31 प्रेरक व अनुदेशक से स्पष्टीकरण तलब
जागरण संवाददाता, बहराइच : बीएलओ ड्यूटी में लगाए गए प्रेरक व अनुदेशक ड्यूटी आदेश लेने नहीं पहुंचे। चित्तौरा खंड शिक्षा अधिकारी तहसील मुख्यालय पर इन्हें आदेश लेने के लिए बुलाया था। बीएसए ने इन गैर हाजिर प्रेरक व अनुदेशकों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।1बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने बताया कि 20 जून को चित्तौरा ब्लॉक के प्रेरकों व अनुदेशकों को तहसील मुख्यालयों पर बीएलओ ड्यूटी आदेश लेने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भेजा गया था। इनमें 31 प्रेरक व अनुदेशक पहुंचे नहीं। बीएलओ में लगाए गए दीपक कुमार, ललिता देवी, मंजू देवी, मुहम्मद अहमद, अवधेश कुमार, ममता देवी, अजय प्रकाश सिंह, प्रदीप मिश्र, सूर्य मिश्र, रेशमा यादव, संदीप कुमार, सुरेश कुमार, उर्मिला देवी, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, रामजी, नरेंद्र कुमार, महनाज, पूनम यादव, सुषमा देवी, राधा देवी, रहनुमा, लाडली, प्रेम कुमारी, अनुदेशक रंजीत कुमार, मधुलिका मिश्र, एकता शुक्ला, अर्चना यादव, अभय प्रताप और सुनीता समेत 31 प्रेरक व अनुदेशक शामिल हैं। इन सभी से तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
No comments:
Write comments