DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Wednesday, March 28, 2018

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया सत्र 2018-19 का शैक्षिक कैलेंडर, बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में, मार्च में रिजल्ट

...ऐसे चलेगा सत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2019 की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी में करवाए जाने की तैयारी है। जबकि मार्च में रिजल्ट दे दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा की ओर से शनिवार को सत्र 2018-19 के लिए जारी शैक्षिक कैलेंडर में परीक्षा से लेकर सभी कार्यक्रमों की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक और डीआईओएस को सभी प्रधानाचार्यों को कैलेंडर जल्द से जल्द मुहैया करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे तय समय पर सभी गतिविधियां पूरी हो सकें। बता दें कि 2018-19 का शैक्षिक सत्र दो अप्रैल से शुरू होगा। 30 अप्रैल तक माध्यमिक विद्यालयों को दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी है।
जनवरी• 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह• यूपी बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम की पूर्ति और परीक्षा पूर्व प्रगतिn प्रतिभाशाली और कमजोर छात्रों के शिक्षण की समीक्षा• बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र मुहैया करवाना• बोर्ड परीक्षा की तैयारी• मासिक परीक्षा• 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का आयोजन

फरवरी• यूपी बोर्ड परीक्षा•साक्षारता कार्यक्रमों का मूलयांकन और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मार्च• गृह परीक्षा का आयोजन• गृह परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन और रिजल्ट
दिसंबर• कक्षा 8 के छात्रों को इकट्ठा करके छात्रवृत्ति परीक्षा के आवेदन पत्र भरवाना• विज्ञान कांग्रेस और वार्षिकोत्सव का आयोजन• यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन• बोर्ड परीक्षक की तैयारी की समीक्षा करना• अतरिक्त कक्षाएं लगाना और मासिक परीक्षा का आयोजन

नवंबर• बाल मेला• शैक्षिक भ्रमण•अर्धवार्षिक परीक्षा के नतीजों की समीक्षा

अक्टूबर• 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा करवाना• विज्ञान प्रदर्शनी, स्काउटिंग और रेडक्रॉस की जनपदीय प्रतियोगिता• उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और अर्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट• 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती का आयोजन

सितंबर• कक्षा 1 से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा• कक्षा 8 के अर्ह छात्रों का राष्ट्रीय आय और कक्षा 10वीं में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे• प्रयोगात्मक कार्य की समीक्षा। 20 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा

जुलाई• छात्रवृत्ति फॉर्म भरे जाएंगे• छात्रों के लिखित कार्य की जांच और मासिक परीक्षा• कमजोर छात्रों के लिए शिक्षा कार्यक्रम
अगस्त• स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन• विद्यालय के दो किलोमीटर की परिधि में एक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की बस्ती में साक्षरता कार्यक्रम• 9वीं और 11वीं के पंजीकरण के अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरवाना, मासिक परीक्षा• इंस्पायर अवॉर्ड की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी

जून• ग्रीष्मावकाश
मई• सभी कोर्सों का आनुपातिक पाठ्यक्रम पूरा करवाना• ग्रीष्मवकाश के लिए गृह कार्य देना।• महीने वाली परीक्षा करवाना।• 21 जून को विश्व योग दिवस पर छात्रों को योग के लिए प्रेरित करना।
अप्रैल• कक्षा 6 से 9 में प्रवेश प्रक्रिया• 30 अप्रैल तक 11वीं के अस्थायी प्रवेश • आई कार्ड, पुस्तकालय कार्ड का वितरण• हर विषय का महीने भर का पाठ्यक्रम निर्धारण• रेड क्रॉस, एनसीसी में पंजीकरण, प्रयोगशालाओं की तैयारी, हरेक विषय के प्रयोगात्मक कार्य का मसिक विभाजन

No comments:
Write comments