उदासीन खंड शिक्षा अधिकारियों ने आज तक अपने विकास खंड से एक भी विद्यालय गोद नहीं लिया। निर्धारित समय सीमा 30 जून बीत गया, लेकिन विभाग को एक भी खंड शिक्षा अधिकारी की सूची नहीं मिली है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण हो जाने से गोद लिए जाने वाले विद्यालयों की सूची तैयार नहीं हो पाई है। जल्द ही सूची तैयार कर शासन को भेजने के साथ उसे आनलाइन भी कर दिया जाएगा। शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए शासन ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को एक प्राथमिक और एक जूनियर हाईस्कूल को गोद लेने का फरमान जारी किया है। ताकि, कम से कम एक ब्लाक के दो विद्यालयों की पढ़ाई तो बेहतर हो सके। छात्रों को समुचित सुविधाएं मिल सके। उन्हें आदर्श या माडल स्कूल बनाया जा सके, लेकिन शासन की इस मंशा पर खंड शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता भारी पड़ रही है। कहीं कोई संज्ञान लेने वाला नही है।
No comments:
Write comments