विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में दिखाए जाएंगे AI के वीडियो
प्रयागराज : विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की आधारभूत जानकारी देने वाले वीडियो दिखाए जाएंगे। यह वीडियो अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने तैयार किए हैं। वेबसाइट https://teamupai.org पर 22 वीडियो मौजूद हैं। इसे विद्यार्थियों को दिखाने के लिए संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा ने सभी कुलपतियों, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को पत्र भेजा है।
आने वाले समय में एआइ का उपयोग बढ़ेगा, इसलिए विद्यार्थियों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाए गए वीडियो से कई संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. अपर्णा मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अकादमी, उत्तराखंड राज्य अकादमी, पालिटेक्निक कालेजों, उच्च शिक्षा परिषद के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इसे शामिल किया गया है।
No comments:
Write comments