DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, December 31, 2015

रामपुर : 17 से आरम्भ होगा पल्स पोलियो अभियान , अभियान को सफल बनाने का किया आवाह्न

पोलियो अभियान सफल बनाने का आह्वान

शाहबाद । खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने सभी अध्यापकों से 17 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। अभियान के दौरान विद्यालय परिसर में मिड डे मिल की व्यव्स्था करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

बदायूं : बीएसए ने दिया नया काम, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करेंगे स्कूलों में किचन गार्डन स्थापित, मीटिंग में बुलाकर किया गया उत्साह का संचार

बदायूं : बीएसए ने दिया नया काम, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करेंगे स्कूलों में किचन गार्डन स्थापित, मीटिंग में बुलाकर किया गया उत्साह का संचार

अमरोहा : महिला बीईओ पर बीएसए की दादागिरी, चल रहा बीईओ की तैनाती में खेल, पुलिस को की गयी शिकायत के बाद मामला गर्माया

अमरोहा : महिला बीईओ पर बीएसए की दादागिरी, चल रहा  बीईओ की तैनाती में खेल, पुलिस को की गयी शिकायत के बाद मामला गर्माया

बदायूं : डायट में शिक्षकों को सिखाया गया स्कूल ऑडिट करना , नई शिक्षण तकनीकों से परिचित होने की बताई जरुरत

बदायूं : डायट में शिक्षकों को सिखाया गया स्कूल ऑडिट करना , नई शिक्षण तकनीकों से परिचित होने की बताई जरुरत

दस सदस्यीय समिति संपन्न कराएगी आश्रम पद्दति विद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया, हर ब्लाक से 100 बच्चों का जाएगा नाम

दस सदस्यीय समिति संपन्न कराएगी आश्रम पद्दति विद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया, हर ब्लाक से 100 बच्चों का जाएगा नाम

मैनपुरी : कस्तूरबा की बालिकाओं को मिलेगी आपातकालीन किट, दर्ज होंगे अधिकारियों के सीयूजी नंबर

मैनपुरी : कस्तूरबा की बालिकाओं को मिलेगी आपातकालीन किट, दर्ज होंगे अधिकारियों के सीयूजी नंबर

लखनऊ : मलिन बस्ती के बच्चे भी बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी, आश्रम पद्दति विद्यालयों में प्रवेश की हो रही तैयारी

मैनपुरी : प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के द्वितीय बैच के प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति जारी

देवरिया : एनपीआरसी ने सीखे फालोअप प्रशिक्षण के तरीके , अनुपस्थित रहने वाले ग्यारह एनपीआरसी पर होगी कार्रवाई

देवरिया : एनपीआरसी ने सीखे फालोअप प्रशिक्षण के तरीके , अनुपस्थित रहने वाले ग्यारह एनपीआरसी पर होगी कार्रवाई

देवरिया : कस्तूरबा विद्यालयों में संविदा पर विभिन्न पदों के लिए मांगे गए आवेदन , देखें विज्ञप्ति

देवरिया : कस्तूरबा विद्यालयों में संविदा पर विभिन्न पदों के लिए मांगे गए आवेदन , देखें विज्ञप्ति

इलाहाबाद : जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2016 के सभी प्रवेश पत्र सभी खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध : देखें विज्ञप्ति

इलाहाबाद : जवाहर नवोदय विद्यालय  परीक्षा 2016 के प्रवेश पत्र  सभी खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध

स्थायी नियुक्ति के लिए व्यायाम शिक्षकों ने दिया धरना, लम्बे समय से मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप

लखनऊ : शारीरिक व्यायाम शिक्षकों ने स्थायी नियुक्ति के लिए बुधवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना दिया। इनका आरोप है कि सरकार लम्बे समय से उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। 1997 के पूर्व के सर्टिफिकेट ऑफ फिजीशियन एजुकेशन-सीपीएड बेरोजगार शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष निन्नू यादव ने प्रदेश के 1200 शिक्षकों की समस्याओं को धरने के माध्यम से उठाया। निन्नू यादव ने कहा कि सीपीएड और मुअल्लिम-ए-उर्दू शासनादेश के अंतर्गत 11 अगस्त 1997 से पहले के शिक्षण कार्य कर रहे हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1268, 16 अगस्त 2013 के अनुसार मुअल्लिम-ए-उर्दू को नियुक्ति दे दी गई, लेकिन सीपीएड को नजरअंदाज कर दिया गया।

