DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, June 16, 2016

मृतक आश्रित कर्मचारियों की योग्यतानुसार पदोन्नति पर बनी सहमति, 2 माह के अंदर मृतक आश्रित सेवा नियमावली में संशोधन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त


उत्तर प्रदेशीय प्रा० मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले लक्ष्मण मेला मैदान में चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के 14वें दिन प्रदेश के कोने कोने से आए आक्रोशित कर्मचारियों के विधानसभा कूच के ऐलान पर प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों की उच्च स्तरीय वार्ता हेतु उच्च अधिकारियों के साथ पैनल कमेटी से वार्ता का समय दिया,
     प्रतिनिधि मंडल को वार्ता हेतु तय समय पर प्रशासन द्वारा वार्ता हेतु ले जाया गया। पैनल कमेटी की अध्यक्षता कर रहे सचिव बेसिक शिक्षा श्री अजय सिंह को संघ अध्यक्ष श्री जुबैर अहमद ने बताया कि विभाग में मृत शिक्षक के पाल्य को योग्यता अनुसार पद नहीं दिया गया, PHD, LLB, MBA, MCA, जैसी योग्यताधारी मृतक आश्रित को चपरासी बना दिया गया, जो कि उनकी योग्यताओं का अपमान हैं, उन्हें योग्यता साबित करने का एक मौका विभाग को देना चाहिए, संघ महामंत्री श्री विनोद यादव ने वार्ता के क्रम कहा कि योग्य मृतक आश्रित को चपरासी बनाने के बाद उन्हें किसी भी तरीके से आगे बढाने का कोई रास्ता विभाग के पास नहीं है। जिससे कर्मचारी अपनी योग्यता को सिद्ध कर सकें, और अपनी क्षमता अनुसार विभाग को अपना योगदान दें। संघ सचिव पंकज बाजपेई ने बताया कि 20-25 वर्षो से स्नातक/परास्नातक की योग्यता रखने के बावजूद भी कर्मचारी एक पद से ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। संघ कोषाध्यक्ष श्री हर्षित अरोरा ने कहा कि विभाग मे लिपिकीय संवर्ग की अति कमी के चलते शिक्षकों से लिपिकीय कार्य कराया जा रहा हैं जिससे नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है, पूर्वाचंल प्रभारी श्री साजिद खान ने कहा कि विभाग मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोई सेवानियमावली नहीं है, जिससे आए दिन कर्मचारियों का आर्थिक शोषण किया जाता है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कोई एक पद नाम निर्धारित नहीं है जिससे कर्मचारियों को कई तरह के नामों से संबोधित से किया जाता है जिससे कर्मचारी मानसिक रूप से कुंठित होने पर विवश हैं
          बैठक की अध्यक्षता कर रहे सचिव बेसिक शिक्षा श्री अजय सिंह ने प्रतिनिधि मंडल की सम्पूर्ण बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए सभी माँगों पर गहरा विचार मंथन किया, कर्मचारियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में यह जटिलता हैं जिसके चलते मृतक आश्रित को अनुकम्पा का लाभ तो दिया गया परंतु उन्हें योग्यता अनुसार पद का निर्धारण नहीं हो सका जो कि विचारणीय है। विभाग इस जटिलता को जल्द दूर करेगा, और दो माह के अंदर नवीन मृतक आश्रितों के साथ मृतक आश्रित कर्मचारियों को भी उसी शाषनादेश के तहत सेवानियमावली में संशोधन करते हुए, पदोन्नति एवं पदनाम/सेवानियमावली का शाषनादेश निर्गत किया जाएगा सभी योग्य मृतक आश्रित कर्मचारियों को योग्यता अनुसार पद पर कार्य करने का एक मौका अवश्य दिया जाएगा, और दो माह उपरांत इस प्रतिनिधि मंडल मे शामिल सभी सदस्य मुझसे मिलने हेतु सादर आमंत्रित हैं, परंतु प्रत्येक सप्ताह प्रतिनिधि मंडल से एक सदस्य आकर प्रगति की जानकारी लेता रहेगा।
        सफल वार्ता उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने धरना स्थल पर मौजूद सभी कर्मचारियों को वार्ता पर बनी सहमति से अवगत कराया, जिससे कर्मचारियों मे हर्ष की लहर दौड़ गई सभी कर्मचारियों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी, तत्पश्चात संगठन अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा लक्ष्मण मेला मैदान में 14 दिन से चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को विभाग और सरकार को चेतावनी देते हुए कहाँ कि यदि सफल वार्ता अनुसार 30 दिन के अंदर प्रगति ना दिखाई दी तो 45 दिन के बाद कर्मचारियों द्वारा एक जोरदार शक्ति प्रदर्शन के लिए सरकार व विभाग तैयार रहें। और समस्त पदाधिकारी अगले शक्ति प्रदर्शन हेतु आवश्यकता पड़ने पर तैयार रहें। तथा प्रत्येक जनपद स्तर पर बैठक करते हुए नजदीकी वरिष्ठ संघ पदाधिकारी को बुला कर सम्मानित करें, और कर्मचारियों को सफल वार्ता से अवगत कराएँ, तत्पश्चात 45 दिन के लिए धरने को स्थगित कर दिया गया।


No comments:
Write comments