदेश भर के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने किया कार्य बहिष्कार
Tuesday, September 26, 2023
बेसिक शिक्षकों ने जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए घेरा निदेशालय, कई घंटे के प्रदर्शन के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक से हुई वार्ता
DGSE ने की यूपी बोर्ड तैयारियों की समीक्षा, शिक्षा निदेशालय भी पहुंचे
मुजफ्फरनगर में छात्र को थप्पड़ मारने और विवादित टिप्पणी का मामला गहराया, सुप्रीम कोर्ट ने दर्ज FIR पर खड़े किए सवाल
59,860 अंकपत्र संशोधित कर यूपी बोर्ड ने धोए 38 वर्ष पुराने दाग
यूपी बोर्ड : कक्षा नौ से 12वीं के दाखिले दस अक्तूबर तक
Monday, September 25, 2023
ग्राम प्रधानों के संगठन ने SMC को ग्राम शिक्षा समिति के प्रति जवाबदेह बनाने की मांग उठाई
CTET Result 2023 Out : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
CBSE CTET 2023 Result Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा।
सीबीएसई ने कहा कि सीटीईटी परीक्षा का कट-ऑफ सामान्य के लिए 60 प्रतिशत यानी 90 अंक है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत यानी 82.5 अंक है। बता दें कि परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की गई थी। अंतरिम उत्तर कुंजी इस महीने की शुरुआत में जारी की गई थी।
सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर CTET 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
फिर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
CTET Result 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
CTET रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
माध्यमिक स्कूलों का माहौल नशामुक्त बनाएगा प्रहरी क्लब
दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन शुरू
अब डीआईओएस का रिपोर्ट कार्ड गुरुजी बनाएंगे, समस्याओं के समाधान और अवकाशों की स्वीकृति पर देंगे फीडबैक
माध्यमिक शिक्षक संघ : सेवा सुरक्षा, पेंशन के मुद्दे पर कल चाक डाउन
माध्यमिक : हर बार सिर्फ आदेश, चार साल से समायोजन नहीं
Sunday, September 24, 2023
माध्यमिक शिक्षा सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से जारी कर दिया नियुक्ति पत्र
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के फर्जी लेटर हेड व हस्ताक्षर से एडेड विद्यालय में क्लर्क के पद पर नियुक्ति का मामला सामने आया है. जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि जिस अभ्यर्थी को नियुक्ति दिया गया है उसने गलत तरीके से सचिव का फर्जी लेटर हेड तैयार करवा कर नियुक्ति पत्र बनवाया है. मामला संज्ञान में आने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने इस पूरे मामले पर प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना प्रभारी को सूचना देकर अराजकतत्वों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है
बता दें, माध्यमिक शिक्षा परिषद के फर्जी लेटर हेड पर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के स्कैन किए गए हस्ताक्षर से राजीव रतन सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम विरमपुर, जौनपुर उत्तर प्रदेश के नाम से पब्लिक इंटर कॉलेज केराकट जौनपुर विद्यालय में क्लर्क के पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया गया है.
सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश के विद्यालयों में क्लर्क अथवा किसी अन्य पद पर नियुक्ति नहीं की जाती है. जो नियुक्ति पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के लेटर हेड पर मुद्रित किया गया है. वह पूर्ण रूप से फर्जी व परिषद कार्यालय द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाला लेटर हेड नहीं है. साथ ही निर्गत फर्जी नियुक्ति पत्र में जो प्राप्तांक संख्या यूपीएस 821 मुद्रित है वह भी परिषद कार्यालय का प्राप्तांक नहीं है.
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव का कहना है कि अभियुक्त द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर विद्यालय में क्लर्क के पद पर ज्वाइन कर लिया गया था. वह बीते कुछ महीनों से वहां पर काम कर रहा था. जब उसके वेतन भुगतान के लिए जरूरी कागजात विद्यालय के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजे गए. तब वहां पर इस मामले का खुलासा हुआ.
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सहायता प्राप्त विद्यालयों में क्लर्क व चपरासी पदों पर नियुक्ति बीते कुछ सालों से बंद है. ऐसे में इस विद्यालय में कब और किस आधार पर क्लर्क की नियुक्ति की गई. जब सक्षम अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच की तो पता चला यह मामला पूरी तरह से फर्जी है. इसके बाद इस मामले में आरोपी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.