इलाहाबाद : 536 शिक्षामित्रों के वेतन का आदेश जारी, हर्ष की बही लहर

इलाहाबाद । आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के आग्रह पर बीएसए राजकुमार ने 536 समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन का आदेश जारी कर दिया। बीएसए की ओर से वेतन का आदेश जारी किए जाने पर जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने बीएसए को बधाई दी है।

रामपुर : सत्यापन के बाद भी वेतन देने में आनाकानी , डीएम से की लेखाधिकारी की शिकायत

लेखाधिकारी की हुई शिकायत
रामपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने लेखाधिकारी द्धारा वेतन दिए जाने में आनाकनी करने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल पहले लेखाधिकारी श्यामलाल जायसवाल से मिला। शिक्षामित्रों ने कहा कि 31 दिसंबर तक जिन समायोजित शिक्षकों के सत्यापन प्राप्त हो जाएं, उन्हें वेतन दिया जाए, लेकिन लेखाधिकारी ने वेतन के लिए नई फीडिंग कराने से मना कर दिया। इसके बाद वे कलक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने लेखाधिकारी की शिकायत की। बताया कि लेखाधिकारी नए सत्यापन की फीडिंग कराने से इंकार कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह मौर्य, अवधेश मिश्र, गीता, केदार सिंह, मोहनलाल, रमेशचन्द्र, आरके शर्मा, ईश्वरी प्रसाद, राजीव कुमार आदि शामिल रहे।
साभार : हिन्दुस्तान

डीएम से मिले समायोजित शिक्षक
रामपुर। वेतन की मांग को लेकर समायोजित शिक्षकों का शिष्टमंडल डीएम से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर वेतन देने की मांग की। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का शिष्टमंडल बुधवार को डीएम से मिला और ज्ञापन दिया। संघ के सदस्यों ने डीएम से मिलकर वेतन देने की कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर संघ के प्रदेश मंत्री जहांगीर आलम, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह मौर्य, केदार सिंह, मोहन लाल, रमेश चंद्र, गीता रानी महेंद्रपाल सिंह, ईश्वरी प्रसाद, अवधेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर आदर्श शिक्षामित्रवेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में भी अवशेष शिक्षामित्रों का वेतन जारी करने की मांग उठाई गई। कहा कि इन शिक्षकों को भी वेतन दिया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सैयद जावेद मियां, अरविंद गोस्वामी, वकील अहमद, मोहम्मद खालिद, स्वराज यादव, सोमपाल मौजूद रहे।
साभार : अमर उजाला

साभार : दैनिक जागरण


रामपुर : समस्यायों के निस्तारण के आश्वासन पर अनुदेशकों का बेमियादी धरना समाप्त

अनुदेशकों का बेमियादी धरना खत्म

रामपुर। अनुदेशकों की समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा यूपी सरकार ने दिया है,जिस पर उनका लखनऊ में चल रहा धरना समाप्त हो गयाहै। अनुदेशकों की बैठक में मीडिया प्रभारी नितिन शर्मा ने बताया कि गत दिवस लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने अनुदेशकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया है,जिसके बाद धरना समाप्त किया गया है। उन्होंने सरकार के इसफैसले का स्वागत किया है। इस मौके पर अर्शदीप, मनोज गंगवार, सौरभ, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

