DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Friday, June 17, 2016

बिजनौर : परिषदीय स्कूलों में भी लागू होगा शैक्षिक कैलेंडर, प्रत्येक माह होगी शिक्षक-अभिभावक बैठक

शिक्षक-शिक्षिकाओं की मनमानी पर शैक्षिक कैलेंडर ब्रेक लगाएगा। शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी मनमर्जी से बच्चों को कुछ भी नहीं पढ़ा पाएंगी। वजह, माध्यमिक की तर्ज पर अब परिषदीय स्कूलों में जुलाई माह से शैक्षिक कैलेंडर अनिवार्य किया जाएगा। इस कैलेंडर के अनुसार ही स्कूलों में शिक्षण कार्य किया जाएगा। यहीं नहीं स्कूलों में प्रत्येक सप्ताह टेस्ट के साथ साथ प्रतिदिन बच्चों को होमवर्क दिया जाएगा। यानी अब स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की जवाबदेही निश्चित होगी।परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का माहौल तैयार करने के लिए शासन व शिक्षा विभाग तत्पर है। बेसिक शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक सत्र भी अप्रैल माह से आरंभ किया। यहीं नहीं पिछले दो सालों में परिषदीय स्कूलों की शिक्षा में कई बदलाव नजर आए। शिक्षा का स्तर ओर उठाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग जुलाई माह में शैक्षिक सत्र ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में शैक्षिक कलेंडर लागू करने जा रहा है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में जुलाई से पहले शैक्षिक कलेंडर तैयार किया जाए। जिसके आधार पर शैक्षणिक कार्य स्कूलों में संचालित होगा। प्रत्येक दिन बच्चों को होमवर्क दिया जाएगा। अब स्कूलों में साप्ताहिक टेस्ट और साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। नामांकन बढ़ाने पर उन्होंने जोर दिया और अफसरों का निर्देश दिए कि गांव व शहर में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। प्रत्येक माह होगी शिक्षक-अभिभावक बैठक परिषदीय स्कूलों में प्रत्येक माह शिक्षक-अभिभावकों की बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक माह में बैठक करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही प्रतिदिन खेल एवं अन्य क्रियाकलापों के लिए भी एक घंटा निर्धारित किया जाएगा।

No comments:
Write comments