महराजगंज : लक्ष्मीपुर ब्लॉक के हरैया रघुवीर गांव में बेसिक शिक्षा विभाग ने 18 साल पहले प्राथमिक स्कूल का निर्माण कराया, पर वहाँ पहुंचने के लिए महकमा आज तक सड़क नहीं बनवा पाया। छात्र-छात्राएं और शिक्षक पगडंडी के सहारे ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होकर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं विद्यालय के तीन कक्ष भी जर्जर हो गए हैं । प्रधानाध्यापक प्रकाश नाथ त्रिपाठी ने अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए बीआरसी के माध्यम से पत्राचार किया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इधर जिले में घुघली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरखा प्यास स्थित प्राथमिक विद्यालय के रास्ते पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है। इससे बच्चों को विद्यालय आने-जाने में दिक्कत होती है।
खबर साभार : 'हिन्दुस्तान' महराजगंज संस्करण
No comments:
Write comments