रामपुर : विभाग साल भर परिषदीय शिक्षकों की भर्ती करता रहा , पर नहीं बदली तस्वीर

परिषदीय स्कूलों की नहीं बदली तस्वीर

रामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग सालभर शिक्षकों की भर्ती करता रहा, लेकिन प्राथमिक शिक्षा की तस्वीर नहीं बदल पाई। इस साल कोई नया स्कूल नहीं खोला जा सका। विभागीय अफसर सिर्फ इसी बात पर सुकून महसूस कर रहे हैं कि अब जिले में कोई स्कूल शिक्षकों की कमी के चलते बंद नहीं है। परिषदीय स्कूलों की हालत सुधारने के लिए कोशिशें की गई, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई खास उपलब्धि विभाग के पास नहीं है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए दो बैच के 2200 शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर समयाोजित किया गया। इसके अलावा करीब छह सौ शिक्षकों की तैनाती परिषदीय स्कूलों में की गई। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी शिक्षकों की तैनाती की गई। गणित व विज्ञान के शिक्षक रखे गए। साल भर शिक्षकों की भर्ती होती रही,लेकिन बात जब शिक्षा में सुधार की आई तो वही ढाक के तीन पात। स्कूलों में आज भी शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे हैं। पुरानों को देख नए शिक्षकों ने भी पुराना ढर्रा अपना लिया है। कई-कई दिन तक स्कूल नहीं पहुंचते। छापे के दौरान गैर हाजिर मिले शिक्षकों में नए शिक्षकों की संख्या भी कम नहीं रही।

रामपुर : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चुनाव में रामबहादुर बने सैदनगर ब्लॉकाध्यक्ष ,102 वोट हासिल कर पाई विजय

रामबहादुर बने सैदनगर ब्लॉकाध्यक्ष ,102 वोट हासिल कर पाई विजय

रामपुर : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सैदनगर ब्लॉकाध्यक्ष का चुनाव हुआ। पर्यवेक्षक सरफराज अहमद एवं राजकिशोर वर्मा की देखरेख खौद बीआरसी केंद्र पर चुनाव संपन्न हुआ। इसमें शाहिद हुसैन और रामबहादुर प्रत्याशी थे। चुनाव में 177 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दो निरस्त हो गए। रामबहादुर ने 102 वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि शाहिद हुसैन को महज 73 वोट ही मिल सके। नए ब्लॉकाध्यक्ष की घोषणा होने के बाद शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मनोहरी लाल, वीर सिंह, मुजाहिद अली, वंदना सक्सेना, भारत सिंह, जबर सिंह, धन सिंह, संजीव चौधरी, ओमप्रकाश, प्रवेश कुमार चंचल, सुरेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

कासगंज : शिक्षण व्यवस्था में सुधार को दी गई हिदायत; समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए शिक्षाधिकारियों को निर्देश

गोरखपुर : 50 शिक्षको को वेतन के साथ पेंशन भी दी, सरकारी ख़ज़ाने पर पड़ी दोहरी चोट

*  सत्र  अप्रैल से होने के कारण हुयी चूक ,पेंशन रोक कराई जाएगी रिकवरी

गोरखपुर : शिक्षको का अनिश्चितकालीन धरना 8 से

* प्रमुख मांग- नवनियुक्त शिक्षको का वेतन , पदोन्नति

गोरखपुर : छुट्टी व् आंदोलन से लड़खड़ाती रही शिक्षा , सुप्रीमकोर्ट ने पिलाई शिक्षामित्रो को संजीवनी सरकार ने की वेतन की घोषणा

* पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने और नियमित उपस्थिति के लिए पहली जनवरी से कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन और हेल्प लाइन काउंटर खुलेगा

