लखनऊ (एसएनबी)। पौधरोपण अभियान से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जोड़ने के लिए सोमवार को राजधानी के सभी स्कूलों में बच्चों को पौधरोपण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा। लखनऊ पब्लिक स्कूल गोमती नगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण संजीव सरन के साथ ही वन विभाग के अन्य अधिकारी शामिल होंगे। इस बाबत शासन ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में सुबह 11 बजे स्कूल प्रशासन बच्चों से पौधरोपण कराने के साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाएं। वन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पौधरोपण अभियान के क्रम में चार जुलाई को सम्पूर्ण प्रदेश के विद्यार्थी पर्यावरण व वन एवं वन्यजीव संरक्षण, पौधारोपण करने तथा पॉलीथीन का प्रयोग न कर प्रदेश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेंगे। अवध वन प्रभाग द्वारा प्रात: 11 बजे लखनऊ पब्लिक स्कूल विनम्र खण्ड गोमतीनगर में विद्यार्थियों को यह संकल्प कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन एवं वन्यजीव संजीव सरन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक उमेन्द्र शर्मा के साथ ही डीएफओ अवध श्रद्धा यादव व वरिष्ठ अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे।
No comments:
Write comments