कन्नौज, जागरण संवाददाता : नौनिहालों की पंजीरियों से मवेशियों के पेट भर रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के जिम्मेदार इसे खुलेआम बाजार में बेच रहे हैं। अफसर सबकुछ जान कर भी अनजान बने हुए हैं। अब इसकी जांच कराने की बात जरूर कही गई है।
जिला कार्यक्रम विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिमाह सैकड़ों बोरी पंजीरी भेजता है। यह बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिहाज से वितरित की जाती है लेकिन तस्वीर एकदम उलट है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बच्चो की पंजीरी में कटौती कर बाजार में बिक्री कर जेब गर्म करती हैं। शनिवार को ऐसा मामला शहर में देखने को मिला। सदर ब्लाक क्षेत्र की एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने विभाग से मिलने वाली पंजीरी ग्वाल मैदान में बेचने को रखवाई। पूछने पर वह जवाब नहीं दे सकी। थोड़ी देर में माल बेचकर रुपये लिए और चली गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्य ने कहा कि बाजार में पंजीरी की बोरी बेचना गलत है। इसकी जांच कराएंगे और दोषी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कानून गोयान में बिक्री के लाई गई पंजीरी।
No comments:
Write comments