झांसी : अवैध नियुक्तियों में फंसे बीएसए, हाईकोर्ट ने वेतन रोकने का दिया आदेश


गुरसरांय (झांसी) : ग्राम भसनेह में स्थित श्रीकल्याण राय विद्या मन्दिर जूनियर हाइस्कूल की प्रबन्धक एवं ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को साठगांठ कर अवैध रूप से नियुक्तियां करना महंगी पड़ गया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। साथ ही नियुक्तियों के अनुमोदन पर भी रोक लगा दी है।
गुरसरांय विकासखण्ड के ग्राम भसनेह में श्रीकल्याण राय विद्या मन्दिर जूनियर हाइस्कूल की प्रबन्धक ने विगत 27 जून 2015 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से साठगाँठ करके अवैध तरीके से देवर तथा दो अन्य लोगों की नियुक्ति कर दी थी। इसकी शिकायत विद्यालय स्टाफ ने प्रदेश के शिक्षामन्त्री एवं मुख्यमन्त्री से की। इसके बाद पीड़ित प्रधानाध्यापक हरिशरण, सहायक अध्यापक देवेन्द्र दत्त त्रिपाठी, दीपेन्द्र कुमार पाठक ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दायर की। इसकी सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने जुलाई माह में विद्यालय के प्रबन्धक एवं बीएसए को याचीगण के किसी भी कार्य में हस्तक्षेप न करने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के प्रबन्धक ने अवैध नियुक्तियाँ कर दीं। याचीगणों ने इसको लेकर पुन: उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जिस पर उच्च न्यायालय ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी के वेतन रोकने के आदेश जारी किये हैं। उक्त आशय की जानकारी मण्डलायुक्त को प्रार्थना पत्र देते हुये विद्यालय के पीड़ित प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों ने दी। उन्होंने बीएसए के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं उन्हें विद्यालय में अध्यापन कार्य करने का आदेश पारित करने की मांग की।

एक ने नियुक्ति, दूसरे ने अवहेलना की1भसनेह के जूनियर हाइस्कूल में अवैध रूप से नियुक्ति तत्कालीन बीएसए आदर्श त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल में की थी। बाद में नये बीएसए की तैनाती होने के बाद उन्होंने हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर नियुक्ति पर मुहर लगा दी। न्यायालय ने वर्तमान बीएसए सर्वदानन्द के वेतन पर रोक लगा दी।



हमीरपुर : शिक्षकों को एसएमएस से मिलेगा अवकाश, मोबाइल नंबर 9455656554 पर मैसेज भेजना होगा

राठ, (हमीरपुर) संवाद सहयोगी: नये साल से आकस्मिक अवकाश लेने वाले शिक्षकों को विद्यालय समय से आधा घंटा पूर्व तक एबीआरसी के निर्धारित मोबाइल नम्बर पर एसएमएस कर अवकाश प्रार्थना पत्र आवश्यक होगा ताकि आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। 

यह जानकारी देते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रकाश यादव ने बताया कि एक जनवरी से आकस्मिक अवकाश लेने वाले शिक्षकों को मोबाइल नंबर 9455656554 पर मैसेज भेजना होगा। एसएमएस के माध्यम से समस्त शिक्षक अनुदेशक और शिक्षा मित्रों को अवकाश देय होगा। बताया यह कार्य परिचारक हरेन्द्र द्वारा सभी अवकाशों का अंकन कार्यालय में रखे गये रजिस्टर में प्रतिदिन किया जायेगा।

विद्यालय कार्य दिवस में प्रात 9 बजे से यह कार्य बी.आरसी पर करेंगे। उपस्थित अंकन की मानीटरिंग कार्यरत ए.बीआर सी द्वारा की जायेगी। जिसमें सोमवार व मंगलवार को हरीशंकर यादव,बुधवार व गुरूवार को जय करण सोनकर एवं शुक्रवार व शनिवार को राम कृपाल द्वारा की जायेगी। सभी प्रधानाध्यापकों का दायित्व होगा की किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय बंद न हो। एक दिन में एक से अधिक शिक्षकों का अवकाश देय नही होगा। विशेष हालातों में खंड शिक्षा अधिकारी से अवकाश लेने के लिए पूर्व अनुमति प्राप्त की जाने आवश्यक है।



महराजगंज : अवशेष मानदेय भुगतान के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों का डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन

महराजगंज : ब्लॉक लक्ष्मीपुर के प्रशिक्षु शिक्षकों ने अवशेष मानदेय भुगतान की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। लेखाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की। इसके लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अवशेष मानदेय शीघ्र भुगतान के लिए आवाज बुलंद की।
        प्रशिक्षुओं ने कहा कि ब्लॉक लक्ष्मीपुर के प्रशिक्षु शिक्षकों का अवशेष मानदेय अभी तक लेखाधिकारी कार्यालय से भुगतान नहीं किया गया है, जबकि अन्य 11 ब्लॉकों का अवशेष मानदेय 16 नवम्बर को ही भुगतान हो चुका है।

