DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Tuesday, October 24, 2017

पांच सौ विद्यालय इस बार नहीं बन सकेंगे परीक्षा केंद्र, पिछले तीन वर्षो में डिबार हुए कॉलेज इस बार केंद्र निर्धारण से रहेंगे बाहर

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में केंद्रों की सूची काफी कम रहेगी, वहीं जो विद्यालय पिछले वर्षो में डिबार रहे हैं, वह किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र नहीं बन सकेंगे। साथ ही जो केंद्र डिबार होने की तीन वर्ष की मियाद पूरी कर चुके हैं, वह फिर से दावेदारों की सूची में शामिल हो जाएंगे। बोर्ड ने अभी पिछले वर्ष के डिबार केंद्रों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया है, लेकिन कुल विद्यालयों की तादाद करीब 500 के अंदर बताई जा रही है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल या फिर अन्य कई प्रकार की अनियमितताएं होने पर केंद्रों को डिबार कर दिया जाता है। डिबार यानी काली सूची में डाले गए स्कूल को फिर तीन वर्ष तक केंद्र न बनाए जाने का प्रावधान है। दो वर्ष पहले तक काली सूची के विद्यालयों की तादाद एक हजार से अधिक रही है। इसकी वजह यह रही है कि प्रदेश के जिन स्कूलों ने पंजीकरण आदि में विलंब किया था, उन्हें डिबार करने का शासन ने आदेश दिया था। इससे कई जिलों में केंद्र निर्धारण में परेशानी हुई थी। अब प्रदेश भर के डिबार स्कूलों की सूची घटकर पांच सौ के अंदर रह गई है।

हालांकि पिछले वर्ष नई सरकार आने के बाद बड़ी संख्या में स्कूलों में कई विषयों की दोबारा परीक्षा करानी पड़ी थी। यह हाल प्रतापगढ़ के साथ ही पूरब व पश्चिम के कई जिलों का हाल रहा है। इन विद्यालयों के संबंध में बोर्ड प्रशासन को बैठक करके अंतिम निर्णय लेना है कि इसमें कौन-कौन स्कूल डिबार की श्रेणी में आते हैं।

शासन ने इस वर्ष की परीक्षा नीति जारी कर दी है, लेकिन अब तक डिबार स्कूलों की अंतिम सूची फाइनल नहीं हो सकी है इसके बिना केंद्र निर्धारण शुरू नहीं हो सकता है। वहीं, नए सॉफ्टवेयर में जिन स्कूलों को डिबार किया जाएगा, उन्हें किसी भी दशा में केंद्र नहीं बनाया जा सकता है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो डिबार केंद्रों की सूची जल्द ही फाइनल होगी। उसके बाद केंद्र निर्धारण का कार्य तेज होगा। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही डिबार केंद्रों की सूची फाइनल करके केंद्र निर्धारण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

No comments:
Write comments