पलियाकलां-खीरी। पलिया ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च
प्राथमिक विद्यालय आज से सुबह आठ से लेकर अपराह्न एक बजे तक खुल रहे हैं।
यूं तो ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद दो जून को ही स्कूल को विधिवत खुल जाना
चाहिए था, लेकिन लगातार हो रही बारिश व बीच में पड़ रही छुट्टी की वजह से
अधिकांश स्कूलों मंे छुट्टी जैसा नजारा ही रहा। इसको लेकर अधिकारी भी सतर्क
हो गए हैं। चार जून यानि आज समस्त विद्यालयों को समय से खोलने, शिक्षण
कार्य करने, मध्याहन भोजन बनवाने के सख्त निर्देश जारी किए गए है। इसके
अलावा ब्लॉक व जिला स्तरीय अधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे। इसको
लेकर पूर्व में दिए गए निर्देशों के तहत न्याय पंचायत वार नक्शे बीआरसी पर
बनाए गए। इन्हीं नक्शों के आधार पर अधिकारी स्कूलों तक पहुंचकर निरीक्षण
करेंगे। इससे पूर्व शनिवार को बीइओ अनुराग मिश्रा ने एबीआरसी व समस्त
एनपीआरसी संग मीटिंग लेकर स्कूलों में बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य कैसे करें
इस बाबत बताया था। कोशिश रहेगी कि पहले दिन ही स्कूल न सिर्फ खुले बल्कि
वहां कार्य भी प्रारंभ हो सके। हालांकि लगातार हुई बारिश की वजह से कुछ
इलाकों में बाढ़ आ गई है, वहां के स्कूलों का खुलना मुश्किल प्रतीत होता
है। इसमें चौरी कलां, चौरी खालेपुरवा विद्यालय शामिल हैं। एबीआरसी अरूण
वर्मा ने बताया कि 11 न्यायपंचायतों के नक्शे तैयार किए गए हैं जिन्हें
बीआरसी पर रखा गया है। अधिकारी जहां चाहें इन नक्शों के जरिए पहुंचकर
स्कूलों का जायजा ले सकेंगे।मकान की दीवार ढही पलियाकलां-खीरी। बारिश के
दुष्परिणाम इलाके में नजर आने लगे है। रविवार की सुबह ग्राम लगदहन निवासी
मुन्ना के घर की दीवार भरभराकर ढह गई। दीवार की चपेट में घर की बकरी आ गई,
जिससे उसकी मौत हो गई। पास में बच्चे भी खेल रहे थे, गनीमत रही कि वे दीवार
के नीचे नहीं आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दीवार गिरने से परिवार खुले
आसमान के नीचे आ गया है।
No comments:
Write comments