खबर साभार : 'दैनिक जागरण' महराजगंज संस्करण

जालौन : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के नदीगांव ब्लॉक अध्यक्ष बने रामदास

कोंच। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के नदीगांव ब्लॉक अध्यक्ष राजकिशोर रिछारिया के डकोर ब्लॉक में तबादला हो जाने के बाद संघ के जिला पदाधिकारियों ने नदीगांव ब्लाक अध्यक्ष के पद पर रामदास सूर्यबंशी की ताज पोशी की है। 

संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी व जिला महामंत्री राजीव त्रिपाठी ने जारी बयान में बताया कि विकास खण्ड नदीगांव में संघ के अध्यक्ष राजकिशोर रिछायिा थे। इनकी पदोन्नती हो गई। उनका तबादला डकोर ब्लॉक के लिए हो गया है। उन्होंने स्वेच्छा से अपना त्याग पत्र दिया है। संघ ने रिक्त पद को भरते हुए रामदास सूर्यवंशी को अध्यक्ष चुना गया और उनके नाम की घोषणा की गई। संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक सदुपुरा गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई। 


श्रावस्ती : हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे शिक्षामित्र

बहराइच : वर्षो से बदहाल है प्राथमिक विद्यालय का शौचालय

जालौन : अवकाश व शिकायत दर्ज कराने के लिए बीएसए ने स्थापित किए हेल्प लाइन नम्बर


उरई। बेसिक शिक्षा विभाग में विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं सम्वेदनहीनता लाने के लिए बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने अभिभावक हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं। इसमें अध्यापकों के वेतन भुगतान, स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था व यूनिफॉर्म वितरण से लेकर एमडीएम न बनने की शिकायत अभिभावक सीधे दर्ज करा सकते हैं। शिकायत सही मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

विभागीय कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने कार्यालय में अभिभावक हेल्प लाइन नम्बर 05162-250738 स्थापित किया है। इस नम्बर पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 08:30 से शाम 03 बजे तक विद्यालयों के संचालन, विद्यालय विलम्ब से अथवा अनियमित खुलने, अध्यापक एवं छात्र छात्रओं की उपस्थिति, अनुपस्थिति, पाठय़ पुस्तक एवं यूनिफॉर्म वितरण न होने, मध्यान्ह भोजन न बनने आदि के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराने के लिए अभिभावक इस नम्बर का प्रयोग कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इसी प्रकार अध्यापकों की समस्याओं जैसे वेतन भुगतान, जीपीएफ से अग्रिम की स्वीकृति, अवकाश स्वीकृति सेवानिवृत देयकों के भुगतान, एसीपी के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करने के लिए अध्यापक हेल्पलाइन नम्बर 50162-252556 स्थापित किया गया है।



जालौन : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बीएसए से मिला, शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन

उरई। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई ने बेसिक शिक्षाधिकारी से भेंट की और उन्हें एक लिखित ज्ञापन सौंपा। बेसिक शिक्षाधिकारी राजेश वर्मा ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार का आश्वासन दिया है। संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत और प्रभारी अरविंद नगायच ने बीएसए को बताया कि जूनियर विद्यालयों में तैनात किये गये विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों को सत्यापन की औपचारिकता में हो रहे विलंब की वजह से कई माह गुजर जाने के बावजूद वेतन नही मिला है। इस स्थिति का तत्काल प्रभावी समाधान किया जाये। एक अन्य मांग में महासंघ ने शिक्षा मित्र से अध्यापक बने शिक्षकों को अवशेष वेतन तथा एरियर का एक साथ भुगतान कराने व नदीगांव के बिल लिपिक महेंद्र कुमार द्वारा इस मामले में उनके शोषण को रुकवाने का भी आग्रह किया। पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों के लंबित देयक भुगतान का मामला भी महासंघ के पदाधिकारियों ने उठाया। क्लास के पहले घंटे में प्रधानाध्यापकों से एसएमएस के जरिए बच्चों की उपस्थिति संख्या मांगने की व्यवस्था के बाबत व्यवहारिक कठिनाइयों से बीएसए को अवगत कराया गया। शीतकालीन स्थिति में विद्यालयों का समय सुबह 10 से शाम 3 बजे तक करने, डयूटी से बचने के लिए जिला कार्यालय अथवा विकास खंड कार्यालय में अपनी तैनाती कराने वाले शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में भेजने, विद्यालयों की रंगाई-पुताई का पूरा बजट देने, शिक्षकों को एमडीएम से पृथक करने, अदेयता प्रमाणपत्र की व्यवस्था का सरलीकरण करने और प्रधानाध्यापकों व जूनियर विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए अतिशीघ्र पदोन्नतियां करने की मांग भी इसमें की गई।





इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत , अध्यक्ष संघर्ष समिति इलयास मंसूरी , जिला उपाध्यक्ष नृपेंद्र देव सिंह , जिला प्रभारी अरविन्द नगायच ,जिला संरक्षक प्रकाश नारायण पाठक, कार्यवाहक जिला मंत्री अरुण पांचाल ,जिला कोषाध्यक्ष अशोक तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अजहर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष शोएब अंसारी, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला ऑडिटर सुरेश वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष कदौरा रमाकांत व्यास, ब्लाक अध्यक्ष नदीगांव विनय मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष डकोर विकास त्रिपाठी, ब्लाक मंत्री डकोर संतोष विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष उरई मजरूल हसन, सदस्य जिला कार्य कारिणी जावेद खान, हिमांशु समाधिया, शिवशंकर सोनी, जितेन्द्र यादव, देवेन्द्र यादव, ध्रुव कुमार, आसिफ, आशीष निरंजन आदि शिक्षक मौजूद रहे ।

मिर्जापुर : अध्यापकों के आकस्मिक अवकाश लेने पर लगेगा अंकुश, एसएमएस से आकस्मिक अवकाश किया जाएगा दर्ज

मिर्जापुर : अध्यापकों के आकस्मिक अवकाश लेने पर लगेगा अंकुश, एसएमएस से आकस्मिक अवकाश किया जाएगा दर्ज

हरदोई : शिक्षामित्रों का सत्यापन बना जी जंजाल, नेता बाबू जी ही नहीं, नेता भी कर रहे जेब गरम

हरदोई : शिक्षामित्रों का सत्यापन बना जी  जंजाल, नेता बाबू जी ही नहीं, नेता भी कर रहे जेब गरम

हरदोई : शिक्षकों की हर समस्या का होगा निदान, प्रत्येक माह के दुसरे रविवार होगा समाधान दिवस

हरदोई : शिक्षकों की हर समस्या का होगा निदान, प्रत्येक माह के दुसरे रविवार होगा समाधान दिवस

फिरोजाबाद : स्कूल में है कोई समस्या तो तत्काल घुमाइए फ़ोन, शिक्षक भी दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायतें

फिरोजाबाद :  स्कूल में है कोई समस्या तो तत्काल घुमाइए फ़ोन, शिक्षक भी दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायतें

फिरोजाबाद : बिना खाद्यान्न के सुलग रही रसोई, पिछले 6 माह में मिला 3 माह का खाद्यान्न

फिरोजाबाद : बिना खाद्यान्न के सुलग रही रसोई, पिछले 6 माह में मिला 3 माह का खाद्यान्न

फतेहपुर : डीएम के निर्देश पर आज होगी गुणवत्ता जांचने के लिए परीक्षा

फतेहपुर : डीएम के निर्देश पर आज होगी गुणवत्ता जांचने के लिए परीक्षा

मैनपुरी : जिले में 400 शिक्षक होंगे पदावनत, प्रमोशन में मिला आरक्षण का लाभ हटाये जाने से हुआ ऐसा परिणाम

मैनपुरी : जिले में 400 शिक्षक होंगे पदावनत, प्रमोशन में मिला आरक्षण का लाभ हटाये जाने से हुआ ऐसा परिणाम

बुलंदशहर : एक जनवरी से शुरू होगा एसएमएस से हाजिरी का सिस्टम, एनआईसी में हुआ ट्रायल

