ज्ञानपुर (भदोही): बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त 783 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का प्रस्ताव सचिव बेसिक शिक्षा को प्रेषित कर दिया गया है। स्वीकृति मिलने के पश्चात नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आलम यह है कि शिक्षकों की कमी के चलते प्राथमिक शिक्षा पटरी से उतरती दिख रही है। ऐसे में अब जिला प्रशासन ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए अब नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव सरकार के पाले में डाल दी है।1सभी बच्चों को बुनियादी शिक्षा आवश्यक रूप से दिलाने के लिए शैक्षणिक सत्र 2002-03 में सर्व शिक्षा अभियान को प्रभावी किया गया था। इसके माध्यम से स्कूली शिक्षा से महरूम वंचित वर्ग की बालिकाओं, ड्राप आउट के साथ ही साथ चौदह वर्ष तक के सभी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था दी गई है। बेसिक शिक्षा के रिकार्ड पर गौर किया जाए, तो जिले के 752 प्राथमिक एवं 370 पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। 18 मार्च 2015 तक प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 612 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 588 और 2324 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष 1462 शिक्षक तैनात रहे। 1इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वीकृत 363 प्रधानाध्यापकों के सापेक्ष 227 और सहायक अध्यापकों के स्वीकृत पद 1152 के सापेक्ष 817 शिक्षक तैनात रहे। शिक्षकों की कमी के कारण प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।1हकीकत तो यह है कि कई विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य शिक्षामित्रों के सहारे ही संचालित हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय में रिक्त 783 सहायक अध्यापकों के नियुक्ति के लिए प्रस्ताव बेसिक शिक्षा विभाग के पास भेज दिया गया है। छह माह बीत गया, लेकिन अभी तक बेसिक शिक्षा सचिव के यहां से स्वीकृति नहीं मिली है। जैसे ही स्वीकृति मिलती हैं तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
No comments:
Write comments