कभी तीन दिनों तक चलने वाली बेसिक स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इस बार एक दिन में ही निपटा दी गई। अफरातफरी के माहौल में जीआईसी मैदान पर हुई प्रतियोगिता में शेरगढ़ ब्लॉक ने विजेता और नवाबगंज ब्लॉक ने उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। इस बार प्रतियोगिता दो दिनों तक चलनी थी मगर अचानक उसे शुक्रवार के दिन ही निपटा डाला गया। जल्दी-जल्दी इवेंट कराने के चक्कर में खेलों के मानकों को भी ताक पर रखा गया। आरोप है कि तमाम इवेंट तो कराए भी नहीं गए। शुक्रवार के दिन आयोजन कराने से अल्पसंख्यक समुदाय के टीचर नाखुश दिखे। इस मौके पर डॉ. मृदुल दुबे, नजमुल इरफान, संजय कुमार, नरेंद्र पवार, शबीना परवीन आदि मौजूद रहे।
प्राथमिक बालक वर्ग में शेरगढ़ के बब्बू अली, बालिका में शेरगढ़ की प्रतीक्षा, जूनियर बालक में आलमपुर के विवेक शर्मा और बालिका में शेरगढ़ की विनीता ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की। सीनि. बालक 600 मीटर में फिरोज, 200 मीटर दौड़ में विवेक अव्वल रहे। प्राइमरी वर्ग के विजेता100 मीटर बालक वर्ग में अरमान ने और बालिका वर्ग में प्रतीक्षा ने जीत हासिल की। योगा में जूनियर हाईस्कूल सिमरा बोरीपुर ने पहला स्थान पाया। योग बालिका में जूनियर हाईस्कूल डेलपुर की टीम जीती।
जीआईसी में शुक्रवार को बेसिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
No comments:
Write comments