बुलंदशहर : एक जनवरी से शुरू होगा एसएमएस से हाजिरी का सिस्टम,  एनआईसी में हुआ ट्रायल

Wednesday, December 30, 2015

इलाहाबाद : दूध में मिलावट तो नपेंगे गुरुजी, प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के निर्देश

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बंटने वाला दूध अगर मिलावटी हुआ तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई होगी। मंगलवार को यह निर्देश एडी बेसिक ने देते हुए मिड-डे-मील की गुणवत्ता बरकरार रखने को कहा। 1मंडलीय बैठक में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रमेश तिवारी ने कहा कि मिड-डे-मील के मंडल समन्वयक व जिला समन्वयक स्कूलों का निरीक्षण कर वहां बंटने वाले भोजन की जांच करें। वह यह देखें कि मसाले, नमक व तेल खुले में तो नहीं रखे जा रहे हैं। जहां भोजन बनाया जा रहा है वहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था है कि नहीं। प्रधानाध्यापक को निर्देश दें कि बच्चों को भोजन परोसने के पहले उसे चख लें। विद्यालय बंद होने तक उक्त दिवस का मिड-डे-मील सुरक्षित रखें, ताकि निरीक्षण के दौरान पहुंचने वाली टीम भोजन की गुणवत्ता की जांच कर सके।

जालौन : टीईटी संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे


उरई, हिन्दुस्तान संवाद। सिटी सेंटर सभागार में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राणा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इसमें जनपद के सैकड़ों टीईटी धारकों ने भाग लेकर सुप्रीम कोर्ट में याची बनने हेतु आयोजित प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। शहर के स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर सभागार में जिले के समस्त टीईटी धारकों को सम्बोधित करते हुए टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राणा ने कहा कि शिक्षा मित्रों को बिना किसी योग्यता के स्थान मिला है। उसके लिए 24, 25 व 26 फरवरी को मामले की सुनवाई अन्तिम दौर में लगी है। ऐसे वक्त में हम सभी टीईटी धारकों को एकजुटता बनाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने में एक साथ रहना होगा। वहीं मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल मिश्र ने बैठक में आए जनपद के समस्त टीईटी धारकों से आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में अधिक से अधिक याची इस बार सुप्रीम कोर्ट में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करें। प्रदेश सरकार जिस तरह से टीईटी धारकों का शोषण कर रही है। उसके लिए सभी के सहयोग से कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल खड़ा करके मजबूत पक्ष रखा जाएगा। संगठन मंत्री अजब सिंह ने कहा कि जनपद के समस्त अभ्यर्थी याची बनकर संगठन को मजबूत करें तथा कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा आगे रहें। बैठक में आए बांदा मण्डल अध्यक्ष महावीर शर्मा एवं संजय पाठन ने भी टीईटी धारकों को एकजुटता बनाए रखने का आह्वान करते हुए अपने विचारों को रखा। इस मौके पर उपेंद्र पटेल, शिवचंद्र, वरुण तिवारी, ब्रजेश गौर, अजय निरंजन, दीपक भदौरिया, सुमित श्रीवास्तव, जावेद आलम, अखिलेश कुशवाहा, मनोज यादव, आशीष गुप्ता, दिव्या त्रिपाठी, हेमलता सिंह, सपना श्रीवास्तव सहित सैकड़ों टीईटी धारक मौजूद रहे।

आज से करें सीटेट आवेदन की गलतियों में सुधार, मौक़ा चार जनवरी तक

इलाहाबाद : सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को थम गई। अब बोर्ड ने बुधवार 20 दिसंबर से चार जनवरी तक आवेदन में सुधार के लिए मौका दिया है। मसलन आवेदन करने के दौरान अगर उम्मीदवारों से कुछ त्रुटियां हो गई हैं तो उनके पास सुधारने का एक अच्छा मौका है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि चार जनवरी के बाद इसमें किसी तरह का सुधार नहीं किया जा सकता है। परीक्षा 21 फरवरी को दो चरणों में होगी। इसके लिए 25 जनवरी से सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड इस बार सीटेट का नौंवा संस्करण आयोजित करा रहा है।